Kieron Pollard Retirement,कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, Kieron Pollard Retirement news

Kieron Pollard Retirement : कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

 वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर Kieron Pollard ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है| इस बात की जानकारी कायम पोलार्ड ने बुधवार 20 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की | Kieron Pollard वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से 15 साल तक खेले| जहां पर उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से कई बड़े महत्वपूर्ण मैचों में भूमिका निभाई वेस्टइंडीज की T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रहे साथ ही उन्होंने कई बड़े मैचों में मैं जिताऊ पारियां खेली| वेस्टइंडीज की तरफ से Kieron Pollard ने कई रिकॉर्ड बनाए, जो आने वाले समय में याद किए जाएंगे|

उन्होंने संन्यास का एलान करते हुए कहा,

 "मैं विभिन्न चयनकर्ताओं, टीम प्रबंधन और विशेष रूप से कोच फिल सिमंस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझमें क्षमता देखी और मेरे पूरे करियर में मुझ पर विश्वास किया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया, वह विशेष रूप से शानदार था। मैंने टीम का नेतृत्व कर चुनौती का सामना किया। मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट को विशेष रूप से कप्तान के रूप में मेरे समय के दौरान उनके अटूट समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देता हूं।"

 Kieron Pollard के इंटरनेशनल कैरियर की शुरुआत

Kieron Pollard अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2007 में की थी जहां पर उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला एकदिवसीय मुकाबले के रूप में खेला था| इसके बाद Kieron Pollard को 2008 में T20 खेलने का मौका मिला | Kieron Pollard कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है|

 Kieron Pollard ने अपना लास्ट एकदिवसीय मुकाबला भारत के खिलाफ 6 फरवरी 2022 को खेला था वहीं उन्होंने अपना लास्ट T20 मुकाबला भी भारत के खिलाफ 20 फरवरी 2022 को खेला था|

  • Kieron Pollard ODI debut
  • vs South Africa at National Cricket Stadium, Apr 10, 2007
  • Kieron Pollard Last ODI
  • vs India at Narendra Modi Stadium, Feb 06, 2022
  • Kieron Pollard T20 debut
  • vs Australia at Kensington Oval, Jun 20, 2008
  • Kieron Pollard Last T20
  • vs India at Eden Gardens, Feb 20, 2022
  • Kieron Pollard IPL debut
  • Kieron Pollard vs Delhi Capitals at Arun Jaitley Stadium, Mar 17, 2010
  • Kieron Pollard Last IPL
  • vs Lucknow Super Giants at Brabourne Stadium, Apr 16, 2022

Kieron Pollard बतौर कप्तान

 Kieron Pollard के अगर कप्तानी कैरियर की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से Kieron Pollard ने 24 एकदिवसीय मुकाबलों में कप्तानी की है जहां पर उन्हें 12 एकदिवसीय मुकाबलों में जीत मिली है वहीं 12 मुकाबलों में ही हार मिली है वहीं टी20 की कप्तानी में Kieron Pollard ने 39 मैचों में वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी की है जहां पर उन्हें 13 मुकाबलों में जीत जबकि 21 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है|

 क्या Kieron Pollard अब आईपीएल नहीं खेलेंगे

 Kieron Pollard ने जरूर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है | लेकिन फिलहाल उन्होंने क्रिकेट लीग से संन्यास नहीं लिया है| तो इससे साफ जाहिर है कि किरन पोलार्ड शायद आईपीएल के अलावा दुनिया भर की और क्रिकेट लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं|

 Kieron Pollard का करियर

Kieron Pollard Batting Career Summary

  M Runs HS 100 200 50
ODI 123 2706 119 3 0 13
T20I 101 1569 75 0 0 6
IPL 184 3350 87 0 0 16

Kieron Pollard Bowling Career Summary

  M Wkts Econ Avg
ODI 123 55 5.7 39.29
T20I 101 42 8.33 28.29
IPL 184 66 8.82 32.2

 Kieron Pollard का आईपीएल कैरियर

 Kieron Pollard ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ की थी| 2010 के बाद से अब तक Kieron Pollard का मोबाइल इसकी टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन रहा है जिसके कारण मुंबई इंडियंस की टीम हर साल रिटर्न करती हुई नज़र आती है वर्तमान 2022 में Kieron Pollard मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा ही है|

 कारण पोलार्ड ने अब तक आईपीएल में 180 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 3300 से ज्यादा रन वही 66 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं|