ICC Men's T20 World Cup Winners list (2007-2021) | अब तक के सभी T20 वर्ल्ड कप विनर टीम

ICC Men's T20 World Cup Winners list  (2007-2021) | अब तक के सभी T20 वर्ल्ड कप विनर टीम

जिंदगी में हमें जिस चीज में कम समय मिलता है वह हमारे लिए काफी रोमांचक हो जाती है हम उसके हर पल को देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं क्योंकि उसमें हमारे पास काफी कम समय होता है उसी प्रकार क्रिकेट का एक ऐसा फॉर्मेट भी है जो काफी कम समय में काफी प्रसिद्ध हो गया हम बात करेंगे हैं टी-20 की T20 क्रिकेट की शुरुआत 2005 से हुई यानी कि पहला T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में 17 फरवरी 2005 को खेला गया था लेकिन अब से कुछ साल बाद ही यह फॉर्मेट क्रिकेट के और फॉर्मेट से काफी पॉपुलर हो गया क्योंकि यह एक लंबा फॉर्मेट नहीं था जिसे क्रिकेट प्रेमी काफी पसंद करते थे इसकी पॉपुलर को देखते हुए कई देशों ने प्रीमियम लीग स्टार्ट कर दी 2007 में पहली बार T20 का वर्ल्ड कप भी खेला गया जहां पर हर टीम इसके लिए काफी उत्साहित थी और फैंस भी काफी उत्साहित थी तो आज हम बात करने वाले हैं इसकी 20 वर्ल्ड कप के अब तक के सभी विनर्स के बारे में कि कौन सी टीम कितनी बार टी20 वर्ल्ड कप जीती हुई है तो बात करें अब तक छह बार T20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं T20 वर्ल्ड कप 2 साल में एक बार होता है

ICC T20 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं (2007-2021) की सूची (List of ICC T20 Cricket World Cup Winners (2007-2021):

Winner

Runner up

Year/Host

1. India

Pakistan

2007/South Africa

2. Pakistan

Sri Lanka

2009/England

3. England

Australia

2010/ West Indies

4. West Indies

Sri Lanka

2012/Sri Lanka

5. Sri Lanka

India

2014/Bangladesh

6. West Indies

England

2016/India

7. Postponed due to COVID-19 pandemic

Postponed due to COVID-19 pandemic

2020/Australia

8. TBD

TBD

2021/UAE and Oman

     

 

पहला T20 वर्ल्ड कप 2007 (First T20 World Cup 2007)

 बात करें पहले टी-20 मुकाबले की तो पहला T20 मुकाबला 2007 में खेला गया था इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था यह टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए काफी नया था व सभी टीमें काफी दबाव में थी और उत्साहित भी थी तो पहला T20 मुकाबला पहला T20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका Host कर रहा था यानी कि यह सभी मुकाबले साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे थे यह पहला T20 वर्ल्ड कप भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी थी जहां पर पाकिस्तान पहले से मौजूद थे भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 रन से हराकर पहला T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया और एक इतिहास बना दी

 T20 का दूसरा वर्ल्ड कप 2009 (Second T20 World Cup 2009)

 T20 का पहला वर्ल्ड कप सफल होने के बाद अब दूसरा वर्ल्ड कप 2009 में खेला जाने वाला था इस बार यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जा रहा था इस बार के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की किस्मत चमकी और पाकिस्तान की युसूफ खान की कप्तानी में फाइनल में पहुंचा जहां पर श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया

 T20 का तीसरा वर्ल्ड कप 2010 (Third T20 World Cup 2010)

 T20 का तीसरा वर्ल्ड कप 2010 T20 का तीसरा वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार वेस्टइंडीज कर रहा था यानी कि वेस्टइंडीज में सभी मुकाबले खेले जा रहे थे इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया

 T20 का चौथा वर्ल्ड कप 2012 (FourthT20 World Cup 2012)

 T20 का चौथा वर्ल्ड कप श्रीलंका में खेला गया इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज का शानदार प्रदर्शन रहा फाइनल मुकाबले में श्रीलंका और वेस्टइंडीज पहुंच गए वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रन से हराकर चौथा T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया

 T20 का पांचवा वर्ल्ड कप 2014 (T20 Fifth World Cup 2014)

