IPL 2023: GT Vs MI Qualifier 2 Pitch Report In Hindi | गुजरात टाइटन्स Vs मुंबई इंडियंस क्वालिफायर 2 पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2023 में 73वा मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस(GT Vs MI) के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा |
गुजरात वर्सेस मुंबई का यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा |
मैच भारतीय समय अनुसार ठीक 7:30 बजे से स्टार्ट होगा मैच का टॉस ठीक 7:00 बजे होगा |
मुंबई अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम को 81 रनों से हराया था |
गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मैच हार कर आ रही है |
मुंबई और गुजरात दोनों ही टीमों के लिए आखरी मौका होगा आई पी एल 2023 का फाइनल खेलने का |मुंबई अब तक हुए 16 सीजन में 5 बार खिताब जीत चुकी है वहीं गुजरात टाइटंस पिछली बार ही आईपीएल के साथ जुड़ी थी और पहली बार में ही खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई थी |
मुंबई इंडियंस टीम प्रदर्शन IPL 2023
मुंबई इंडियंस का शुरुआती प्रदर्शित निराशाजनक रहा कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आखिरी मैच में टॉस टाइम में रवि शास्त्री से बात करते हुए बताया कि हमने इस सीजन कई उतार-चढ़ाव करके और आखिर में क्वालीफाई कर ही लिया |
MI टीम की शानदार मैनेजमेंट और ओपनिंग साझेदारी या शानदार होने की वजह से टीम को एक मजबूत स्थिति प्रदान की है वही इनफॉर्म बल्लेबाज इशान किशन कप्तान रोहित शर्मा एंब्रॉयडरी कैमरुन ग्रीन शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव चार बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है | गेंदबाज़ी में भी चार चांद लगाने वाले भारत के पूर्व गेंदबाज पीयूष चावला शानदार गेंदबाजी कर रहे आलोक मेघवाल कभी शानदार प्रदर्शन रहा है |
गुजरात टाइटंस टीम प्रदर्शन IPL 2023
गुजरात टाइटंस टीम के प्रदर्शन की बात करें तो सबसे बढ़िया प्रदर्शन बल्लेबाजी में shubman gill, गेंदबाजी में राशिद खान मोहम्मद शमी का रहा है | ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे कप्तान हार्दिक पांड्या का भी प्रदर्शन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अद्भुत रहा है |
गुजरात टाइटंस के टीम की इस साल प्रदर्शन बात करें तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही प्रदर्शन शानदार रहा है । वही बल्लेबाजी में बात करें तो शुभमन गिल, डेविड मिलर, कप्तान हार्दिक पांड्या जबरदस्त जबरदस्त रहा है ।
वहीं गेंदबाजी में राशिद खान ,मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं । और राशिद खान के गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी रन आते दिख रहे हैं ।
गुजरात टाइटन्स Vs मुंबई इंडियंस क्वालिफायर 2
Serice | IPL 2023 |
Match | GT Vs MI Qualifier 2 |
Venue | Narendra Modi Stadium, Ahmedabad |
Time | 07:30 AM |
GT Vs MI Head To Head(गुजरात टाइटन्स Vs मुंबई इंडियंस हेड टू हेड)
MI | 3 | GT |
---|---|---|
2 | Won | 1 |
1 | Lost | 2 |
218 | Highest Score | 207 |
152 | Lowest Score | 172 |
- आईपीएल इतिहास में MI vs GT अभी तक 3 बार आमने-सामने हुई है|
- जहां पर MI की टीम ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है | और वही बात करें GT की टीम की तो GT की टीम ने 1 मैचों में सफलता हासिल की है |
- वही बात करें हाईएस्ट स्कोर की, MI की टीम का हाईएस्ट स्कोर 218 रन रहा है| जबकि GT टीम का हाईएस्ट स्कोर 207 रन के रहा है |
- Mumbai Indians और Gujarat Titans की टीम के बीच लोएस्ट स्कोर की बात करें तो लोएस्ट स्कोर में MI टीम का लोएस्ट स्कोर 152 रन रहा है जबकि GT की टीम का 172 रन रहा है |
- पहले बल्लेबाजी करते हुए MI टीम ने 2 मैच में जीत दर्ज की है | जबकि GT टीम ने 1 मैच में जीत दर्ज की है |
- MI टीम को GT टीम के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को 2 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है| जबकि GT टीम को MI टीम के विरुद्ध 1 मैचों में हार का सामना करना पड़ा |
- वही बात करें पहले बल्लेबाजी करते हुए हाईएस्ट स्कोर की, MI की टीम का हाईएस्ट स्कोर 218 रन रहा है| जबकि GT टीम का हाईएस्ट स्कोर 207 रन के रहा है |
- पहले बल्लेबाजी करते हुए Mumbai Indians और Gujarat Titans की टीम के बीच लोएस्ट स्कोर की बात करें तो लोएस्ट स्कोर में MI टीम का लोएस्ट स्कोर 177 रन रहा है जबकि GT की टीम का 207 रन रहा है |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad pitch report in hindi)
