जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय | jasprit Bumrah Biography in Hindi |

जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय | jasprit Bumrah Biography in Hindi |

 बात करी क्रिकेट में जितना योगदान बल्लेबाज का होता है उतना ही योगदान एक गेंदबाज का भी होता है एक गेंदबाज अपनी गेंदबाजी के दम पर मैच का नतीजा बदल सकता है गेंदबाज की हर गेंद मैच के नतीजे में बदलाव करती रहती है और एक गेंदबाज को एक अच्छा गेंदबाज बनने के लिए क्रिकेट के मैदान में काफी मेहनत करनी पड़ती है जबकि एक फास्ट बॉलर को स्पिन बॉलर से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है एक अच्छा तेज गेंदबाज अपनी गेंद की गति गेंद की लाइन और लेंथ के कारण जाना जाता है लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं जो अपनी गेंद की गति के साथ-साथ अपने शानदार एक्शन के लिए भी जाने जाते हैं उन्हीं गेंदबाजों में से एक है भारतीय फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह तो आज के इस ब्लॉग में जसप्रीत बुमराह के जीवन के कुछ रोचक तथ्य के बारे में बात करने वाले हैं

 जसप्रीत बुमराह की जीवनी (Biography of Jasprit Bumrah)

 

वास्तविक नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह
उप-नाम जस्सी
पेशा क्रिकेटर
शारीरिक संरचना
कद 5.9 फीट
वजन 68 किलो
शारीरिक आकर 38-30-14
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
निजी जीवन
जन्म दिवस 6 दिसम्बर 1993
उम्र(2018 में) 24 साल
जन्म स्थान अहमदाबाद, गुजरात
राष्ट्रीयता भारतीय
गृह नगर अहमदाबाद, गुजरात
वर्त्तमान शहर अहमदाबाद, गुजरात
स्कूल निर्माण हाई स्कूल
कॉलेज ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
डेब्यू वनडे: 23 जनवरी 2016 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया

 

 

टी-20: 26 जनवरी 2016 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट: 5 जनवरी 2018 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका

पुरस्कार  
परिवार  

 

माता : दलजीत कौर

पिता: स्वर्गीय जसबीर सिंह बुमराह

बहन: नहीं

 

भाई: नहीं

पत्नी: नहीं

 

धर्म सिख
जाती सिख
पता ज्ञात नहीं
शौक सफ़र करनाऔर दोस्तों के साथ बहार घूमना
क्रिकेट
जर्सी नंबर 93
घरेलु टीम गुजरात
शैली आक्रामक
खिलाफ खेलना पसंद करते है ऑस्ट्रेलिया
पसंदीदा गेंद योर्कर
रिकॉर्ड टी-20 में एक कैलंडर इयर(2016) में सबसे ज्यादा (28 विकेट)
करियर में टर्निंग पॉइंट आईपीएल 2013
कोच किशोर त्रिवेदी

 

 जसप्रीत बुमराह का जन्म(Jasprit Bumrah birth)

 जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को हुआ था उनका जन्म गुजरात के अहमदाबाद में एक सिख परिवार में हुआ था जसप्रीत बुमराह का परिवार एक मध्यवर्ती परिवार है  यहीं पर जसप्रीत बुमराह का पालन पोषण हुआ और यहीं से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और क्रिकेट में ट्रेनिंग भी यहीं से स्टार्ट की

 जसप्रीत बुमराह का परिवार(Jasprit Bumrah's family)

 बात करें जसप्रीत बुमराह की परिवार की तो जसप्रीत बुमराह का परिवार एक संयुक्त और खुशहाल परिवार है बात कर उनके पिताजी की तो उनके पिताजी का नाम स्वर्गीय जसवीर सिंह है जसप्रीत बुमराह के पिताजी जसवीर सिंह बुमराह एक बिजनेसमैन थे जो एक केमिकल फैक्ट्री के मालिक थे लेकिन जब जसप्रीत बुमराह 7 वर्ष के थे तब उनके पिताजी का देहांत हो गया था वही बात कर जसप्रीत बुमराह की मां की तो जसप्रीत बुमराह की मां का नाम दलजीत कौर था जो अहमदाबाद की निर्माण हाई स्कूल की प्रिंसिपल है जसप्रीत बुमराह के पिताजी के निधन के बाद उनकी मां ने ही जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित किया वह उसकी देखभाल की इसके अलावा जसवीर बुमराह की एक बहन भी है जिनका नाम जूहीका बुमराह है

