किरोन पोलार्ड का जीवन परिचय | Kieron Pollard Biography Hindi

किरोन पोलार्ड का जीवन परिचय | Kieron Pollard Biography Hindi

यह फर्क नहीं पड़ता कि शुरू किसने किया बल्कि फर्क इस चीज से पड़ता है की उसे सफल किसने बनाया | इस बात से मैं सीधा बताना चाहता हूं कि जिस प्रकार क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड ने की लेकिन उस को सफल बनाने अकेले इंग्लैंड का हाथ नहीं है क्रिकेट को सफल बनाने में सबसे बेहतरीन टीम रही वेस्टइंडीज जिस वक्त क्रिकेट की शुरुआत धीरे-धीरे बढ़ रही थी उस वक्त वेस्टइंडीज की टीम ने आकर क्रिकेट को जमीन से उठाकर आसमान में ले जा पहुंचा लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट का और भी प्रचलन बढ़ गया वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हमेशा से ही आकर्षक ताकतवर धमाकेदार रहे हैं जिनके कारण दुनिया भर में उनकी चर्चा होती रहती है

आज हम उन खिलाड़ियों में से एक वेस्टइंडीज के धमाकेदार ऑलराउंडर के बारे में बात करने वाले जिनका नाम है कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड का जीवन परिचय

Full Name

Kieron Pollard

Age

34years

Gender

Male

Sport Category

Cricket

Date of Birth

 May 12, 1987

Hometown

Tacarigua, Trinidad

Networth

$1 -$5 Million

Batting Style

Right hand bat

Bowling Style

Right arm fast medium

IPL Debut

 

Mar 17, 2010

कीरोन पोलार्ड का जन्म

कीरोन पोलार्ड का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ उनका जन्म 12 मई, 1987 को ट्रिनिडाड के टकारिगुआ में पोलार्ड का जन्म हुआ |

कीरोन पोलार्ड का परिवार

कीरोन पोलार्ड का परिवार गरीब था जिनमें उनके पिताजी ने बचपन में ही उन्हें छोड़कर चले गए उनकी माता जी का नाम कीरोन पोलार्ड का परिवार है हेजल एंड पोलार्ड हेजल-एंन पोलार्ड है इसके अलावा उनकी दो बहने भी है किरण पोलार्ड की माताजी ने कीरोन पोलार्ड और उसकी दो बहनों की गरीबी में परवरिश की उनके पिताजी के चले जाने के बाद उनकी माताजी ने ही उन्हें संभाला है | लेकिन कीरोन पोलार्ड भी अपने परिवार की स्थिति को समझते थे और उसके अनुसार ही अपने जीवन को जी रहे थे किसी बच्चे की तरह कोई भी जिद नहीं करते थे वे बस क्रिकेट खेलना चाहते थे | कीरोन पोलार्ड अपने परिवार की गरीब की स्थिति को देखते हुए कुछ पढ़ाई भी नहीं की है

कीरोन पोलार्ड का प्रारंभिक जीवन

 कीरोन पोलार्ड जिस एरिया (टुनापूना-पिआरको ) में रहते थे उस एरिया के लोग ठीक नहीं थे रे, ड्रग्स ,चोरी ,गुंडागर्दी किया करते थे जिसके कारण कीरोन पोलार्ड के पास दो ऑप्शन थे एक तो गलत रास्ता और एक सही रास्ता लेकिन कीरोन पोलार्ड ने क्रिकेट को अपना कैरियर समझा और क्रिकेट को चुना|

कीरोन पोलार्ड जिस जगह पर रहते थे वहां पर क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेला जाता था लेकिन कीरोन पोलार्ड उन बच्चों में से थे जो क्रिकेट को देखने और खेलना दोनों पसंद करते थे मैं अपने गली के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला करते थे और वहां के सबसे शानदार प्लेयर

कीरोन पोलार्ड के क्रिकेट के प्रति जनों और शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी माताजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया और कीरोन पोलार्ड भी इस फैसले पर खरे उतरे और उन्होंने क्रिकेट प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया उनके शानदार प्रदर्शन और ताकत को देखकर उनके काफी प्रभावित हुए और उन्होंने स्टेट लेवल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया

कीरोन पोलार्ड की स्टेट लेवल पर लगाता है शानदार प्रदूषण के बाद 2006 में उन्हें वेस्टइंडीज की डोमेस्टिक क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने टुनापूना-पिआरको टीम का हिस्सा थे डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद कारण पोलार्ड को 2007 में वेस्टइंडीज की इंटरनेशनल टीम में खेलने का मौका मिला

कीरोन पोलार्ड की क्रिकेट टीम

कीरोन पोलार्ड अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में 30 से ज्यादा टीमों का हिस्सा रह चुके हैं जिनमें उनका शानदार प्रदर्शन रहा है जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण टीम निम्न है -वेस्टइंडीज, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार, मुंबई इंडियंस, समरसेट, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड स्ट्राइकर्स, ढाका ग्लेडियेटर्स, बारबाडोस रॉयल्स, केप कोबरा, सिलहट सुपर स्टार्स, कराची किंग्स, ब्लोम सिटी ब्लेज़र्स, ढाका डायनामाइट्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तान्स, टोरंटो नेशनल्स, सेंट लूसिया किंग्स, केरल नाइट्स, पेशावर जाल्मी, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, वर्ल्ड इलेवन, वेल्श फायर

कीरोन पोलार्डका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट केरियर

कीरोन पोलार्ड  डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला|

कीरोन पोलार्ड एक दिवसीय क्रिकेट करियर

कीरोन पोलार्ड ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत एकदिवसीय मैच के रूप में की थी उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 अप्रैल 2007 को खेला था

कीरोन पोलार्ड ने एकदिवसीय क्रिकेट में बहुत से रिकॉर्ड बनाए हैं उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज की टीम को अपना योगदान दिया है

 वर्तमान में किरन पोलार्ड वेस्टइंडीज की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी है

पोलार्ड का T20 क्रिकेट कैरियर

कीरोन पोलार्ड ने अपनी T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 जून 2008 को की थी पोलार्ड T20 क्रिकेट करियर के एक शानदार प्लेयर रहे हैं उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दुनिया भर की कई क्रिकेट लीगमें हमें खेलते हुए नजर आते हैं और वहां पर वह शानदार प्रदर्शन भी करते हैं

कायरन पोलार्ड का टेस्ट क्रिकेट कैरियर

कीरोन पोलार्ड को अभी तक कोई भी टेस्ट मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है

कीरोन पोलार्ड का आईपीएल कैरियर

कीरोन पोलार्ड ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में की थी जहां पर 2010 की नीलामी में ₹50000000 में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था और 2021 तक कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके कारण पर मुंबई इंडियंस की टीम में बने हुए हैं पहला आईपीएल का मुकाबला 17 मार्च 2010 को खेला था

कीरोन पोलार्ड ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में की थी लेकिन 2011 और 2012 उनके लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन 2013 में कारण पुराने धमाकेदार वापसी की और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2013 में 420 रन बनाए उनके इन शानदार रनों की बदौलत मुंबई इंडियंस पहली बार फाइनल में पहुंचा और पहली बार खिताब नाम करने में कामयाब रहा

कीरोन पोलार्ड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआतऔर सन्यास

कीरोन पोलार्ड का ODI debut

vs South Africa at National Cricket Stadium, Apr 10, 2007

कीरोन पोलार्ड का T20 debut

vs Australia at Kensington Oval, Jun 20, 2008

कीरोन पोलार्ड का IPL debut

vs Delhi Capitals at Arun Jaitley Stadium, Mar 17, 2010

कीरोन पोलार्ड की वाइफ

कीरोन पोलार्ड की वाइफ का नाम जेना अली है उनकी एक बेटी भी है जिनका नाम कैडेन पोलार्ड है

