IND-W AUS-W Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जानें कैसी होगी पिच और क्रिकेट ग्राउंड| भारतीय टीम की बात करें तो महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है| देखते हैं आज का मैच कौन जीतेगा भारतीय महिला टीम या ऑस्ट्रेलिया महिला टीम |
मुकाबला- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल
दिन और समय- 23 फरवरी ( गुरुवार), शाम- 6:30
जगह- न्यूलैंड्स, केप टाउन
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी ?
साउथ अफ्रीका के केप टाउन शहर में स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड मी पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर पीछे गेंदबाजी के अनुकूल रहती है क्योंकि पिच में तेज उछाल और स्विंग कराने में आसानी रहती है| तेज उछाल वाली पिच होने के कारण यहां पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज को अच्छा खासा सपोर्ट मिलता है जबकि मिडिल आवर में इस स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित होता है |
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड टॉस फैक्टर
पिछले रिकॉर्ड की मानें तो यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ही फैसला उचित होगा क्योंकि यहां पर ज्यादा रन नहीं बनते और यदि पहले गेंदबाजी करते हुए टीम का स्कोर पर सामने वाली टीम को रोक पाती है तो रन चेंज करने में आसानी रहती है तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला |
IND-W AUS-W लाइव स्ट्रीमिंग
गौरतलब है कि, महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 के सभी मैचों की प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जबकि टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
T20 रिकॉर्ड्स के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट ग्राउंड पर एवरेज स्कोर 130 -140 के आसपास का है |
न्यूलैंड्स केप टाउन T20 रिकॉर्ड
- कुल मैच- 29
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 9
- दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच – 18
- पहली पारी का औसत स्कोर- 149
- दूसरी पारी का औसत स्कोर- 141
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ग्राउंड के फुल रिकॉर्ड