KKR vs RR Pitch Report in Hindi | Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Today Pitch Report | Today ipl match pitch report in hindi

KKR vs RR Pitch Report in Hindi | Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Today Pitch Report | Today ipl match pitch report in hindi

 आई पी एल 2022 का सीजन बड़े ही मजेदार तरीके से निकल रहा है आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपने आधे आधे मुकाबले खेल लिए हैं खुशी में तो इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है कि वे क्वालीफाई भी कर चुकी हैं जबकि कुछ टीम में क्वालीफाई करने के लिए कुछ मैच और जीतने की तलाश कर रही है वहीं कुछ ही में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर हो चुकी हूं| आज के इस ब्लॉग में हम आपको आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट वेदर रिपोर्ट मैच प्रीव्यू मैच प्रिडिक्शन प्लेइंग इलेवन और भी अन्य चीजों के बारे में बताने वाले है|

                                           Dream11 Team

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Match Details

 आज आईपीएल का 47 वा मुकाबला खेला जाने वाला है | यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच में खेला जाने वाला है आज का मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है दोनों टीम में आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा था और हमें काफी बिग स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था| इस मुकाबले में भी हमें जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद है यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा यह मुकाबला आप हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं|

Match Details:

  • Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders
  • Venue: wankhede stadium
  • Date &Time: April 1 rd at 7:30 PM IST and local time
  • Live Streaming: Star Sports Network and Disney+Hotstar

KKR vs RR match preview | Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Match Preview 

 कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच में पिछला मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था दोनों टीमें आखरी और तक लड़ती हुई नजर आई थी लेकिन अंत में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह मुकाबला 7 रन से अपने नाम कर लिया था| पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 5 विकेट के नुकसान पर बनाएं | जवाब में कोलकाता की टीम ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए यह सपोर्ट 210 के पार पहुंचाया लेकिन लास्ट और में सभी खिलाड़ी आउट होने की वजह से कोलकाता यह मुकाबला 7 रन से हार गई|

 राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है उन्होंने अब तक खेले अपने 9 मुकाबलों में शिक्षा मुकाबले में जीत दर्ज की है | राजस्थान की टीम को यहां से क्वालीफाई करने के लिए मात्र दो या तीन मुकाबले जीतने होंगे वही कोलकाता की टीम को अब लगातार यहां से मैच जीतने होंगे कोलकाता की टीम ने अपने 9 मुकाबलों में 3 ही जीत प्राप्त की है|

Kolkata Knight Riders Today match preview

 कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम क्या कर बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन इस साल निराशाजनक रहा है कोलकाता की टीम अपने पिछले 5 मुकाबले लगातार हार कर आ रही है कोलकाता की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस साल की शुरुआत अच्छी तरीके से की थी , लेकिन लगातार मुकाबले हारने के बाद कोलकाता की टीम आईपीएल की सीजन से बाहर होने की कगार पर है| कोलकाता की टीम को यहां से क्वालीफाई करना है तो उसे लगातार मुकाबले जीतने होंगे जो काफी मुश्किल रहने वाला है|

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 रन से हार का सामना किया था|

कोलकाता की अगर बल्लेबाजी की बल्लेबाजी में Aaron Finch, Venkatesh Iyer,Shreyas Iyer (C),Nitish Rana, Andre Russell, लेकिन इन सभी खिलाड़ियों में से Shreyas Iyer के अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है यह कोलकाता के लिए चिंता की विषय है|

वहीं अगर गेंदबाजी में बात करें तो गेंदबाजी में कोलकाता की टीम ने हमें सुनील नारायण पैटकमिंस टीम सऊदी उमेश यादव जैसे गेंदबाज देखने को मिलते हैं जिनमें उमेश यादव का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है|

अगर यह मुकाबला कोलकाता की टीम को जीतना है तो उन्हें अपनी बेहतरीन प्लेइंग इलेवन और बेहतरीन गेम प्लान के साथ उतरना होगा| क्योंकि सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम है जो काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है|