 जसप्रीत बुमराह की शिक्षा( Education of Jasprit Bumrah)

  जसप्रीत बुमराह ने अपनी स्कूली पढ़ाई अपनी मां की स्कूल निर्माण हाई स्कूल अहमदाबाद से ही पूरी की है लेकिन जसप्रीत बुमराह की मां एक प्रिंसिपल होने के बाद भी उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में सपोर्ट किया है

 जसप्रीत बुमराह का शुरुआती करियर(Jasprit Bumrah's early career)

  जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की शुरुआत एक छोटी उम्र से ही करती थी स्कूल की टाइम से ही काफी मैच खेला करते थे जसमीत बुमराह बचपन में ही क्रिकेट की कॉपी प्रैक्टिस किया करते थे लेकिन उनकी मां उन्हें घर से अधिकतर समय बाहर नहीं रहने देती थी लेकिन वह अपने घर के बड़े हॉल में ही बोलिंग की प्रैक्टिस किया करते थे जसप्रीत बुमराह की मां चाहती थी कि उनका बेटा बारहवीं के बाद विदेश में जाकर पढ़ाई करें लेकिन जिस प्रकार धीरे-धीरे जसप्रीत बुमराह का बोलिंग में रुचि बढ़ने लगी वह भी जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट के लिए सपोर्ट करने लगी

 जसप्रीत बुमराह के कोच किशोर त्रिवेदी थे जो उन्हें क्रिकेट में काफी सपोर्ट किया करते थे बुमराह ने अपनी बोलिंग के चलते बहुत लोगों को प्रभावित किया जिसके चलते उन्हें एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ट्रेनिंग करने का मौका मिला इस फाउंडेशन में बुमराह की बॉलिंग में काफी सुधार देखने को मिला उनकी अच्छी बॉलिंग और फॉर्म को देखते हुए उन्हें पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

 जसप्रीत बुमराह का डोमेस्टिक कैरियर(Jasprit Bumrah's Domestic Career)

 जसप्रीत बुमराह की लगातार अच्छी पोयम और अच्छी मेहनत के कारण 2013 में उन्हें गुजरात की ओर से अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला और अपने पहले ही मैच में जसप्रीत बुमराह ने विदर्भ की टीम के खिलाफ 7 विकेट झटके और अपनी फॉर्म को बरकरार रखा और पूरी टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की इसके बाद सीधे मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया इसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे इस दौरान जसप्रीत बुमराह को दिलीप ट्रॉफी के एक मैच के दौरान घुटने की चोट के कारण 2015 में मैचों से कुछ दूर रहना पड़ता जिसके कारण जसप्रीत बुमराह काफी डिमोटिवेट हुए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह ने जी तोड़ मेहनत के बाद क्रिकेट में फिर से वापसी कर ली थी

  जसप्रीत बुमराह का आई पी एल कैरियर( IPL Career of Jasprit Bumrah)

 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण भारत के कोच रह चुके जॉन राइट्स की नजर जसप्रीत बुमराह पर पड़ी और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी जॉन राइट को पसंद आई तब 19 साल की उम्र में जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल कर लिया गया और अपने पहले ही मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर में 32 रन देकर बेंगलुरु के टॉप बल्लेबाजों को आउट कर दिया जिसमें विराट कोहली मयंक अग्रवाल व करुण नायर जैसे बड़े नाम शामिल थे यहीं से जसप्रीत बुमराह सबकी नजर में आ गए यहां से जसप्रीत बुमराह को सचिन तेंदुलकर का भी काफी सपोर्ट मिला

अच्छे प्रदर्शन के बाद 2014 में भी जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेले यहां पर भी जसप्रीत बुमराह ने 11 मैचों में 5 विकेट हासिल किए लेकिन 2015 में घुटने की इंजरी के कारण वे आईपीएल नहीं खेल सके लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है और वे अब तक मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और मुंबई इंडियंस की फास्ट बोलिंग डिपार्टमेंट की लीड जसप्रीत बुमराह ही करते हैं

 जसप्रीत बुमराह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर(International cricket career of Jasprit Bumrah)

आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण जसप्रीत बुमराह को भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला और उन्हें भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में शामिल कर लिया गया

  जसप्रीत बुमराह ओडीआई डेब्यू(Jasprit Bumrah ODI Debut)

