जोस बटलर का जीवन परिचय | Jos Butler biography in hindi

जोस बटलर  का जीवन परिचय | Jos Butler biography in hindi

एक क्रिकेटर जितना शांत स्वभाव का होता है वह उतना ही खतरनाक प्लेयर भी हो सकता है ऐसे ही आज हम एक खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं जो दिखने में बिल्कुल शांत कूल स्वभाव का है लेकिन खेलने में वह अपने स्वभाव से बिल्कुल विपरीत है हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के घातक और धमाकेदार विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर के बारे में जोस बटलर इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले विकेटकीपर दाएं हाथ के बल्लेबाज है आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं

जोस बटलर का जीवन परिचय (Jos Buttler Biography)

Full Name Joseph Charles Butler
Nick Name Jos
Date Of Birth 8 September 1990
Age 30 Years
Birth Place Dublin, Ireland
Nationality British
Playing Role Wicket-Keeper Batsman
Batting Style Right–hand bat
Marital Status Married
Religion Christianity
Height 180cm
Weight 65 KG
Hair Color Brown
Eye Colour Light Blue
Jersey Number #63 (England), #6 (IPL, Country Cricket)

जोस बटलर का जन्म (Jos Butler born)

जोस बटलर का पूरा नाम जोसेफ चार्ल्स बटलर है जोस बटलर का जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था |जोस बटलर का जन्म टुनटन, समरसेट, इंग्लैण्ड मैं हुआ था लोगों ने प्यार से जोश कह कर बुलाते हैं

जोश बटलर का परिवार (Josh Butler's family)

जोस बटलर का एक छोटा खुशहाल परिवार है उनके पिताजी का नाम जॉन बटलर है वहीं उनकी माता जी का नाम पेट्रीसिया बटलर है उनकी माताजी एक फिजिकल एजुकेशन टीचर है उनके एक छोटा भाई भी है जिनका नाम जिमी गोसेरो है उनकी बहन का नाम जोआन विकर्स है

Father Name John Butler
Mother Name Patricia Butler
Brother Name Jimmie Gosser
Sister’s Name Joanne Vickers
Spouse Name Louise Butler
Daughter Name Georgia Rose

जोस बटलर क्रिकेट करियर (Jos Buttler Cricket Career)

जोस बटलर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र से कर दी थी 2006 में उन्हें इंग्लैंड की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया था शुरू में जोश बटलर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज की थी लेकिन बाद में विकेटकीपिंग भी करने लगे जब जोश बदले 13 साल के थे तब कमर में चोट की वजह से उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी और वे एक समय पर क्रिकेट छोड़ चुके थे लेकिन इंग्लैंड के उस समय के क्रिकेटर जेमरी केन के कहने पर उन्होंने वापस से क्रिकेट खेलना शुरू किया

जोस बटलर डोमेस्टिक क्रिकेट केरियर (Jos Buttler Domestic Cricket Career)

जोस बटलर के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2006 में इंग्लैंड की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अंडर 13 अंडर 15 और अंडर 17 टीम के स्तर पर खेल चुके हैं 2006 में वे ग्लास्टनबरी की तरफ से भी खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने अपने पहले मैच में ही विकेट कीपिंग करते हुए तीन कैच पकड़े थे जबकि 15 रन भी बनाए थे और दूसरी पारी में ही उन्होंने 71 रन बनाए थे इसके अलावा का प्रदर्शन अंडर-17 में भी काफी शानदार रहा है

जोस बटलर के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2008 में उन्हें इंग्लैंड की तरफ से अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड की टीम कीकप्तानी भी की जहां पर भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए जिनमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए

अप्रैल 2008 में आया, जब उन्होंने 50 ओवर के राष्ट्रीय स्कूलों के खेल में एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ओपनिंग स्टैंड के दौरान नाबाद 227 रन बनाए, जिसमें एलेक्स बैरो के साथ 340 शामिल थे। उन्होंने 2008 सीज़न के दौरान किंग्स की कप्तानी की, और पिछले दो वर्षों से अपने बल्लेबाजी करते हुए, 851 रन बनाए, टीम के किसी भी अन्य सदस्य की तुलना में 250 से अधिक।, जबकि उनका 227* का उच्च स्कोर किया उस 2008 सीज़न के दौरान, बटलर समरसेट सेकेंड इलेवन के लिए भी खेले।


2009 में, बटलर ने इंग्लैंड अंडर -18 के लिए चार मैच खेले, स्कॉटलैंड ए और स्कॉटलैंड डेवलपमेंट इलेवन के खिलाफ दो-दो मैच। उन्होंने इनमें से पहले मैच में नाबाद 103 रन बनाए 2009 में बटलर ने इंग्लैंड के अंडर -19 की शुरुआत की। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में अंडर-19। एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए, उन्होंने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए और इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।

जोस बटलर का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर (Jos Buttler's International Cricket Career)