गौरतलब है कि आईपीएल के 15 सीजन में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटल की टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने पहली बार में ही चैंपियन बनाया। और यह स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटल का टीम होम ग्राउंड भी है तो होम ग्राउंड वाली टीम को सपोर्ट मिलने के सांसद ज्यादा रहते हैं। यानी कि घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी की बनी हुई है। काली मिट्टी थोड़ी हार्ड होती है जबकि लाल मिट्टी थोड़ी नरम होती है। अब यह मैच के ऊपर डिपेंड करेगा कि मैच कौन से बीच पर होगा यहां पर कुल 11 पिच है, जिनमें से 5 काली मिट्टी की और 6 लाल मिट्टी की बनी हुई है।
काली मिट्टी की पिच पर यदि मैच होता है तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार काली मिट्टी थोड़ी हार्ड होती है, तो तेज गेंदबाज को बाउंस का सपोर्ट मिलेगा और बल्लेबाज को रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। और वही बात करी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की यह दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है तो यहां पर बाउंड्री भी बाउंड्री लेंथ भी थोड़ी बड़ी है तो बल्लेबाज सिंगल,डबल रन में ही बना पाएंगे।
हालांकि मैच लाल मिट्टी पिच पर होता है तो इसको स्पिनर गेंदबाज अच्छा खासा फायदा मिल सकता है।
जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच किसको सपोर्ट करेगी बल्लेबाजी गेंदबाजी ?
यहां पर अब तक खेले गए 16 आईपीएल मुकाबलों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है ।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 5 काली मिट्टी से बनी पिचें है। और छह लाल मिट्टी से बनी हुई पिचें हैं। अगर हम दोनों पिचों की तुलना करे तो काली मिट्टी की पिचें लाल मिट्टी की पिचों की तुलना में विकेट से बेहतर उछाल देती हैं। क्योकि काली मिट्टी की पिचें जल्द ही सूख जाती हैं जिससे की मुकाबले में स्पिनरों या धीमे गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी आसान है। इस ग्राउंड की आउटफील्ड बहुत ही अधिक तेज है जिसका मतलब है कि अगर बल्लेबाज अच्छे टाइमिंग से शॉट खेलेंगे तो इस विकेट पर जमकर रन बनाए जा सकते हैं। इस विकेट पर मैच के शुरआती ओवर्स में तेज़ गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम मौसम का हाल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौसम रिपोर्ट की बात करें तो यहां तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रहने वाला है। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा तापमान भी बढ़ता जाएगा । नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौसम रिपोर्ट के अनुसार बारिश की कोई संभावना नहीं है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड
Matches Played | 25 |
Matches Won Batting First | 12 (48.00%) |
Matches Won Batting Second | 13 (52.00%) |
Matches Won Winning Toss | 12 (48.00%) |
Matches Won Losing Toss | 13 (52.00%) |
Highest Individual Innings | 106* |
Best Bowling | 5/30 |
Highest Team Innings | 227/2 (Gujarat Titans) |
Lowest Team Innings | 102 (Rajasthan Royals) |
Highest Run Chase Achieved | 182/5 (Gujarat Titans) |
Average Runs per Wicket | 26.94 |
Average Runs per Over | 8.29 |
Average Score Batting First | 168.32 |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम मौसम रिपोर्ट (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Weather Report)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौसम रिपोर्ट की बात करें तो यहां तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रहने वाला है। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा तापमान भी बढ़ता जाएगा । नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौसम रिपोर्ट के अनुसार बारिश की कोई संभावना नहीं है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैच टॉस फैक्टर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम टॉस फैक्टरअगर बात करें यहां पर तो उसकी तो पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना एक उचित फैसला साबित हो सकता है । क्योंकि पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही ज्यादा मैच जीते हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का फाइनल गिनीज बुक रिकॉर्ड
TATA IPL 2022 का फाइनल ऐतिहासिक रहा क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक एक साथ बैठकर किसी T20 मैच में देखने का रिकॉर्ड बनाया और यह गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया । ऐसे बात करें इस स्टेडियम की दर्शक बैठने की क्षमता की तो यहां पर 132000 लोग एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं।