हर्षल पटेल का जीवन परिचय | Harshal Patel Biography In Hindi

हर्षल पटेल का जीवन परिचय | Harshal Patel Biography In Hindi

कहते हैं सफलता 1 दिन में नहीं मिलती लेकिन ठान लो तो एक दिन जरूर मिलता है सफलता मिलने में समय जरूर लगता है लेकिन उसका फल मीठा होता बस इंसान को मेहनत करते रहना चाहिए सफलता जरूर मिल ही जाती है जिस प्रकार भारतीय फास्ट बॉलर  हषर्ल पटेल ने अपने क्रिकेट पर मेहनत की हालांकि उन्हें लंबे समय तक सफलता नहीं मिली लेकिन लगातार मेहनत करने के बाद उन्हें सफलता जरूर मिली आज हम भारतीय टीम के फास्ट बॉलर  हषर्ल पटेल के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले है|

 हषर्ल पटेल का जीवन परिचय

पूरा नाम हर्शल विक्रम पटेल
जन्मतिथि 23 नवम्बर 1990
उम्र 31
जन्मस्थान Sanand gujrat
कॉलेज H.A. college of commerece Ahmedabad gujrat
शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट
नया निवास स्थान न्यू जर्सी, यु.एस.ए
पिता का नाम विक्रम पटेल
माता का नाम दर्शना पटेल
प्रोफेशन Right arm medium bowler
हाइट 5 फीट 9 इंच
वजन 65 किलोग्राम
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता इंडियन , अमेरिकन
नागरिकता इंडियन और USA green card holder
रूचि म्यूजिक
कोच तारक त्रिवेदी 
आँखों का कलर काला
बालो का कलर काला
पसंदीदा खिलाडी सचिन तेंदुलकर
आईपीएल डेब्यू RCB 2012
अंतराष्ट्रीय डेब्यू अभी तक नहीं
घरेलू टीम हरियाणा (कप्तान)
जर्सी नंबर 13

हषर्ल पटेल का जन्म

 आज पटेल का जन्म 23 नवंबर 1990 को साणंद , गुजरात, भारत मैं हुआ था उनका धर्म हिंदू व उनकी जाति पाटीदार है, हषर्ल पटेल के पास अमेरिका की ग्रीन कार्ड है यानी कि उनके पास अमेरिका की नागरिकता है उनका परिवार अमेरिका चला गया था लेकिन हर्षल पटेल क्रिकेट के कारण भारत में ही रुक गए थे|

 हषर्ल पटेल का परिवार

 हषर्ल पटेल का परिवार गुजराती है उनके पिताजी का नाम विक्रम पटेल है वह प्राइम फ्लाइट एविएशन में कार्य करते करते है जबकि उनकी माता जी का नाम दर्शना पटेल है वह डंकिन डोनट्स में काम करते है। उनके भाई का नाम तपन पटेल है जबकि हर्षल पटेल की कोच का नाम तारक त्रिवेदी है अक्षर पटेल का परिवार 2005 में यूएस न्यू जर्सी के लीडेनि में जाकर शिफ्ट हो गया था लेकिन उनके कोच तारक त्रिवेदी के मना करने पर हषर्ल पटेल इंडिया में भी रहकर क्रिकेट की प्रैक्टिस करने लगे और यहीं पर रहेंगे लगे |

 हषर्ल पटेल की शिक्षा

 उन्होंने अपनी शिक्षा और अभ्यास अहमदाबाद की एच.ए कॉलेज ऑफ कॉमर्स से प्राप्त करके ग्रॅज्युएट की पदवी प्राप्त की हुई है।

 हषर्ल पटेल का प्रारंभिक जीवन

 हषर्ल पटेल बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन थे उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 8 साल की उम्र में करती थी उनके पिताजी ने भी उनके टैलेंट को देखते हुए तारक त्रिवेदी के पास कोचिंग के लिए भेज दिया था लेकिन 15 साल की उम्र तक उन्हें कोई भी सक्सेस हासिल ना होते हुए देख उनके पिताजी उनके परिवार एवं हर्षल पटेल को लेकर यूएस चले गए थे लेकिन हर्षल पटेल का मन केवल क्रिकेटर बनने में ही था अपने क्रिकेट की कोचिंग करने के लिए वापस अमेरिका से भारत आ गई कोई यहां से उन्होंने वापस अपने क्रिकेट प्रैक्टिस शुरू की उन्होंने कोच तारक त्रिवेदी से क्रिकेट  के काफी गुण सीखें|