 जसप्रीत बुमराह ने अपना अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला था इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था यह मैच जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को खेला था इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे इस मैच में जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया था तब से लेकर अब तक जसप्रीत बुमराह ओडीआई क्रिकेट टीम में बने हुए हैं वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

  जसप्रीत बुमराह का T20 कैरियर(Jasprit Bumrah's T20 Career)

 बुमराह ने अपनी T20 करियर की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही की थी जबसे घुमा ने अपना पहला T20 मुकाबला 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल के मैदान में खेला था यहां पर जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था और 3 पॉइंट 3 और में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे इस मैच में जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया था इसके बाद से ही जसप्रीत बुमराह T20 क्रिकेट में भारतडेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज बन गई

  जसप्रीत बुमराह का टेस्ट कैरियर(Test career of Jasprit Bumrah)

 जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी 2018 को की थी अपने डेब्यू मैच में ही जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था

 जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग रिकॉर्ड(Bowling record of Jasprit Bumrah)

 

  Test ODI T20I IPL
Mat 24 67 49 100
Inn 46 67 49 100
Balls 5201 3523 1075 2278
Runs 2302 2736 1195 2812
Wkt 101 108 59 117
BBI 27 / 6 27 / 5 11 / 3 14 / 3
BBM 86 / 9 27 / 5 11 / 3 14 / 3
Eco 2.66 4.66 6.67 7.41
Avg 22.79 25.33 20.25 24.03
5W 6 1 0 0
10W 0 0 0 0

 

  जसप्रीत बुमराह की पत्नी(wife of jasprit bumrah)

 जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन के साथ पवित्र शादी के बंधन में बंध गए संजना गणेशन एक टीवी एंकर है जो हमें क्रिकेट इंटरव्यूज के दौरान देखने को मिल सकती है जसमीत बुमराह का नाम पहले अनेक अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया लेकिन जसप्रीत बुमराह ने इन सभी का बहिष्कार करते हुए 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंध गए

 जसप्रीत बुमराह नेट वर्थ( Jasprit Bumrah net worth)

Name Jasprit Bumrah
Net Worth (2021) $5 Million
Net Worth In Indian Rupees Rs. 37 Crore
Profession Indian Cricketer
Monthly Income And Salary 60 Lakhs +
yearly Income 7 Crore +
Last Updated September 2021

 जसप्रीत बुमराह आईपीएल इनकम(Jasprit Bumrah IPL Income)

Year Team IPL Salary
2021 Mumbai Indians ₹ 70,000,000
2020 (Retain) Mumbai Indians ₹ 70,000,000
2019 (Retain) Mumbai Indians ₹ 70,000,000
2018 Mumbai Indians ₹ 70,000,000
2017 Mumbai Indians ₹ 12,000,000

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Question 1 :जसप्रीत बुमराह की वाइफ क्या काम करती है?

Answers : टीवी एंकर.

Question 2 :जसप्रीत बुमराह के कोच कौन है?

Answers : किशोर त्रिवेदी.

Question 3 :जसप्रीत बुमराह कौन सी बॉल ज्यादा फेंकना पसंद करते हैं ?

Answers : योकर .

Question 4 :जसप्रीत बुमराह कहां से हैं ?

Answers : गुजरात, अहमदाबाद .

Question 5 :जब श्री द्वारा कौन से धर्म के हैं?

Answers : सिख.

Question 6 :जसप्रीत बुमराह के पिताजी की मृत्यु किस कारण हुई थी ?

Answers : हेपेटाइटिस .

Question 7 :जसप्रीत बुमराह ने T20 में किसके खिलाफ डेब्यू किया था ?

Answers : ऑस्ट्रेलिया .

Question 8 :जसप्रीत बुमराह की माताजी क्या कार्य करती है ?

Answers : अहमदाबाद की निर्माण हाई स्कूल की प्रिंसिपल है .

Question 9 :जसप्रीत बुमराह आईपीएल में कब से खेलना प्रारंभ किए थे?

Answers : 2013.

Question 10 :जसप्रीत बुमराह की पत्नी का क्या नाम है?

Answers : संजना गणेशन .

Question 11 :जसप्रीत बुमराह की शादी कब हुई थी?

Answers : 15 मार्च 2021.

Question 12 :जसप्रीत बुमराह 1 साल में कितना पैसा कमाते हैं?

Answers : Rs. 37 Crore.

Question 13 :जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2021 में कितना पैसा कमा चुके हैं?

Answers : ₹ 70,000,000.