गौतम गंभीर का जीवन परिचय | Gautam Gambhir Biography in hindi

गौतम गंभीर का जीवन परिचय | Gautam Gambhir Biography in hindi

 एक क्रिकेट की टीम को बेहतर बनाने के लिए उनके गेंदबाजी और बल्लेबाजी डिपार्टमेंट का काफी मजबूत रहना आवश्यक है जिस प्रकार एक गेंदबाजी डिपार्टमेंट को पेसर और स्पिनर दोनों मिलकर मजबूत बनाते हैं. उसी प्रकार बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए एक शानदार ओपनर का होना टीम में जरूरी होता है क्योंकि जिस प्रकार ओपनर टीम की शुरुआत करता है वह टीम की जीत पर निर्भर करता है अगर ओपनर खराब प्रदर्शन करता है तो टीम पर काफी दबाव आ जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों से जिस प्रकार टीम इंडिया का ओपनिंग डिपार्टमेंट रहा है वह तारीफ करने लायक है जिसके कारण ही टीम इंडिया आज इतना आगे आई है तो आज इसी बीच हम उस लीजेंड की बात करने वाले हैं. टीम इंडिया को एक शानदार शुरुआत देने के लिए जाने जाते थे हम बात कर रहे हैं. वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया की तरफ से शानदार 97 रन की पारी खेलने वाले गौतम गंभीर के बारे में तो आज हम गौतम गंभीर के जीवन से जुड़े सभी तत्वों पर प्रकाश डालने वाले हैं.

 गौतम गंभीर का जीवन परिचय (biography of gautam gambhir)

नाम ( Name) गौतम गंभीर
उप नाम (Nickname) गौटी
जन्म तारीख (Date of Birth) 14 अक्टूबर 1981
उम्र (Age ) 39 साल (साल 2021 में )
जन्म स्थान (Birth place) दिल्ली
राष्ट्रीयता (Nationality ) भारतीय
गृह स्थान (Home Town ) दिल्ली
स्कूल का नाम (School Name ) मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली
कॉलेज का नाम (Collage Name ) हिन्दू कॉलेज
शैक्षिक योग्यता (Educational ) ग्रेजुएट
अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत (International Debut) वनडे- 11 अप्रैल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका
टेस्ट- 3 नवंबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में
टी20- 13 सितंबर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ डरबन में
अंतर्राष्ट्रीय सेवानिवृत्ति (International Retirement) वनडे- 27 जनवरी 2013 बनाम इंग्लैंड
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) खत्री
पेशा (Profession) क्रिकेटर
लंबाई (Height) 5 फीट 6 इंच
वजन (Weight) 60 किलो
आंखो का रंग (Eye Color) गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) काला
जर्सी का नंबर (Jersey Number) 5
घरेलु टीम (Domestic/State Team) Delhi, Delhi Daredevils, Essex, India Red, Kolkata Knight Riders,
फील्ड पर स्वाभाव ( Nature on field) आक्रमक
खिलाफ खेलना पसंद करते है (like to play against) पाकिस्तान
पसंदीदा स्ट्रोक (favorite stroke) हुक
करियर में टर्निंग पॉइंट (Career Turning Point) 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, टीम इंडिया में जगह पक्की की
कोच / मेंटर (Coach/Mentor) संजय भरद्वाज
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा
शादी की तारीख (Date of marriage ) 28 अक्टूबर 2011
कुल संपत्ति (Net Worth) 100 करोड़

गौतम गंभीर का जन्म  (birth of gautam gambhir)

 तो बात करें गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में हुआ था गौतम गंभीर का परिवार एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार है यहीं पर गौतम गंभीर का प्रारंभिक जीवन बीता था

 गौतम गंभीर का परिवार (Gautam Gambhir's family)

गौतम गंभीर का परिवार एक मध्यवर्ती परिवार है जो दिल्ली से ही है बात करें गौतम गंभीर के पिताजी का नाम दीपक गंभीर है जो एक टेक्सटाइल बिजनेसमैन है यानी कि वे एक कपड़ा फैक्ट्री चलाया करते थे वही बात करें उनकी माता जी का नाम सीमा गंभीर है जो घरेलू महिला है वहीं गौतम गंभीर के एक छोटी बहन भी है जिनका नाम एकता गंभीर है जो गौतम गंभीर से 2 साल छोटी है | गौतम गंभीर जब 18 दिन के थे तब से ही वे अपने दादा दादी के साथ रहते थे यहीं से गौतम गंभीर ने अपने क्रिकेट की शिक्षा प्राप्त की इसलिए वे अपने दादा दादी को आइडियल मानते हैं.