 T20 का पांचवा वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला गया इस वर्ल्ड कप में भारत फाइनल में पहुंचा लेकिन लेकिन श्रीलंका के शानदार प्रदर्शन की वजह से श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर पांचवा T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया

 T20 का छठवां वर्ल्ड कप 2016 (6th World Cup of T20 2016)

 T20 का छठा वर्ल्ड कप 2016 में भारत में ही खेला गया जहां पर भारत वेस्टइंडीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन रहा लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड फाइनल मुकाबले में पहुंचे और कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों के बीच में फाइनल मुकाबला खेला गया लेकिन यहां पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हराकर दूसरी बार T20 का वर्ल्ड कप अपने नाम कर दिया और टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे सफल टीम बन गई वेस्टइंडीज की टीम

 T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021)

 सातवा T20 टूर्नामेंट 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला था लेकिन कोविड-19 की वजह से यह टूर्नामेंट पोस्ट हो गया अब यह टूर्नामेंट 2021 अक्टूबर में भारत में ही खेला जाने वाला है और इसके लिए भारत ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पाकिस्तान और वेस्टइंडीज फेवरेट टीम रहने वाली है

Question 1 :पहला T20 मुकाबला कब खेला गया पहला?

Answers : पहला T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में 17 फरवरी 2005 को खेला गया था .

Question 2 :T20 मुकाबला किस किस टीम के बीच खेला गया?

Answers : पहला T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में 17 फरवरी 2005 को खेला गया था .

Question 3 :पहला T20 वर्ल्ड कप किस टीम ने जीता?

Answers : भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 रन से हराकर पहला T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया और एक इतिहास बना दी.

Question 4 :दूसरा T20 वर्ल्ड कप किस टीम ने जीता?

Answers : T20 का पहला वर्ल्ड कप सफल होने के बाद अब दूसरा वर्ल्ड कप 2009 में खेला जाने वाला था इस बार यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जा रहा था इस बार के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की किस्मत चमकी और पाकिस्तान की युसूफ खान की कप्तानी में फाइनल में पहुंचा जहां पर श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया.

Question 5 :2010 का T20 वर्ल्ड कप किसने जीता?

Answers : T20 का तीसरा वर्ल्ड कप 2010 T20 का तीसरा वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार वेस्टइंडीज कर रहा था यानी कि वेस्टइंडीज में सभी मुकाबले खेले जा रहे थे इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.

Question 6 :2012 का चौथा T20 वर्ल्ड कप किस टीम ने जीता?

Answers : T20 का चौथा वर्ल्ड कप श्रीलंका में खेला गया इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज का शानदार प्रदर्शन रहा फाइनल मुकाबले में श्रीलंका और वेस्टइंडीज पहुंच गए वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रन से हराकर चौथा T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया.

Question 7 :2014 का पांचवा T20 वर्ल्ड कप किस टीम ने जीता?

Answers : T20 का पांचवा वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला गया इस वर्ल्ड कप में भारत फाइनल में पहुंचा लेकिन लेकिन श्रीलंका के शानदार प्रदर्शन की वजह से श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर पांचवा T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया.

Question 8 :2016 का छठ का T20 वर्ल्ड कप किस टीम ने जीता?

Answers : T20 का छठा वर्ल्ड कप 2016 में भारत में ही खेला गया जहां पर भारत वेस्टइंडीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन रहा लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड फाइनल मुकाबले में पहुंचे और कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों के बीच में फाइनल मुकाबला खेला गया लेकिन यहां पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हराकर दूसरी बार T20 का वर्ल्ड कप अपने नाम कर दिया और टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे सफल टीम बन गई वेस्टइंडीज की टीम.

Question 9 :2021 का T20 वर्ल्ड कप कौन सी टीम जीतने वाली है?

Answers : र इसके लिए भारत ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पाकिस्तान और वेस्टइंडीज फेवरेट टीम रहने वाली है.

Question 10 :2021 का T20 वर्ल्ड कप कहां पर खेले जाने वाला है?

Answers : सातवा T20 टूर्नामेंट 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला था लेकिन कोविड-19 की वजह से यह टूर्नामेंट पोस्ट हो गया अब यह टूर्नामेंट 2021 अक्टूबर में भारत में ही खेला जाने वाला है .