इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल(IPL) | Indian Premier League

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल(IPL) | Indian Premier League

 आईपीएल क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग है इसलिए के कारण ही आज इंडिया क्रिकेट इतना आगे आ पाया है आईपीएल में खेलने की हर खिलाड़ी की तमन्ना रहती है  इस कारण इस लीग में दुनिया का हर खिलाड़ी खेलने के लिए उत्साहित रहता है आईपीएल में दुनिया भर के सभी खिलाड़ी भाग लेते हैं तथा सभी खिलाड़ी इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है|

 आईपीएल की शुरुआत (IPL starts)

 आईपीएल की शुरुआत भारत के लिए ही नहीं जितने भी देश क्रिकेट खेलते हैं उनके लिए एक नई पीढ़ी थी और सभी देश इसे देखने के लिए उत्साहित भी थे लेकिन बीसीसीआई पर इसका काफी दबाव था क्योंकि यह उनके लिए एक बड़ा इन्वेस्ट था अगर यह फेल हो जाता तो इंडिया क्रिकेट को काफी बड़ा नुकसान हो सकता था लेकिन ऐसा हुआ नहीं आईपीएल की शुरुआत T20 वर्ल्ड कप 2007 के बाद की गई 2007 T20 वर्ल्ड कप इंडिया ने जीता और इंडिया के क्रिकेट फैंस ने इसमें रुचि भी दिखाई क्योंकि एक यह एक नया फॉर्मेट था और छोटा था इन सभी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल की शुरुआत की आईपीएल की शुरुआत 2008 में की गई जांच का पहला सीजन खेला गया और अब तक आईपीएल सफलतापूर्वक चल रहा है

 आईपीएल की टीम (IPL team)

 आईपीएल में अब तक हर सीजन में 8 टीम खेलती हुई नजर आई है यह टीम उस वक्त कोई भी खरीद सकता था जिसके पास पैसे थे इसमें प्रत्येक टीम को खिलाड़ी खरीदने के लिए एक निर्धारित बजट दिया जाता है लेकिन अब आईपीएल की सफलता को देखते हुए BCCIप्लान कर रही है कि आईपीएल में 2 टीमें जोड़ी जाए और उम्मीद है कि आई पी एल 2021 या 22 में यह 10 टीमें जोड़ दी जाएंगी यानी कि आईपीएल में 10 टीमें जल्द होने वाली है आईपीएल में अब तक आठ टीमें रही है लेकिन इन 8 टीमों के नाम बदलते रहे हैं कई बार नई भी जोड़ी गई है

Team Home Ground City
Mumbai Indians Wankhede Stadium, Mumbai Mumbai, Maharashtra
Chennai Super Kings M.A. Chidambaram Stadium, Chennai Chennai, Tamil Nadu
Delhi Capitals Arun Jaitley Stadium Delhi, NCR
Punjab Kings IS Bindra Stadium Mohali, Punjab
Kolkata Knight Riders Eden Gardens Kolkata, West Bengal
Rajasthan Royals Sawai Mansingh Stadium Jaipur, Rajasthan
Royal Challengers Bangalore M. Chinnaswamy Stadium Bengaluru, Karnataka
Sunrisers Hyderabad Rajiv Gandhi International Cricket Stadium Hyderabad, Telangana

यह टीमें भी भाग ले चुकी है

 पुणे वॉरियर्स, गुजरात लायंस, डेक्कन चार्जर्स,

 आईपीएल टीम मालिक (ipl team owner)

मुंबई इंडियंस के मालिक – मुकेश अंबानी (रिलायंस)

चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक - एन श्रीनिवासन (इंडिया सीमेंट्स)

सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक - कलानिधि मारन (सन टीवी नेटवर्क)

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक - शाहरुख खान और जूही चावला (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक - यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड

राजस्थान रॉयल्स के मालिक - मनोज बडाले (ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट)

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक- पार्थ जिंदल (JSW)

पंजाब किंग्स ओनर (किंग्स इलेवन पंजाब) - प्रीति जिंटा

 एक आईपीएल टीम का बजट (budget of an ipl team)

 एक आईपीएल की टीम का बजट निर्धारित होता है चाहे वह कोई भी हो एक टीम का निर्धारित बजट वर्तमान में 80 करोड रुपए है इस 80 करोड रुपए में टीम आईपीएल ऑक्शन के दौरान 25 खिलाड़ी तक खरीद सकती है अगर यह बजट कम पड़ जाता है तो टीम खिलाड़ी नहीं खरीद पाएगी और अगर इस बजट में से बच जाता है तो वह टीम को वापस दे दिया जाता है

 आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction)

 आईपीएल का ऑप्शन हर साल होता है यानी कि प्रत्येक सीजन में आईपीएल का ऑप्शन खेला जाता है जिनमें प्रत्येक टीम अपने पसंद अनुसार खिलाड़ी खरीद सकती है

आईपीएल ऑक्शन 2 प्रकार का होता है 

मेघा ऑप्शन

मिनी ऑक्शन

मेघा ऑप्शन (Megha Option)