 हषर्ल पटेल का डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए करियर

 हषर्ल पटेल  के शानदार प्रदर्शन के बाद में डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने 2008 में अग्रेशिव क्रिकेट क्लब से जुड़ गए जहां पर उन्होंने इस क्रिकेट लीग ने भाग लिया और यहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया इसके बाद  हषर्ल पटेल  को गुजरात की अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने 2008 और 2009 के सीजन में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 23 विकेट हासिल किए|

 इसके बाद 15 फरवरी 2009 को हषर्ल पटेल ने गुजरात की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ  खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपने पहले मैच में 7 ओवर में 48 रन दिए लेकिन उन्हें कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई|

इसके बाद 2010 में  हषर्ल पटेल  को आईसीसी अंडर-19 टीम में जगह मिली हालांकि उन्हें यहां पर खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन  हषर्ल पटेल  ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत लगातार जारी रखें|

उसके बाद 20 अक्टूबर 2011 को हषर्ल पटेल कोसिद्धि मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने पंजाब के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में देवी पिया जहां पर उन्होंने 3 ओवर में 24 रन दिए लेकिन कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई|

 हषर्ल पटेल आईपीएल करियर

हषर्ल पटेल डोमेस्टिक क्रिकेट में हरियाणा की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे उनको शानदार उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए 2010  में आईपीएल में खेलने का मौका मिला जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 8 लाख रुपए में खरीदा|

इसके बाद 2011 में 2012 में भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे | लेकिन यहां पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला इसके बाद 2000 12 के आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम ने ₹200000 में खरीदा और जहां पर उन्हें खेलने का मौका भी मिला 2012 में 12 मैच खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने 12 मैच में 9 विकेट हासिल किए|

इसके बाद हषर्ल पटेल को 2014 में तीन मुकाबले खेलने का मौका मिला|

हषर्ल पटेल  को 2015 में 15 मुकाबले खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने 17 विकेट हासिल किए|

इसके बाद हषर्ल पटेल  2017 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में रहे लेकिन 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 2000000 रुपए में  खरीद लिया| लेकिन दिल्ली कैपिटल्स में आने के बाद भी हषर्ल पटेल को खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला|

लेकिन साल 2021 में एक बार उन्हें सिर्फ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में खरीद लिया गया जहां पर उनका शानदार प्रदर्शन रहा इस बार हषर्ल पटेल  मानो कुछ अलग करने की ठान कर ही आईपीएल में आए थे। आई पी एल 2021 के सीजन के पहले ही मैच में आरसीबी की ओर से खेलकर हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने इस सीजन 15 मैच खेले जहां पर उन्होंने 32 विकेट हासिल किए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आईपीएल के पहले भारतीय बन गए उन्होंने इसी के साथ ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड की बराबरी कर ली |

 2021 आईपीएल के पहले मैच में ही हषर्ल पटेल  ने हैट्रिक ली जिसमें उन्होंने कायरन पोलार्ड हार्दिक पांड्या राहुल चहर जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इस मैच में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए|

 हषर्ल पटेल के इस पूरे आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2021 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया|

हषर्ल पटेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

 आई पी एल 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ  हषर्ल पटेल को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी20 मुकाबले के रूप में खेला|

 हषर्ल पटेल का T20 क्रिकेट कैरियर

हर्षित पटेल का पहला t20 का मुकाबला 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और अपने पहले मुकाबले में ही उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ही मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला|

 हषर्ल पटेल की गर्लफ्रेंड

 अभी किस की कोई जानकारी नहीं है

 हर्षल पटेल की इनकम 

 हर्षल पटेल की अनुमानित इनकम ₹400000000 है इसके अलावा उनकी सालाना इनकम लगभग ₹5000000 है