GT Vs CSK Aaj ka match kaun jitega । गुजरात Vs चेन्नई में आज का मैच कौन जीतेगा

GT Vs CSK Aaj ka match kaun jitega । गुजरात Vs चेन्नई में आज का मैच कौन जीतेगा

GT Vs CSK final Aaj ka match kaun jitega । गुजरात टाइटन्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स  फाइनल मैच में आज का मैच कौन जीतेगा

 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा ।

चेन्नई वर्सेस गुजरात (CSK vs GT Final) के बीच यह मैच भारतीय समय अनुसार ठीक शाम 7:30 बजे से स्टार्ट होगा मैच स्टिक 7:00 बजे होगा 


चेन्नई वर्सेस गुजरात (CSK vs GT Final) के बीच क्वालीफायर का पहला मैच खेला गया था । जहां पर गुजरा टाइटंस ने हार गया था और चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया था । बाद में गुजरात टाइटंस ने वापसी करी और आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटस पहले नंबर पर होने की वजह से फाइनल में पहुंचने का एक मौका और मिला और वहां पर गुजरा टाइटंस की टीम ने बाजी मारी और मुंबई इंडियंस टीम को हराया ।

आईपीएल 15 सीजन की विजेता रही गुजरात टाइटंस की टीम का सामना अब 4 बार विजेता और आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग से होगा एक तरफ देखा जाए तो यह गुरु और चेले की लड़ाई वाला मैच होगा ।

एक तरफ धोनी और दूसरी तरफ कप्तान हार्दिक पांड्या मैं मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

गुजरात और चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास में 4 बार आमने-सामने हो चुकी है । जहां पर गुजरा टाइटंस की टीम में तीन मैचों में विजेता रही है । चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मात्र एक मैच में ही जीत मिली है ।
 

गुजरात टाइटंस टीम प्रदर्शन IPL 2023


गुजरात टाइटंस टीम के प्रदर्शन की बात करें तो सबसे बढ़िया प्रदर्शन बल्लेबाजी में shubman gill, गेंदबाजी में राशिद खान मोहम्मद शमी का रहा है । ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे कप्तान हार्दिक पांड्या का भी प्रदर्शन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अद्भुत रहा है ।

गुजरात टाइटंस के टीम की इस साल प्रदर्शन बात करें तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही प्रदर्शन शानदार रहा है । वही बल्लेबाजी में बात करें तो शुभमन गिल, डेविड मिलर, कप्तान हार्दिक पांड्या जबरदस्त जबरदस्त रहा है ।

वहीं गेंदबाजी में राशिद खान ,मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं । और राशिद खान के गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी रन आते दिख रहे हैं ।

 

भविष्यवाणी विजेता GT Vs CSK IPL 2023 Final –गुजरात टाइटन(GT 50%) Vs चेन्नई सुपर किंग(CSK 50%)

गुजरा टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स में दोनों ही टीमें जीतने की प्रोबेबिलिटी 50 50% है |

क्योंकि दोनों ही टीमों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है दोनों ही टीमों में बल्लेबाज और गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत IPL 2023 के टॉप 2 टीमों में शामिल हो सकी है |

एक तरफ जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम का मैनेजमेंट बहुत ही शानदार रहा है |

दूसरी तरफ हार्दिक पांडे की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही काफी शानदार रहा है |

 गुजरात टाइटन्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 फाइनल

Serice IPL 2023
Match GT Vs CSK Final
Venue Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Time 07:30 AM

CSK Vs GT Head To Head(चेन्नई सुपर किंग्स Vs गुजरात टाइटन्स हेड टू हेड)

CSK 4 GT
1 Won 3
3 Lost 1
  1. आईपीएल इतिहास में CSK vs GT अभी तक 4 बार आमने-सामने हुई है।
  2. जहां पर CSK की टीम ने 1 मैचों में जीत दर्ज की है । और वही बात करें GT की टीम की तो GT की टीम ने 3 मैचों में सफलता हासिल की है ।
  3. वही बात करें हाईएस्ट स्कोर की, CSK की टीम का हाईएस्ट स्कोर 178 रन रहा है। जबकि GT टीम का हाईएस्ट स्कोर 182 रन के रहा है ।
  4. Chennai Super Kings और Gujarat Titans की टीम के बीच लोएस्ट स्कोर की बात करें तो लोएस्ट स्कोर में CSK टीम का लोएस्ट स्कोर 133 रन रहा है जबकि GT की टीम का 137 रन रहा है ।

 गुजरात टाइटंस(GT 50%)

डिफेंडिंग चैंपियन रही गुजरात टाइटंस की टीम इस बार भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी मजबूत नजर आ रही है गुजरात टाइटंस की टीम की तरफ से बल्लेबाजी में सुमन के लिए जिन्होंने पिछले 2 मैचों में लगातार शतक जड़े हैं उनके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या 289 रन बनाए हैं अभी तक भारत के पूर्व बल्लेबाज विजय शंकर रिद्धिमान साहा डेविड मिलर का प्रदर्शन बहुत ही अद्भुत रहा है वहीं बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो गेंदबाजी में अब तक टीम ने 8 दिन में लिया है जहां पर ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर स्थित मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा है उन्होंने 14 पारियों में 24 विकेट लिए हैं भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का साथ निभाने के लिए गुजरात टाइटंस की टीम की तरफ से राजस्थान का भी प्रदर्शन बहुत ही शानदार है उन्होंने भी 24 विकेट झटके हैं वहीं अन्य गेंदबाजों में बात करें तो मोहित शर्मा नूर अहमद अल जारी जोसेफ कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी शानदार रहा है |

 

  GT Vs CSK की संभावित Playing 11 (ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन )

 

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

  1. शुभमन गिल
  2. रिद्धिमान साहा
  3. केन विलियमसन
  4. डेविड मिलर
  5. हार्दिक पांड्या
  6. विजय शंकर
  7. मैथ्यू वेड
  8. राहुल तेवतिया
  9. राशिद खान
  10. मोहम्मद शमी
  11. जोशुआ लिटिल

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11

  1. डेवोन कॉनवे
  2. ऋतुराज गायकवाड़
  3. मोइन अली
  4. शिवम दूबे
  5. अंबाती रायडू
  6. बेन स्टोक्स
  7. रवींद्र जडेजा
  8. एमएस धोनी
  9. दीपक चाहर
  10. मुकेश चौधरी
  11. महेश तीक्षणा