इशान किशन की जीवनी | Ishan Kishan Biography in Hindi

इशान किशन की जीवनी | Ishan Kishan Biography in Hindi

 भारतीय क्रिकेट में लगातार युवा क्रिकेटर हमें देखने को मिल रहे हैं और वे लगातार शानदार प्रदर्शन भी करते नजर आ रहे हैं जिसके कारण भारतीय टीम लगातार मजबूत होती जा रही है आईपीएल हमें हर साल कोई न कोई युवा खिलाड़ी जरूर देते हैं| ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी कि आज हम बात करने वाले हैं हम बात करने वाले हैं ईशान किशन की

ईशान किशन भारतीय क्रिकेट के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज है जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हैं वही डोमेस्टिक क्रिकेट में झारखंड की टीम की तरफ से खेलते हैं

Ipl 2022 Final Sold Players list

ईशान किशन की बायोग्राफी  (Ishaan Kishan biography)

जन्म दिनांक ( DOB ) 18 जुलाई 1998
जन्म स्थान ( Birth Place ) पटना, बिहार
गृह नगर ( Home town ) पटना, बिहार
वर्तमान निवास ( Current Place ) पटना, बिहार
धर्म ( Religion ) हिन्दू
जाति ( Caste ) ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality ) भारतीय
विद्यालय ( School ) दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना
महाविद्यालय ( college ) कॉमर्स कॉलेज, पटना
शिक्षा ( Education ) स्नातक
राशि ( Zodiac sign ) कर्क राशि
Net worth 8 से 10 करोड़

ईशान किशन का जन्म & परिवार (Ishaan Kishan's Birth & Family)

 इशांत किशन का जन्म बिहार पटना में 18 जुलाई 1998 को हुआ था उनका जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था|  उनके पिताजी का नाम प्रणव पांडे था जो पैसे से एक मिलकर थे वही उनके माता जी का नाम सुचित्रा सिंह दा वही उनके एक भाई भी था जिनका नाम राजकिशन था राजकिशन स्टेट लेवल के क्रिकेटर रह चुके हैं राजकिशन ईशान किशन को क्रिकेट खेलने में काफी सपोर्ट किया करते थे और उन्हें काफी उत्साहित किया करते थे लेकिन उनकी माताजी नहीं चाहती थी कि वह क्रिकेटर बने वह चाहती थी कि शान किशन पढ़ लिख कर एक डॉक्टर बने लेकिन इशान किशन की क्रिकेट की रूचि और टैलेंट को देखते हुए उनके परिवार बाद में उन्हें क्रिकेट के लिए सपोर्ट करने लगा|

 ईशान किशन की शिक्षा (Education of ishan kishan)

ईशान किशन की पढ़ाई की बात करें तो ईशान किशन पढ़ाई में बिल्कुल जीरो थे वह अपने बड़े भाई की तरह क्रिकेट खेलना चाहते थे ईशान किशन के कमजोर होने के कारण उन्हें स्कूल से भी निकाला जा चुका है जिसके कारण उनको अपनी मां से काफी डांट पड़ती थी लेकिन इंसान की 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे लेकिन उनकी माताजी नहीं चाहती थी कि वह एक क्रिकेटर बने उनकी माताजी उन्हें एक डॉक्टर बनाना चाहती थी लेकिन ईशान किशन को क्रिकेट के प्रति जुनून को देखते हुए उनके पिताजी और उनके बड़े भाई ने उन्हें क्रिकेट खेलने में काफी सपोर्ट किया वह 13 साल की उम्र में झारखंड क्रिकेट कोचिंग के लिए चले गए
वही बात करें इशान किशन ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से प्राप्त की है वहीं उन्होंने कॉलेज कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना से किया है

 ईशान किशन का शुरुआती कैरियर  (Ishaan Kishan's early career)

 इशांत किशन के बड़े भाई राजकिशन क्रिकेट खेला करते थे उन्हीं को देखते हुए इशान किशन ने क्रिकेट खेलना शुरू किया जब इशांत किशन 2 साल के थे तो उनके पिताजी कहा करते हैं कि वे बैट और बॉल के साथ सो जाया करते थे ईशान किशन का पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं था और जब यह 7 साल के थे तब उन्होंने अपना पहला मैच स्कूल टीम के साथ टूर्नामेंट में खेला था जब ईशान किशन 13 साल के थे वह क्रिकेट की कोचिंग के लिए झारखंड चले गए थे वहां पर वे क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करते थे उस समय उनके कोच संतोष कुमार थे संतोष कुमार ने ईशान किशन को क्रिकेट में काफी मदद की

ईशान किशन जब झारखंड में रहते थे तब उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था मैं जिस कोचिंग में रहते थे उन्हें एक कमरा दिया गया था जिसमें उनके साथ चार सीनियर रहते थे ईशान किशन जब 13 साल के थे जिसके कारण उन्हें खाना बनाना नहीं आता था जिसके कारण उन्हें कई बार भूखा भी सोना पड़ता था

 ईशान किशन में क्रिकेट खेलने की प्रतिभा थी इसके बारे में उनके कोच कहा करते थे कि जब वे 13 साल के थे तब उनमें एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट की प्रतिभा नजर आती थी

 ईशान किशन का डोमेस्टिक क्रिकेट केरियर (Ishan Kishan's Domestic Cricket Career)

ईशान किशन पटना बिहार से थी लेकिन फिर भी उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट झारखंड की टीम की तरफ से खेलना पड़ा क्योंकि उस वक्त जब वे 12 साल के थे तब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर बीसीसीआई द्वारा कुछ कारणों के चलते प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके कारण उनके कोच संतोष कुमार ने उन्हें सलाह दी कि तुम जाकर दूसरे स्टेट से खेलो जिसके कारण इशान किशन 13 साल की उम्र में झारखंड की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए आ गए यहां पर उनकी लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण 2014 में उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिल गया तब उनकी उम्र मात्र 14 साल ही थी
वर्ष 2014 में झारखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने पहले ही मैच में 79 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस साल इन्होंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया

 साल 20176 में उन्हें रणजी मैच में सबसे अधिक 273 रनों की पारी खेली और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया इस ट्रॉफी में एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। और इसी के साथ-साथ झारखंड की ओर से खेलते हुए एक खिलाड़ी के द्वारा एक पारी में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है।273 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें इन के 14 छक्के भी शामिल थे

 उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें वर्ष 2016 अंडर-19 विश्व कप टीम में कप्तान के रूप में चयन किया गया और अपनी टीम की कप्तानी संभालते हुए

 हालांकि इस वर्ल्ड कप में ईशान किशन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन उनकी शानदार कप्तानी के कारण में अंडर-19 के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचे लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा

 वर्ष 2018 में देवधर ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने शानदार 49 बालों पर 124 रनों की आकर्षक पारी खेली।

वर्ल्ड कप के बाद इंडिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में खेलने का मौका मिला

 ईशान किशन का आईपीएल केरियर  (Ishan Kishan's IPL Career)

 साल 2016 में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल 2017 में खेलने का मौका मिला 2017 में आईपीएल ऑक्शन में गुजरात लायंस की टीम ने उन्हें 2000000 रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया हालांकि इस सीजन में ईशान किशन ने कहां से प्रदर्शन नहीं किया

लेकिन 2018 में उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 5.2 करोड रुपए में इसके बाद 2018 में ईशान किशन में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया आईपीएल 2018 में इशान किशन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली जिसमें कुलदीप यादव के खिलाफ उन्होंने एक और में 4 छक्के लगाए थे इसके अलावा उन्होंने 17 गेंदों में 50 रन भी बनाया था

इसके बाद आई पी एल 2019 में उन्हें शुरुआती कुछ मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला

 आईपीएल 2020 में इशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया

ईशान किशन आईपीएल का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 अप्रैल 2016 को खेला था अपने पहले मैच में शांति से मात्र 11 रन ही बना पाए थे

 ईशान किशन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर (International cricket career of Ishan Kishan)

 इशान किशन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरूआत 2021 में श्रीलंका के खिलाफ की थी अब तक 2021 तक odi और टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं

   Most Expensive Players of IPL Auction 2022

 

 ईशान किशन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू  (Ishaan Kishan's debut in international cricket)

किशन का ओ डी आई क्रिकेट में डेब्यू

vs Sri Lanka at R.Premadasa Stadium, Jul 18, 2021

किशन का T20 क्रिकेट में डेब्यू

vs Sri Lanka at R.Premadasa Stadium, Jul 27, 2021

 ईशान किशन की गर्लफ्रेंड  (Ishan kishan girlfriend)

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडीय है अदिति हुंडीय जो की एक पोपुलर फ़ेस है फ़ैशन और ग्लैमर दुनीया की। 15 जनवरी 1997 जयपुर, राजस्थान में जन्मी आदिति वाणिज्य शास्त्र से ग्रेजुएट है। आदिति और ईशान लगभग 3 साल से एक दूसरे को चाहते है

ईशान किशन जेल क्यों गए थे (Why did Ishan Kishan go to jail?)

2016 ईशान किशन जेल जाना पड़ा.लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते ईशान किशन की गाड़ी से एक ऑटो चालक घायल हो गया. इसके बाद ईशान किशन को गिरफ़्तार किया गया था.

Ishan Kishan Net Worth

Name Ishan Kishan
Net Worth (2021) $4 Million
Net Worth In Indian Rupees 29 Crore INR
Profession Cricketer
Monthly Income And Salary 50 Lakhs +
yearly Income 7 Crore +

Ishan Kishan IPL 2022 Team & Price

ईशान किशन हमें लंबे समय से मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार आईपीएल 2022 में ईशान किशन को रिटेन नहीं किया गया लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में ईशान किशन पर भरोसा जताया और एक बड़ी प्राइस में ईशान किशन को अपनी टीम में लाने का पूरा दमखम दिखाया इस बार भी ईशान किशन में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे | इस बार ईशान किशन मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा

Question 1 :Which player is most expensive in IPL 2022?

Answers : Ishan Kishan became the most expensive player among the marquee list selling for Rs 15.25 crore.

Question 2 :ईशान किशन की गर्लफ्रेंड कौन है?

Answers : ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडीय है अदिति हुंडीय जो की एक पोपुलर फ़ेस है फ़ैशन और ग्लैमर दुनीया की। 15 जनवरी 1997 जयपुर, राजस्थान में जन्मी आदिति वाणिज्य शास्त्र से ग्रेजुएट है। आदिति और ईशान लगभग 3 साल से एक दूसरे को चाहते है.

Question 3 :ईशान किशन की नेटवर्थ कितनी है?

Answers : ईशान किशन की नेटवर्थ 29 Crore INR है.

Question 4 :इशान किशन डोमेस्टिक क्रिकेट की टीम की तरफ से खेलते हैं?

Answers : इशान किशन 13 साल की उम्र में झारखंड की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए आ गए.

Question 5 :ईशान किशन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कब किया?

Answers : इशान किशन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरूआत 2021 में श्रीलंका के खिलाफ की थी अब तक 2021 तक odi और टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं.

Question 6 :ईशान किशन को जेल क्यों जाना पड़ा?

Answers : 2016 ईशान किशन जेल जाना पड़ा.लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते ईशान किशन की गाड़ी से एक ऑटो चालक घायल हो गया. इसके बाद ईशान किशन को गिरफ़्तार किया गया था..

Question 7 :ईशान किशन के पिता जी का क्या नाम है?

Answers : ईशान किशन के पिता जी का नाम प्रणव पांडे है.

Question 8 :ईशान किशन कहां के रहने वाले हैं?

Answers : ईशान किशन बिहार पटना के रहने वाले हैं.

Question 9 :ईशान किशन कहां तक पढ़े हुए हैं?

Answers : ईशान किशन स्नातक तक पढ़े हुए हैं.

Question 10 : क्या इशान किशन बीड़ी पीते हैं?

Answers : इशान किशन बीड़ी नहीं पीते हैं.