के.एल. राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in Hindi

के.एल. राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in Hindi

खेलोगे कूदोगे तो बनोगे बेकार- पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे होशियार .यह कहावत हमने बचपन से लेकर अब तक बड़े लोगों से बहुत सुनी है. लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इसका कहावत से पूरी तरह वाकिफ होते हैं .और वह पढ़ाई लिखाई में भी होशियार होते हैं. लेकिन वह अपना कैरियर खेलकूद में बनाना चाहते हैं .अगर वह चाहे तो अपनी पढ़ाई की स्किल का उपयोग कर एक अच्छा डॉक्टर और एक अच्छा इंजीनियर बन सकते हैं. लेकिन वह अपने अंदर छुपी स्पोर्ट्स के टैलेंट को दुनिया दिखाना चाहते हैं .उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल. तो आज के इस ब्लॉग में हम राहुल के जिंदगी से जुड़े कुछ वाक्य के बारे में बात करने वाले है

केएल राहुल की बायोग्राफी (Biography of kl rahul)

Full Name कन्नानूर लोकेश राहुल
Nick name लोकेश राहुल, KL Rahul
Date of birth 18 अप्रैल 1992
Birth Place बेंगलुरू,कर्नाटक,भारत
Father Name के.एन. लोकेश
Mother Name राजेश्वरी
School
NITK English Medium School, Surathkal
श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर
Education ग्रेजुएट
Sister भावना
Kl Rahul Cast लिगायत
Religion हिन्दू
Kl Rahul Age 30 वर्ष
Hobby संगीत सुनना, टैटू बनाना, टेनिस खेलना
Coach सोमशेखर शिरागुप्पी, सैमुएल जयराज, जी.के. अनिल कुमार, देवदास नायक
Role विकेट-कीपर, बल्लेबाज
Batting दाएं हाथ के बल्लेबाज
marital status अविवाहित
Professionals क्रिकेटर
Home town बेंगलुरू, कर्नाटक, भारत
Nationality भारतीय

केएल राहुल का जन्म (Birth of KL Rahul)

केएल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है जिन्हें हम प्यार से लोकेश राहुल एक केएल राहुल के नाम से भी जानते हैं केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल उन्नीस सौ 92 में हुआ था उनका जन्म कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर में हुआ था. बात करके और राहुल के धर्म की तो केएल राहुल हिंदू धर्म से हैं व उनके परिवार की स्थिति काफी अच्छी है जिसके कारण केएल राहुल को स्पोर्ट्स खेलने में काफी सपोर्ट मिला |

केएल राहुल का परिवार (KL Rahul's family)

बात करें केएल राहुल के परिवार की तरह राहुल का परिवार एक छोटा कुशल परिवार है बात करके राहुल के पिताजी की तो राहुल के पिता जी का नाम केएन लोकेश है जो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में एक प्रोफेसर है. वही बात करें उनके माता जी की उनकी माता जी का नाम राजेश्वरी है राजेश्वरी बेंगलुरु यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री प्रोफेसर के रूप में कार्य करती है बात करे लोकेश राहुल के पिताजी भी क्रिकेट में काफी इंटरेस्ट लिया करते थे .वह बहुत बार अपनी कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ मैच खेला करते थे. जिसके कारण वे लोकेश राहुल को भी क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए कहा करते थे. लोकेश राहुल के पिता को इस स्पोर्ट्स से काफी लगाव था | केएल राहुल के पिता जी सुनील गावस्कर के बड़े फैन थे .जिसके कारण वह अपने बेटे का नाम सुनील गावस्कर के बेटे के जैसा रखना चाहते थे. लेकिन गलती से उन्होंने रोहन की जगह राहुल नाम रख दिया लेकिन बाद में उनके पिताजी ने उनका नाम नहीं बदला. और उनका नाम केएल राहुल पड़ गया जिन्हें आज हम जानते हैं.

लोकेश राहुल की शिक्षा (Education of Lokesh Rahul)

लोकेश राहुल उन क्रिकेटरों में से है. जो क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी इंटेलिजेंट थे. केएल राहुल की रूचि क्रिकेट में तो थी ही लेकिन पढ़ाई में भी उनकी रूचि काफी थी .जिसके कारण उनके पिताजी ने कभी भी उन्हें क्रिकेट खेलने से मना नहीं किया और उनका क्रिकेट खेलने के लिए काफी सपोर्ट किया बात करें. केएल राहुल ने अपनी शिक्षा एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल सूरतकल से प्राप्त की है .वही बात करें उन्होंने अपना कॉलेज श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरु से किया है .उन्होंने अपने कॉलेज से बीकॉम किया है

केएल राहुल का शुरुआती करियर (KL Rahul's early career)

केएल राहुल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में करती थी उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में काफी संघर्षों का सामना किया है और वह स्कूल लाइफ से ही अपनी क्रिकेट की बारीकी क्यों को समझने लगे थे तथा अपनी गलतियों में सुधार करने लगे थे. उनके पिताजी भी उन्हें क्रिकेट में काफी सपोर्ट किया करते थे केएल राहुल क्रिकेट में काफी बार असफल भी हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी उनके पिताजी उन्हें लगातार सपोर्ट करते रहे क्योंकि उनके पिताजी के एल राहुल की बैटिंग की स्किल को समझते थे.

केएल राहुल ने अपनी क्रिकेट की शिक्षा दक्षिण कन्नड़ क्रिकेट एसोसिएशन के नेहरू मैदान में कोच सैमुअल जयनारायण के मार्गदर्शन में शुरू की

KL Rahul पूर्व खिलाड़ी सोम्सेखर शिरगुप्पी और जीके अनिल कुमार से शिक्षा लेने का मौका प्राप्त हुआ, जिनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।

के एल राहुल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन (KL Rahul's performance in domestic cricket)

केएल राहुल ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत रणजी ट्रॉफी से की थी उन्होंने अपना रणजी मैच कर्नाटक की टीम के साथ खेला था उन्होंने अपना पहला मैच कर्नाटक की टीम की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ खेला था जहां पर केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा था केएल राहुल की इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें 2010 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की भारत का कप्तान बना दिया गया उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 पारियों में 142 रन ही बना सके हालांकि उनका प्रदर्शन इतना काश नहीं रहा जिसके कारण उन्हें अगले रणजी ट्रॉफी के कर्नाटक की टीम से बाहर रहना पड़ा

लेकिन केएल राहुल ने हार नहीं मानी इसके बाद केएल राहुल ने 2012-13 में रणजी ट्रॉफी में वापसी की इसके बाद 2013-14में उन्होंने एक ही टूर्नामेंट में 1033 रन बनाए और वह और इसी के चलते सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए. राहुल के इस प्रदर्शन के चलते कर्नाटक की टीम इस साल रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी थी केएल राहुल का इसके बाद दिलीप ट्रॉफी में भी काफी शानदार प्रदर्शन रहा .

केएल राहुल के आईपीएल करियर की शुरुआत (KL Rahul's IPL career begins)

केएल राहुल का आईपीएल का शुरुआती करियर शानदार नहीं रहा लेकिन केएल राहुल का अब तक आईपीएल करियर शानदार रहा है केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत

2013 में की थी जहां पर केयर राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2013 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया था

2014 -2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में केएल राहुल को एक करोड रुपए की कीमत में टीम में शामिल किया था लेकिन इस साल के और राहुल का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा

2016 में केएल राहुल फिर से बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बन गए.इस साल केयर राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा और आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची और पूरे टूर्नामेंट में केएल राहुल ने 397 रन बनाए|

2017 में केएल राहुल कंधे की चोट के कारण पूरे आईपीएल से ही बाहर हो गए थे

लेकिन 2018 में केएल राहुल की किस्मत चमक गई और 2018 के आईपीएल सेक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उन्हें ₹110000000 की बड़ी कीमत में खरीद लिया इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से केएल राहुल खेलते हुए सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया उन्होंने 14 गेंद में ही 50 रन बना लिए

केएल राहुल का अंतरराष्ट्रीय कैरियर (International career of KL Rahul)

केएल राहुल का टेस्ट डेब्यू

केएल राहुल के लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनका सपना साकार होने वाला था अब उनका चयन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में होने वाला था राहुल ने 26 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. लेकिन वह अपने पहले ही मैच में 3 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरे मैच में केवल 1 रन ही बना सके. लेकिन तीसरे मैच में में ओपनिंग करते हुए शतक लगाया था |

केएल राहुल का एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू

केएल राहुल ने एकदिवसीय क्रिकेट में डेविड जिंबाब्वे के खिलाफ किया था उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत 11 जून 2016 को की थी और अपने डेब्यू मैच में ही केएल राहुल ने शतक बनाया था और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे

क्या राहुल का T20 क्रिकेट में डेब्यू

केएल राहुल ने अपना T20 डेब्यू जिंबाब्वे के खिलाफ एक ही दौरे पर किया था कि राहुल ने अपना T20 डेब्यू18 जून 2016 को किया था

केएल राहुल के क्रिकेट रिकॉर्ड (KL Rahul's cricket records)

केएल राहुल Batting Statistics

  Test ODI T20I IPL
Mat 40 38 48 88
Inn 68 37 45 79
Runs 2321 1509 1557 2978
Avg 35.17 48.68 39.92 46.53
SR 54.13 89.29 142.19 135.86
HS 199 112 110 132
NO 2 6 6 15
100s 6 5 2 2
50s 12 9 12 25
4s 276 114 138 261
6s 16 36 63 120

केएल राहुल की सालाना कमाई (KL Rahul's annual earnings)

Net worth in 2021

Rs. 62 Crore INR

Net worth in 2020

Rs. 50 Crore INR

Net worth in 2019

Rs. 42 Crore INR

Net worth in 2018

Rs. 35 Crore INR

Annual Income

Rs. 05 Crore INR

Luxury Cars

Rs. 1.5-2 Crore INR

IPL Fees

Rs. 11 Crore INR

Brand endorsement fee

Rs. 1 Crore INR

KL Rahul Cars Collection

Brand Car Name & Model Price
BMW BMW 5 Series 70 Lakh+
Range Rover Range Rover Velar 1 Crore+
Mercedes Mercedes Benz C43 1 Crore +

केएल  राहुल गर्लफ्रेंड (KL Rahul girlfriend)

केएल राहुल इन दिनों सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं अथिया शेट्टी कई बार केएल राहुल के साथ देखी गई है जबकि केएल राहुल सोशल मीडिया पर भी अथिया शेट्टी की फोटो शेयर करते रहते हैं| पहले खबर यह भी थी कि केरला ओल्ड निधि अग्रवाल को डेट कर रहे हैं लेकिन नीति अग्रवाल ने इन खबरों को अफवाह बताया था और कहा था कि वे दोनों केवल अच्छे फ्रेंड हैं

Question 1 :केएल राहुल कहां तक पढ़े हुए हैं?

Answers : उन्होंने अपने कॉलेज से बीकॉम किया है.

Question 2 :केएल राहुल क्रिकेट के अलावा क्या-क्या करना पसंद करते हैं?

Answers : संगीत सुनना, टैटू बनाना, टेनिस खेलना.

Question 3 :केएल राहुल के कोच कौन कौन है?

Answers : सोमशेखर शिरागुप्पी, सैमुएल जयराज, जी.के. अनिल कुमार, देवदास नायक.

Question 4 :केएल राहुल का होमटाउन क्या है ?

Answers : बेंगलुरू, कर्नाटक, भारत .

Question 5 :क्या राहुल कौन सी जाति के हैं?

Answers : हिन्दू.

Question 6 :केएल राहुल के पिता जी ने केएल राहुल का नाम किसके नाम पर रखा था?

Answers : केएल राहुल के पिता जी सुनील गावस्कर के बड़े फैन थे .जिसके कारण वह अपने बेटे का नाम सुनील गावस्कर के बेटे के जैसा रखना चाहते थे. लेकिन गलती से उन्होंने रोहन की जगह राहुल नाम रख दिया लेकिन बाद में उनके पिताजी ने उनका नाम नहीं बदला. और उनका नाम केएल राहुल पड़ गया जिन्हें आज हम जानते हैं..

Question 7 :केएल राहुल गैरोली क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हैं ?

Answers : कर्नाटक .

Question 8 :केएल राहुल ने अपना पहला आईपीएल सीजन किस टीम की तरफ से खेला था ?

Answers : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलु .

Question 9 :केएल राहुल ने अपना पहला टेस्ट कब खेला था ?

Answers : 26 दिसंबर 2014 .

Question 10 :केएल राहुल 1 साल में कितना कमा लेते हैं?

Answers : Rs. 62 Crore INR.

Question 11 :राहुल के पास कौन-कौन से कार हैं ?

Answers : KL Rahul Cars CollectionBrand Car Name & Model PriceBMW BMW 5 Series 70 Lakh+Range Rover Range Rover Velar 1 Crore+Mercedes Mercedes Benz C43 1 Crore +.

Question 12 :केएल राहुल की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

Answers : अथिया शेट्टी.