 गौतम गंभीर की शिक्षा (Gautam Gambhir's Education)

 वही बात करें गौतम गंभीर की पढ़ाई की तो गौतम गंभीर पढ़ाई लिखाई में भी काफी रुचि रखा करते थे उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही की थी| उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली के मॉडल स्कूल से प्राप्त की जबकि उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की. गौतम गंभीर अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही क्रिकेट के काफी टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने लगे थे

 गौतम गंभीर का शुरुआती केरियर (Gautam Gambhir's early career)

 बात करें 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे वह अपने चाचा पवन गुलाटी के घर पर रहकर ही क्रिकेट सीखा करते थे वह गौतम गंभीर शुरू से ही पवन गुलाटी को अपना गुरुदेव मानते हैं. वह अपने किसी भी मैच से पहले उनसे बात किया करते थे गौतम गंभीर 10 साल की उम्र में ही दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर लिए और वहां पर भी राजू टंडन और संजय भारद्वाज से क्रिकेट के गुण सीखने लगे गौतम गंभीर 2000 में पहली बार राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में चुने गए

 गौतम गंभीर का क्रिकेट कैरियर (Cricket career of Gautam Gambhir)

 गौतम गंभीर का डोमेस्टिक कैरियर  (Gautam Gambhir's Domestic Career)

 गौतम गंभीर अपनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से कई टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते जा रहे थे जिसके कारण सिलेक्टर्स भी उन पर लगातार नजर बनाए हुए थे जिसके कारण उन्हें दिल्ली की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला जहां पर लगातार दिल्ली की तरफ से गौतम गंभीर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया

 गौतम गंभीर का इंटरनेशनल कैरियर  (International career of Gautam Gambhir)

 गौतम गंभीर के लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिलने वाला था गौतम गंभीर अपने इंटरनेशनल करियर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

 गौतम गंभीर का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर (Gautam Gambhir's ODI cricket career)

 तो बात करें गौतम गंभीर ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत एक ओडीआई मैच से की थी| जहां पर गौतम गंभीर ने अपना पहला ओडीआई मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था इस मैच में गौतम गंभीर को ओपनिंग का मौका नहीं मिला और उन्हें नंबर 11 पर खेलने का मौका मिला जहां पर गौतम गंभीर मात्र 11 रन ही बना पाए लेकिन भारतीय टीम यह मुकाबला 200 रन से जीत जाती है इसके बाद 2005 में गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला ओडीआई क्रिकेट का शतक बनाया इसके अलावा गौतम गंभीर 2010 से 2011 के बीच में मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिए थे जिसके कारण गौतम गंभीर का कप्तानी काफी शानदार गौतम गंभीर ने 147 ओडीआई मैच खेले हैं. जहां पर 5238 रन बनाए हैं. जहां पर उनका हाईएस्ट स्कोर 150 रहा है जहां पर भी 11 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं.

 वर्ल्ड कप 2011 में गौतम गंभीर ने 97 रन की शानदार पारी खेली थी| जिसके दम पर टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में जीत गई थी| इसके अलावा भी गौतम गंभीर ने काफी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है

 गौतम गंभीर का टेस्ट कैरियर. (Test career of Gautam Gambhir)

 गौतम गंभीर का टेस्ट के लिए भी काफी शानदार रहा उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी| उन्होंने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 3 नवंबर 2004 को खेला था जहां पर गौतम गंभीर ने ओपनिंग करते हुए पहली पारी में मात्र 3 रन ही बना पाए थे वही बात करें उन्होंने दूसरी पारी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और मात्र 1 रन ही बना पाए थे जिसके कारण गौतम गंभीर को कुछ समय के लिए क्रिकेट से बाहर भी रहना पड़ा था लेकिन लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2004 में गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था बात करें टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर अब तक 58 मुकाबले खेल हैं. जहां पर 4154 रन बना चुके हैं. जिसमें गौतम गंभीर एक दोहरा शतक जबकि 9 शतक, 22 अर्धशतक लगा चुके हैं. गौतम गंभीर का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जो 9 नवंबर 2016 को था इसके बाद गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया

 गौतम गंभीर का T20 कैरियर  (Gautam Gambhir's T20 Career)

 गौतम गंभीर ने अपने T20 करियर की शुरुआत स्कॉटलैंड के खिलाफ 13 सितंबर 2007 को की थी| जहां पर गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया था इसके बाद गौतम गंभीर को 2007 इंडिया की T20 वर्ल्ड कप स्कोर में विषय किया गया जहां पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे जहां पर फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था इस टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर गौतम गंभीर ने 7 पारियों मैं 858 रन की साझेदारी की थी|

 गौतम गंभीर ने 37 T20 मुकाबले खेले जहां पर वे 932 रन बनाए जबकि उनमें वे 7 अर्धशतक लगाए गौतम गंभीर ने अपना लास्ट T20 मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 दिसंबर 2012 को खेला था इसके बाद में गौतम गंभीर ने T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया

 गौतम गंभीर का आईपीएल कैरियर (IPL career of Gautam Gambhir)

 गौतम गंभीर का आईपीएल के लिए बीच काफी शानदार रहा और उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी| उन्होंने अपना पहला आईपीएल का मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 अप्रैल 2008 को खेला था जहां पर पहले मैच में ही गौतम गंभीर ने शानदार 58 रन की पारी खेली थी| इसके बाद लगातार आईपीएल में प्रदर्शन करते रहे इसके बाद 2008 से 2010 तक वे दिल्ली डिविलियर्स की टीम में रहे इसके बाद 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीद लिया जबकि उन्हें कप्तान भी बना दिया जिसके कारण 2012 और 2014 में उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल का खिताब भी जीत चुकी है. इसके बाद गौतम गंभीर 2011 से 2000 17 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में रहे लेकिन उनके लगातार खराब प्रदर्शन के बाद 2018 में कोलकाता की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया इसके बाद वे 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े जहां पर उन्हें कप्तान भी बनाया गया लेकिन आधे सीजन के बाद ही उन्होंने खराब प्रदर्शन के चलते अपनी कप्तानी छोड़ दी और टीम से बाहर भी हो गई तो बात करें गौतम गंभीर ने अपना लास्ट आईपीएल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से के सामने 23 अप्रैल 2018 को किया था इसके बाद में उन्होंने कोई भी आईपीएल मुकाबला नहीं खेला आईपीएल में गौतम गंभीर 154 मुकाबले खेल चुके हैं. जहां पर वे 4218 रन बना चुके हैं. जहां पर उनका हाईएस्ट स्कोर 93 रन रहा है जबकि वह 56 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

 

 गौतम गंभीर के क्रिकेट रिकार्ड्स  (Cricket Records of Gautam Gambhir)

- Test ODI T20I IPL
Mat 58 147 37 154
Inn 104 143 36 152
Runs 4154 5238 932 4218
Avg 41.96 39.68 27.41 31.01
SR 51.49 85.25 119.03 123.91
HS 206 150 75 93
NO 5 11 2 16
100s 9 11 0 0
50s 22 34 7 36
4s 517 561 109 491
6s 10 17 10 59

 

गौतम गंभीर की उपलब्धियां (Gautam Gambhir achievements)

साल 2009 में इन्हे आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर

साल 2009 भारत सरकार की और से अर्जुन पुरस्कार

16 मार्च 2019 को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया

 गौतम गंभीर की वाइफ  (gautam gambhir wife)