मेघा ऑप्शन इस प्रकार के ऑप्शन में आईपीएल ऑक्शन से पहले हर टीम को तीन खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ता है यह तीन खिलाड़ी प्रत्येक टीम अपने अनुसार रख सकती है यह तीन खिलाड़ी टीम के लिए काफी यूज़फुल होते हैं

मिनी ऑक्शन (Mini Option)

 आईपीएल का छोटा ऑप्शन होता है इसमें कोई भी टीम अपने मनपसंद दी अनुसार कितने भी खिलाड़ी रख सकती है वह कितने भी खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है और आईपीएल ऑक्शन में 25 खिलाड़ी तक कर ही सकती है

 आईपीएल ऑक्शन रूल्स (IPL Auction Rules)

-आईपीएल ऑक्शन हर साल होता है चाहे वह मिनी ऑक्शन हो मेघा ऑक्शन हो
-सभी टीम को ₹800000000 का बजट दिया जाता है

- आईपीएल ऑक्शन के दौरान जो टीम जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा प्राइस लगाती है वह खिलाड़ी उस टीम का हो जाता है

 प्रत्येक टीम मिनिमम 18 खिलाड़ी जबकि अधिकतम 25 खिलाड़ी तक खरीद सकती है

 प्रत्येक टीम अपनी टीम में 8 विदेशी खिलाड़ियों को ही खरीद सकता है

 आईपीएल ऑक्शन के दौरान सभी टीम को बोली लगाने का अधिकार होता है

 आईपीएल ऑक्शन के दौरान जिस टीम के पास बजट खत्म हो जाता है वह खिलाड़ी नहीं कर सकता है

 एक टीम ने एक विकेट कीपर 5 बल्लेबाज पांच गेंदबाज होना अनिवार्य है

 आईपीएल ऑक्शन के दौरान कोई भी गलती करने पर टीम को बैन कर दिया जा सकता है

 आईपीएल टीम के कोच (IPL team coach)

 प्रत्येक आईपीएल टीम के पास बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग और मैनेजमेंट कोच  होता है यह कोच टीम अपने अनुसार रख सकती है

 आईपीएल की शुरुआत टाइम (IPL start time)

 आईपीएल की शुरुआत हर सीजन में मार्च-अप्रैल में होती है जबकि इसमें प्रत्येक टीम 14_14 मुकाबले खेलती है यानी की टोटल 56 मुकाबले खेले जाते हैं पर जो टीम फाइनल में जीती है वह इस साल की चैंपियन होती है

 आईपीएल ऑल सीजन विनर लिस्ट(2008-2020) (IPL All Season Winner List (2008-2020))

साल चैंपियन टीम रनर अप मैन ऑफ द टूर्नामेंट
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स शेन वॉटसन
2009 डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एडम गिलक्रिस्ट
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रिस गेल
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स सुनील नारेन
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स शेन वॉटसन
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब ग्लेन मैक्सवेल
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स आंद्रे रसेल
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स बेन स्टोक्स
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद सुनील नारेन
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स आंद्रे रसेल
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स जोफ्रा आर्चर

 

 आईपीएल ऑल सीजन मैन ऑफ द सीरीज लिस्ट  (IPL All Season Man of the Series List)

 आईपीएल का सीजन खत्म हो जाने के बाद जो खिलाड़ी सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है उसे मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया जाता है वह खिलाड़ी गेंदबाज बल्लेबाज या विकेटकीपर कोई भी हो सकता है यह वोट किस खिलाड़ी को दिया जाता है जो अपनी टीम की तरफ से और पूरे आईपीएल टीम में सबसे अधिक अच्छा प्रदर्शन करता है

Year Winner Team
2021 TBA TBA
2020 Jofra Archers Rajasthan Royals
2019 Andre Russell Kolkata Knight Riders
2018 Sunil Narine Kolkata Knight Riders
2017 Ben Stokes Rising Pune Supergiant
2016 Virat Kohli Royal Challengers Bangalore
2015 Andre Russell Kolkata Knight Riders
2014 Glenn Maxwell Punjab Kings
2013 Shane Watson Rajasthan Royals
2012 Sunil Narine Kolkata Knight Riders
2011 Chris Gayle Royal Challengers Bangalore
2010 Sachin Tendulkar Mumbai Indians
2009 Adam Gilchrist Deccan Chargers
2008 Shane Watson Rajasthan Royals

  आईपीएल ऑल सीजन पर्पल कैप होल्डर (IPL All Season Purple Cap Holder)

 आईपीएल में पर्पल कैप उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेता है

सीजन विजेता खिलाड़ी टीम  मैच विकेट
2008 सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स 11 22
2009 आरपी सिंह डेक्कन चार्जर्स 16 23
2010 प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर्स 16 21
2011 लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 16 28
2012 मोर्ने मार्कल दिल्ली कैपिटल्स 16 25
2013 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 18 32
2014 मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स 16 23
2015 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 17 26
2016 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 17 23
2017 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 14 26
2018 एंड्रू टाई किंग्स इलेवन पंजाब 14 24
2019 इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 17 26