Rajasthan Royals Today match preview

 राजस्थान रॉयल आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक खेले अपने 9 मुकाबलों में से 6 मुकाबले जीते हैं| हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले मुकाबले में मुंबई की टीम से हार का सामना कर रही है| किटी वापसी करने की उम्मीद के साथ उतरेगी| राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन हमें काफी बेहतरीन नजर आ रही है उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी मजबूत है लेकिन राजस्थान के पास कोई भी बढ़िया ऑलराउंडर मौजूद नहीं है|

राजस्थान रॉयल्स कि अगर बल्लेबाजी की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी में हमें जोस बटलर देवदत्त पार्टिकल संजू सैमसन सिमरन हिट मायर जैसे बल्लेबाज देखने को मिलते हैं|

यह सभी प्लेयर अपनी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं| वहीं गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स का अंदाज और भी जबरदस्त है राजस्थान की गेंदबाजी में यूज़वेंद्र चहल रविचंद्रन अश्विन कुलदीप ,प्रसिद्ध कृष्णा जैसे जबरदस्त गेंदबाज देखने को मिलते हैं|

 राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से शिकस्त दी थी इस मुकाबले में भी गए कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर पॉइंट टेबल में 2 अंक हासिल कर क्वालीफाई की तरफ आगे बढ़ेगी|

KKR VS RR Today match PLAYING 11

KKR Playing 11

1. Aaron Finch
2. Venkatesh Iyer
3. Shreyas Iyer (C)
4. Nitish Rana
5. Andre Russell
6. Baba Indrajith (wk)
7. Rinku Singh
8. Sunil Narine

9. Pat Cummins/Tim Southee
10. Harshit Rana

11. Umesh Yadav

RR Playing 11

1. Jos Buttler
2. Devdutt Padikkal
3. Sanju Samson (C & wk)
4. Daryl Mitchell
5. Shimron Hetmyer
6. Riyan Parag

7. Ravichandran Ashwin
8. Trent Boult

9. Kuldeep Sen
10. Yuzvendra Chahal
11. Prasidh Krishna

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Head To Head | KKR vs RR Head To Head

Stats Matches KKR Won RR Won   NR
Overall 25 13 12 0
At Wankhede Stadium, Mumbai 1 0 1 0
In the last 5 matches 5 3 2 0
In IPL 2022 1 1 0 0

Successful Head-to-Head Records in 1st Batting vs 2nd Batting

Innings  KKR Won RR Won
First Batting 4 9
Second Batting 9 3

KKR vs RR Today Match Weather Report

KKR vs RR की टीम के बीच में मुकाबला मुंबई के Wankhede stadium स्टेडियम में खेला जाएगा | Wankhede stadium स्टेडियम का आज का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की कोई भी आशंका नहीं है तापमान लगभग 33 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहेगा|

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Today Match Pitch Report

KKR VS RR की टीम के बीच में आज का मुकाबला Wankhede stadium स्टेडियम में खेला जाने वाला है|

 टुडे आईपीएल मैच वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Today IPL Match Wankhede Stadium Pitch Report)

 वानखेड़े स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर हमें हर बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है| यहां पर नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज को अच्छी बल्लेबाजी करने में मदद मिलती है साथ ही यहां पर अच्छी उछाल भी है|

Wankhede Stadium First Innings Average Score

 वानखेड़े स्टेडियम में अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जगत पहली इनिंग की एवरेज स्कोर की बात करें तो यहां पर पहली पारी का स्कोर लगभग 181 runsके आसपास रहता है यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी फायदा मिलता है| क्योंकि नई विकेट्स पर यहां पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिससे बल्लेबाज को कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है|

IPL match second innings average score

 वानखेड़े स्टेडियम में जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है |पिच धीमी होती जाती है , यानी की पहली पारी का एवरेज स्कोर जरूर 181 रन रहता है, लेकिन दूसरी पारी एवरेज स्कोर लगभग 156 रन के आसपास रहता है|

 वानखेडे स्टेडियम बॉलिंग रिकॉर्ड

 वानखेड़े स्टेडियम की अगर बोलिंग की बात करें तो यहां पर हमें स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिलती हुई नजर आती है लेकिन यहां की पिच पर अच्छा उछाल होने की वजह से यहां पर अधिकतर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है| लेकिन कई बार गेंदबाजों को अधिक उछाल के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है|

