ICC WORLD CUP 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में कुल 10 टीमों ने क्वालीफाई किया है।अधिकांश टीमों के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है लेकिन कुछ चुनिंदा टीमों ने लिस्ट जारी नहीं की। आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 15 नवंबर तक भारत में होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है। नियम के अनुसार 28 सितंबर 2023 तक टीमों के 15 सदस्यीय नाम जारी हो सकते हैं और उसके बाद अभ्यास मैच में अगर कोई चोटिल होता है, तो उसका परिवर्तन भी किया जा सकता है।
आईसीसी वर्ल्ड कप में 10 टीमों में से 9 टीमों ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। वहीं, आखिरी टीम बांग्लादेश ने टीम का ऐलान नहीं किया है, जो जल्द देखने को मिल सकता है।
बता दें, यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा। प्रत्येक टीम एक दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेगी। लीग स्टेज मुकाबला समाप्त होने के बाद कुल चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दोनों सेमीफाइनल लगातार देखने को मिलने वाले हैं। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर और दूसरा 16 नवंबर को होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच कब और कहाँ होगा?
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। यह वनडे वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन होने वाला है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी मैदान पर देखने को मिलेगा।
भारत का पहला मैच कब और किसके साथ होगा?
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप का इतिहास रोचक रहा है। भारत ने अभी तक दो बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है, जिसमें 1983 और 2011 रहा है। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा, जो 8 अक्टूबर को खेला जाएगा।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों की लिस्ट पर एक नजर
इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। यहां पर उन सभी के नाम की लिस्ट दी गई है:
- अफगानिस्तान
- ऑस्ट्रेलिया
- बांग्लादेश
- इंग्लैंड
- भारत
- नीदरलैंड
- न्यूजीलैंड
- पाकिस्तानी
- दक्षिण अफ्रीका
- श्रीलंका
आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।