कीरोन पोलार्ड के छह छक्के

 कल बुला 2021 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेल रहे थे उस मैच में वे कप्तान थे मैच एक ऐसी परिस्थिति में था जहां पर कीरोन पोलार्ड से एक अच्छे फिनिश की उम्मीद लगाई जा रही थी कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय को निशाना बनाया और उनकी पहली गेंद से छठी गेंद तक हवा में रखें यानी कि 6 गेंदों में छह छक्के लगाए यह कारनामा करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज बन गए इससे पहले ऑस्ट्रेलिया हर्शल गिब्स और भारतीय युवराज सिंह ने किया है

कीरोन पोलार्ड की नेट वर्थ

Name Kieron Pollard
Net Worth (2021) $14 Million
Net Worth In Indian Rupees 100 Crore INR
Profession Cricketer
Monthly Income And Salary 50 Lakhs +
yearly Income 6 Crore +

कीरोन पोलार्ड आईपीएल प्रदर्शन (2010-2021)

Batting and Fielding Mat No Runs HS Ave BF SR 100 50
Career 178 51 3268 87* 29.98 2,182 149.77 0 16
2021 14 5 245 87* 30.62 165 148.48 0 1
2020 16 7 268 60* 53.60 140 191.42 0 1
2019 16 6 279 83 34.87 178 156.74 0 1
2018 9 1 133 50 19.00 100 133.00 0 1
2017 17 3 385 70 29.61 276 139.49 0 3
2016 13 4 207 51* 25.87 144 143.75 0 1
2015 16 3 419 70 38.09 256 163.67 0 2
2014 15 7 273 78 34.12 203 134.48 0 1
2013 18 8 420 66* 42.00 281 149.46 0 3
2012 14 2 220 64 24.44 159 138.36 0 2
2011 16 3 146 28 14.60 133 109.77 0 0
2010 14 2 273 45* 22.75 147 185.71 0 0
Bowling Mat Balls Runs WKTS BBM Ave Econ SR 4W 5W
Career 178 1,404 2,055 65 4/44 31.61 8.78 21.60 1 0
2021 14 79 95 5 2/8 19.00 7.21 15.80 0 0
2020 16 126 190 4 1/5 47.50 9.04 31.50 0 0
2019 16 0 0 0 0/0 - - - 0 0
2018 9 0 0 0 0/0 - - - 0 0
2017 17 11 30 0 0/0 - 16.36 - 0 0
2016 13 36 81 0 0/0 - 13.50 - 0 0
2015 16 76 120 3 1/6 40.00 9.47 25.33 0 0
2014 15 150 262 2 1/33 131.00 10.48 75.00 0 0
2013 18 186 292 10 2/6 29.20 9.41 18.60 0 0
2012 14 263 350 16 4/44 21.87 7.98 16.43 1 0
2011 16 255 361 10 2/24 36.10 8.49 25.50 0 0
2010 14 222 274 15 3/17 18.26 7.40 14.80 0 0

कीरोन पोलार्ड की उपलब्धियां और पुरस्कार

  1. cwi रीजनल 50 ओवर प्लेयर ऑफ द ईयर - 2007, 2009
  2. ipl सर्वश्रेष्ठ पदार्पण प्रदर्शन - 2010
  3. CWI ODI प्लेयर ऑफ़ द ईयर - 2011
  4. एसीए 2009-10 ट्वेंटी20 प्लेयर ऑफ़ द सीज़न (डेविड वार्नर के साथ साझा) और ट्वेंटी-20 इलेवन ऑफ़ द सीज़न[57]
  5. cpl t20 प्लेयर ऑफ द सीरीज - 2012-13
  6. iplमैन ऑफ़ द फ़ाइनल - २०१३
  7. सीजन का आईपीएल परफेक्ट कैच - 2019
  8. cpl प्लेयर ऑफ द सीरीज - 2020
  9. सीजन का ipl सुपर स्ट्राइकर - 2020
  10. ICC T20I टीम ऑफ़ द डिकेड - 2011-20
  11. विजडन के विश्व में अग्रणी टी20 क्रिकेटर - 2020