Wankhede Stadium Highest Record

  •  वानखेड़े स्टेडियम सबसे ज्यादा विकेट – लसिथ मलिंगा (68)
  •  वानखेड़े स्टेडियम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी – हरभजन सिंह (5/18)

Wankhede Stadium Toss Factor

 वानखेड़े स्टेडियम में Toss जीतना इतना महत्वपूर्ण नहीं होता है लेकिन फिर भी कोई टीम अगर Toss जीती है| तो वह पहले गेंदबाजी पसंद करना पसंद करती है क्योंकि पिछले कुछ मैचों की रिपोर्ट के अनुसार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने अधिक मैच जीते हैं| क्योंकि दूसरी पारी में इसको और को चेंज करना आसान रहता है|

Wankhede Stadium Records: आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड

  • आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन – रोहित शर्मा (1733)
  • सबसे ज्यादा विकेट – लसिथ मलिंगा (68)
  • वानखेड़े पर सर्वाधिक आईपीएल स्कोर – 235/1 (आरसीबी ने बनाए थे मुंबई इंडियंस के खिलाफ)
  • वानखेड़े पर सबसे कम आईपीएल स्कोर – 67 आल आउट (कोलकाता नाईट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ)
  • सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर – 133 (एबी डिविलियर्स ने बनाए)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी – हरभजन सिंह (5/18)

Wankhede Stadium IPL Records

WSM Stats
Innings Both 1st 2nd
Matches 81 81 81
Won (1st inn) 40 40 41
Loss (1st inn) 41 41 40
No Result 0 0 0

Wankhede Stadium Batting Records

Innings Both 1st 2nd
Matches 81 81 81
Runs 26274 13626 12648
Highest Score 235 235 223
Lowest Score 67 67 68
average 324.4 168.2 156.1
Balls Faced 18784 9653 9131
Strike Rate 139.8 141.1 138.5
100-149 Runs 41 17 24
150-199 Runs 102 54 48
200-249 Runs 12 8 4
250-299 Runs 0 0 0
300-349 Runs 0 0 0
350-399 Runs 0 0 0
400+ Runs 0 0 0
4s 2360 1214 1146
6s 1025 531 494
Outtype
lbw 60 18 42
bowled 144 75 69
stumped 27 12 15
catch 680 343 337
run out 78 47 31
Hit Wicket 0 0 0
Wicket Taker
Left Arm 248 116 132
1- Fast 20 2 18
2- Fast-Medium 127 75 52
3- Medium 6 4 2
4- Slow 95 35 60
1- Bowled 40 23 17
2- Catch 181 85 96
3- Stumped 9 2 7
4- Lbw 18 6 12
Right Arm 663 332 331
1- Fast 152 80 72
2- Fast-Medium 293 155 138
3- Medium 58 24 34
4- Slow 160 73 87
1- Bowled 104 52 52
2- Catch 499 258 241
3- Stumped 18 10 8
4- Lbw 42 12 30

Wankhede Stadium Bowling Records

Innings Both 1st 2nd
Matches 81 81 81
Balls 18784 9653 9131
Runs 26274 13626 12648
Average 26.5 27.5 25.6
Strike Rate 19.0 19.5 18.4
Maiden 35 22 13
3-4 Wickets 34 18 16
5-7 Wickets 67 39 28
8-9 Wickets 32 16 16
10 Wickets 18 6 12
Wickets 990 495 495
lbw 60 18 42
bowled 144 75 69
stumped 27 12 15
catch 680 343 337
Batsman Type
Right Handed 693 352 341
1- LBW 44 14 30
2- Bowled 99 50 49
3- Stumped 19 8 11
4- Catch 472 246 226
Left Handed 300 144 156
1- LBW 16 4 12
2- Bowled 45 25 20
3- Stumped 8 4 4
4- Catch 208 97 111

Wankhede Stadium Fielding Records

WSM Fielding Records
Innings Both 1st 2nd
Matches 81 81 81
Catch 680 343 337
Stumping 27 12 15
Direct Throw(RO) 36 21 15
Throw(RO) 42 26 16