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद जोस बटलर को 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला इंडिया के खिलाफ खेला था और वह मुकाबला T20 था

जोस बटलर का T20 क्रिकेट कैरियर (Jos Buttler's T20 cricket career)

दोस्त बदले T20 के एक बेहतरीन और धमाकेदार बल्लेबाज माने जाते हैं वह अपनी विकेटकीपर इन के साथ साथ बल्लेबाजी में काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं भी इंग्लैंड के अलावा दुनिया भर की कई T20 लीग में हिस्सा लेते हैं और वहां पर अपना शानदार प्रदर्शन करते हैं बात करें जोस बटलर ने अपने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की शुरूआत भारत के खिलाफ 30 अगस्त 2011 को की थी |

जॉस बटलर का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर (Jos Buttler's ODI cricket career)

दोस्त बदले ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी 2012 को की थी अपने पहले मुकाबले में जोश बटलर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे

जॉस बटलर का Test क्रिकेट कैरियर (Test cricket career of Jos Buttler)

जोस बटलर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत इंडिया के खिलाफ 27 जुलाई 2014 को की थी अपने पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने पहली पारी में 85 रन बनाए थे और अपने पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार विकेट कीपिंग भी की थी और छह कैच पकड़े थे

जॉस बटलर का IPL क्रिकेट कैरियर (Jos Buttler's IPL Cricket Career)

जोस बटलर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 2016 और 2017 में खेल चुके हैं इसके बाद 2018 की नीलामी में राजस्थान रोहित ने खरीद लिया था 2018 से वर्तमान तक हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं जोस बटलर ने अपनी आईपीएल करियर की शुरुआत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ 9 अप्रैल 2016 को मुंबई इंडियंस के साथ की थी और अपने पहले मुकाबले में जोस बटलर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे

  • Jos Buttler Career Information :
  • Test debut :On Jul 27, 2014 vs India at The Rose Bowl
  • ODI debut :On Feb 21, 2012 vs Pakistan at Dubai International Cricket Stadium
  • T20 debut :On Aug 31, 2011 vs India at Emirates Old Trafford
  • IPL debut :On Apr 09, 2016 vs Rising Pune Supergiant at Wankhede Stadium

जोस बटलर इन टीमों की तरफ से खेल चुके हैं (Jos Buttler has played for these teams)

Somerset, England, Khulna Royal Bengals, England Lions, Melbourne Renegades, Lancashire, Mumbai Cricket Association XI, Mumbai Indians, Comilla Victorians, Sydney Thunder, Rajasthan Royals, Team Buttler.

जोस बटलर उपलब्धियां:(Jos Butler Achievements:)

2009 में उन्होंने प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया।
2011 में उन्होंने अपना टी20ई डेब्यू किया।
2012 में उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया।
2014 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया।
2016 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया।
2018 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया।
2019 में उन्होंने विश्व Cu . में भाग लिया

जोस बटलर की वाइफ (Joss Butler's Wife)

जोस ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लुईस बटलर से 21 अक्टूबर 2017 को शादी की |जबकि उनकी एक बेटी भी है उनकी बेटी का नाम जॉर्जिया रोज है जॉर्जिया रोज का जन्म 2019 में हुआ था

जोस बटलर की नेटवर्थ (Jos Butler net worth)

जोस बटलर की नेटवर्थ सालाना 12 मिलीयन डॉलर है यानी कि इंडियन रुपीस में 88 करोड रुपए

Question 1 :जोस बटलरका पूरा नाम क्या है ?

Answers : जोस बटलर का पूरा नाम Joseph Charles Butler है .

Question 2 :जोस बटलर का निक नेम क्या है ?

Answers : जोस बटलर का निक नेम Jos,Butler है .

Question 3 :जोस बटलरका जन्म कब हुआ और एज कितनी है ?

Answers : 8 September 1990 (Age-31).

Question 4 :जोस बटलरका बर्थ प्लेस कहां है ?

Answers : जोस बटलर का बर्थ प्लेस Dublin, Ireland है .

Question 5 :जोस बटलरका जर्सी नंबर कितना है?

Answers : जोस बटलर का जर्सी नंबर #63 (England), #6 (IPL, Country Cricket) है.

Question 6 : जोस बटलर की नेटवर्थ कितनी है?

Answers : जोस बटलर की नेटवर्थ सालाना 12 मिलीयन डॉलर है यानी कि इंडियन रुपीस में 88 करोड रुपए.

Question 7 : जोस बटलर ने T20 में कब और कहां से शुरुआत की?

Answers : जोस बटलर ने T20 में vs Jersey at College Field, May 31, 2019.

Question 8 : जोस बटलर की शादी किससे हुई और कब हुई ?

Answers : जोस ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लुईस बटलर से 21 अक्टूबर 2017 को शादी की .

Question 9 : जोस बटलर आईपीएल किस किस टीम की तरफ से खेल चुके है?

Answers : मुंबई इंडियंस and राजस्थान रॉयल्स.