आईपीएल ऑल सीजन ऑरेंज कैप होल्डर (IPL All Season Orange Cap Holder)

 आईपीएल में ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को मिलता है जो सबसे ज्यादा रन बनाता है

साल विजेता खिलाड़ी पारी रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइट रेक 50 100
2008 शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब) 11 616 115 68.44 139.68 5 1
2009 मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स) 12 572 89 52 144.81 5 0
2010 सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) 15 618 89 47.53 132.61 5 0
2011 क्रिस गेल (आरसीबी) 12 608 107 67.55 183.13 3 2
2012 क्रिस गेल (आरसीबी) 14 733 128 61.08 160.74 7 1
2013 माइकल हसी (सीएसके) 17 733 95 52.35 129.5 6 0
2014 रॉबिन उथप्पा (केकेआर) 16 660 83 44 137.78 5 0
2015 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 14 562 91 43.23 156.54 7 0
2016 विराट कोहली (आरसीबी) 16 973 113 81.08 152.03 7 4
2017 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 14 641 126 58.27 141.81 4 1
2018 केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) 17 735 84 52.5 142.44 8 0
2019 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 12 692 100* 59.00 156.29 8 1
2020 केएल राहुल (किंग्स XI पंजाब) 14 670 132* 55.83 129.34 5 1
Question 1 :आईपीएल में एक टीम के पास कितना बजट होता है?

Answers :   एक टीम का निर्धारित बजट वर्तमान में 80 करोड रुपए है.

Question 2 :आईपीएल ऑक्शन कितने प्रकार के होते हैं?

Answers : आईपीएल ऑक्शन 2 प्रकार का होता हैमेघा ऑप्शनमिनी ऑक्शन_मेघा ऑप्शन इस प्रकार के ऑप्शन में आईपीएल ऑक्शन से पहले हर टीम को तीन खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ता है यह तीन खिलाड़ी प्रत्येक टीम अपने अनुसार रख सकती है यह तीन खिलाड़ी टीम के लिए काफी यूज़फुल होते हैं.

Question 3 :आईपीएल में मेघा ऑप्शन क्या है?

Answers : आईपीएल का छोटा ऑप्शन होता है इसमें कोई भी टीम अपने मनपसंद दी अनुसार कितने भी खिलाड़ी रख सकती है वह कितने भी खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है और आईपीएल ऑक्शन में 25 खिलाड़ी तक कर ही सकती है.

Question 4 :आईपीएल मिनी ऑप्शन क्या है?

Answers : आईपीएल ऑक्शन हर साल होता है चाहे वह मिनी ऑक्शन हो मेघा ऑक्शन हो-सभी टीम को ₹800000000 का बजट दिया जाता है- आईपीएल ऑक्शन के दौरान जो टीम जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा प्राइस लगाती है वह खिलाड़ी उस टीम का हो जाता है प्रत्येक टीम मिनिमम 18 खिलाड़ी जबकि अधिकतम 25 खिलाड़ी तक खरीद सकती है प्रत्येक टीम अपनी टीम में 8 विदेशी खिलाड़ियों को ही खरीद सकता है आईपीएल ऑक्शन के दौरान सभी टीम को बोली लगाने का अधिकार होता है आईपीएल ऑक्शन के दौरान जिस टीम के पास बजट खत्म हो जाता है वह खिलाड़ी नहीं कर सकता है एक टीम ने एक विकेट कीपर 5 बल्लेबाज पांच गेंदबाज होना अनिवार्य है आईपीएल ऑक्शन के दौरान कोई भी गलती करने पर टीम को बैन कर दिया जा सकता है.

Question 5 :आईपीएल ऑक्शन में क्या क्या रूल होते हैं?

Answers :  आईपीएल में पर्पल कैप उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेता है.

Question 6 :आईपीएल में पर्पल कैप किस खिलाड़ी को मिलती है?

Answers : आईपीएल में ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को मिलता है जो सबसे ज्यादा रन बनाता है.

Question 7 :आईपीएल में ऑरेंज कैप किस खिलाड़ी को मिलती है?

Answers : मुंबई इंडियंस के मालिक – मुकेश अंबानी (रिलायंस)चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक - एन श्रीनिवासन (इंडिया सीमेंट्स)सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक - कलानिधि मारन (सन टीवी नेटवर्क)कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक - शाहरुख खान और जूही चावला (रेड चिलीज एंटरटेनमेंटरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक - यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेडराजस्थान रॉयल्स के मालिक - मनोज बडाले (ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट)दिल्ली कैपिटल्स के मालिक- पार्थ जिंदल (JSW)पंजाब किंग्स ओनर (किंग्स इलेवन पंजाब) - प्रीति जिंटा.

Question 8 :आईपीएल टीम के मालिक कौन कौन है?

Answers : .