आईपीएल 2023 का फाइनल GT vs CSK का रिजर्व डे मौजूद है या नहीं ?
आईपीएल 2000 22 मई 1 दिन रिजर्व डे रखा गया था | यदि मैच किसी कारणवश नहीं हो पाता तो अगले बीच में से करवाया जाएगा परंतु इस बार अंतर्राष्ट्रीय मैचों की बिजी शेड्यूल के चलते आई पी एल 2023 के सीजन में कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है |
हालांकि मैच का टाइमिंग को 120 मिनट बढ़ाया गया है यदि बारिश के कारण मैच देरी से शुरू होता है तो Match overs में कटौती की जा सकती है |
मैच शुरू हो जाने की स्थिति में
यदि दोनों टीमों का मैच शुरू हो जाता है और बीच में बारिश होती है तो मैच का निर्णय डीएलएस मेथड के थ्रू होगा |
मैच में एक भी overs का खेल ना होने की स्थिति में
दोनों टीमें मैच ही नहीं खेलती है तो आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता माना जाएगा इस टाइम टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर है |
गुजरात टाइटंस की टीम को पिछली बार आईपीएल के साथ जोड़ा गया था और पहली बार में ही खिताब जीत लिया था |
इस बार भी वह फाइनल तक पहुंच चुकी है और आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम टीम जो कि 10 बार फाइनल मैच खेल चुकी है और 4 बार विजेता रही है चेन्नई सुपर किंग से होगा
धोनी की कप्तानी में टीम कमजोर होते हुए भी फाइनल तक पहुंचाना कैप्टन कूल का एक शानदार कप्तानी होने के साथ-साथ टीम का मैनेजमेंट और किस खिलाड़ी को कहां पर काम में लेना है यह दर्शाता है एक अच्छे कप्तान के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ियों का अच्छे से मैनेजमेंट करना
वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या कोच आशीष नेहरा की गाइडेंस में टीम को सभी खिलाड़ियों का जोशीले होश हवास के साथ-साथ मिल रहा है | एक तरफ शुभ्मन गिल के बल्ले से चार पारियों में तीन शतकीय पारियां |
वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ उनके प्लेयर मोहित शर्मा की भी टीम को बखूबी साथ मिल रहा है |