 तो बात करें गौतम गंभीर ने 28 अप्रैल 2011 को शादी कर ली उनकी पत्नी का नाम नताशा जैन है नताशा एक बिजनेसमैन फैमिली से है नताशा के पिताजी और गौतम गंभीर के पिताजी 30 साल से एक दूसरे को जानते थे जिसके बाद दोनों ने अपने बच्चों की शादी आपस में करवा दी नताशा की बात करें तो वह बीबीए ग्रेजुएट है गौतम गंभीर और नताशा जैन 2 साल तक रिलेशन में रहे इसके बाद दोनों की सगाई कर दी इसके 1 साल बाद ही उनकी शादी कर दी गौतम गंभीर की एक बेटी भी है जिनका नाम अजीब है जिनका जन्म 1 मई 2014 को हुआ था  तो बात करें गौतम गंभीर ने 28 अप्रैल 2011 को शादी कर ली उनकी पत्नी का नाम नताशा जैन है नताशा एक बिजनेसमैन फैमिली से है नताशा के पिताजी और गौतम गंभीर के पिताजी 30 साल से एक दूसरे को जानते थे जिसके बाद दोनों ने अपने बच्चों की शादी आपस में करवा दी नताशा की बात करें तो वह बीबीए ग्रेजुएट है गौतम गंभीर और नताशा जैन 2 साल तक रिलेशन में रहे इसके बाद दोनों की सगाई कर दी इसके 1 साल बाद ही उनकी शादी कर दी बात करें गौतम गंभीर के दो बेटियां हैं. जिनमें बड़ी बेटी का जन्म मई 2014 में हुआ था जिनका नाम आज़ीन है जबकि दूसरी बेटी का जन्म जुलाई 2017 में हुआ था जिनका नाम अनाइज़ा है

 गौतम गंभीर के विवाद (Gautam Gambhir’s Controversy )

 गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई (Gautam Gambhir and Virat Kohli fight)

 बात करें गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल 2013 में एक लड़ाई हो चुकी है जहां पर गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कप्तानी कर रहे थे जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे थे इसी दौरान विराट कोहली का विकेट गिर जाता है इसके बाद विराट कोहली काफी अग्रेसिव हो जाते हैं. और इसी बीच दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है इसके बाद दोनों एक दूसरे को गालियां देने लगते हैं. इसी बीच एंपायर बीच बचाव करते हुए दोनों को शांत करवाते हैं. लेकिन यह लड़ाई काफी लंबी चली लेकिन 2016 में एक टेस्ट मैच के दौरान दोनों ने सुलह कर लिया

 गौतम गंभीर और शाहीन अफरीदी की लड़ाई  (Gautam Gambhir and Shaheen Afridi fight)

 2007 में वर्ल्ड कप के दौरान गौतम गंभीर और शाहीन अफरीदी के बीच में एक भैंस हो गई जिसमें दोनों एक दूसरे को गाली गलौज देने लगे हालांकि बात यह थी| कि गौतम गंभीर रन लेने के दौरान शाहीन अफरीदी से भिड़ गए जिसके बाद ही दोनों के बीच में लड़ाई हो गई

 2010 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कामरान अकमल ने गंभीर के खिलाफ जोरदार अपील की थी| जिससे गंभीर काफी गुस्सा हो गए थे और दोनों के बीच में काफी तीखी बहस छिड़ गई थी| लेकिन अंपायर ने उन्हें बीच बचाव करके इस लड़ाई को रोक दिया

 गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी की लड़ाई (Gautam Gambhir and Mahendra Singh Dhoni fight)

 महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के बीच में भी काफी लंबे समय तक लड़ाइयां चलती रही हालांकि यह लड़ाइयां अभी भी चल रही है लेकिन यह वास्तविक तौर पर कभी भी सामने नहीं आई है लेकिन रीजन हमेशा हमें ही नजर आते रहते हैं. हालांकि की बातें यह होती है कि 2011 के बाद में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में बदलाव लाने के लिए गौतम गंभीर को टीम से अलग करने के लिए सिलेक्टर्स को कहा था जब से ही गौतम गंभीर लगातार महेंद्र सिंह धोनी से गुस्सा हो गई

 के अलावा गौतम गंभीर और अरविंद केजरीवाल के बीच में भी लड़ाई हो चुकी है यह लड़ाई किसी अश्लील और अपमानजनक पर्चे के विवरण पर गौतम गंभीर का हिस्सा होने पर कहा था गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को करारा जवाब भी दिया था

 गौतम गंभीर का राजनीतिक कैरियर (Political career of Gautam Gambhir)

 गौतम गंभीर का अब तक का राजनीतिक करियर भी काफी शानदार रहा है कि 2019 में राजनीति से जुड़े और वे 2019 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ कर अपने राजनीतिक करियर की शुभारंभ किया उन्होंने पूर्व दिल्ली से लोकसभा चुनाव में खड़े हुए और वहां से शानदार जीत हासिल भी कि वे अतिशी मरलेना को हराकर लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की

गौतम गंभीर की कुल संपत्ति (Gautam Gambhir Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth 2021) $13.3 मिलियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 100 करोड़ रुपये
मासिक आय और वेतन (Monthly Income And Salary) 1.5 करोड़ लगभग
वार्षिक आमदनी (yearly Income) 15 करोड़ लगभग
Question 1 :गौतम गंभीर का जन्म कब हुआ था?

Answers : 14 अक्टूबर 1981.

Question 2 :गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत कब की थी?

Answers : वनडे- 11 अप्रैल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाकाटेस्ट- 3 नवंबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई मेंटी20- 13 सितंबर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ डरबन में.

Question 3 :गौतम गंभीर का जर्सी नंबर क्या है?

Answers : गौतम गंभीर का जर्सी नंबर 5 है.

Question 4 :गौतम गंभीर का धर्म क्या है?

Answers : गौतम गंभीर का धर्म हिन्दू है.

Question 5 :गौतम गंभीर की जाति क्या है?

Answers : गौतम गंभीर की जाति खत्री है.

Question 6 :गौतम गंभीर की लंबाई क्या है?

Answers : गौतम गंभीर की लंबाई 5 फीट 6 इंच है.

Question 7 :गौतम गंभीर 1 साल में कितना पैसा कमा लेते हैं?

Answers : गौतम गंभीर 1 साल में 100 करोड़ लेते हैं.

Question 8 :गौतम गंभीर की वाइफ का क्या नाम है?

Answers : गौतम गंभीर की वाइफ का नाम नताशा जैन है.

Question 9 :गौतम गंभीर डोमेस्टिक क्रिकेट किस टीम की तरफ से खेलते थे?

Answers : दिल्ली की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला.

Question 10 :गौतम गंभीर आईपीएल में किस टीम के कप्तान रह चुके हैं?

Answers : कोलकाता नाइट राइडर्स .

Question 11 :गौतम गंभीर कोलकाता को कितने बार आईपीएल जीता चुके हैं?

Answers : 2012 और 2014 में उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल का खिताब भी जीत चुकी है.

Question 12 :गौतम गंभीर को कौन-कौन से अवार्ड मिल चुके हैं?

Answers : साल 2009 में इन्हे आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयरसाल 2009 भारत सरकार की और से अर्जुन पुरस्कार16 मार्च 2019 को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया.

Question 13 :गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई क्यों हुई?

Answers : बात करें गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल 2013 में एक लड़ाई हो चुकी है जहां पर गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कप्तानी कर रहे थे जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे थे इसी दौरान विराट कोहली का विकेट गिर जाता है इसके बाद विराट कोहली काफी अग्रेसिव हो जाते हैं और इसी बीच दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है इसके बाद दोनों एक दूसरे को गालियां देने लगते हैं इसी बीच एंपायर बीच बचाव करते हुए दोनों को शांत करवाते हैं लेकिन यह लड़ाई काफी लंबी चली लेकिन 2016 में एक टेस्ट मैच के दौरान दोनों ने सुलह कर लिया.

Question 14 :गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी की लड़ाई क्यों हुई?

Answers : 2007 में वर्ल्ड कप के दौरान गौतम गंभीर और शाहीन अफरीदी के बीच में एक भैंस हो गई जिसमें दोनों एक दूसरे को गाली गलौज देने लगे हालांकि बात यह थी कि गौतम गंभीर रन लेने के दौरान शाहीन अफरीदी से भिड़ गए जिसके बाद ही दोनों के बीच में लड़ाई हो गई 2010 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कामरान अकमल ने गंभीर के खिलाफ जोरदार अपील की थी जिससे गंभीर काफी गुस्सा हो गए थे और दोनों के बीच में काफी तीखी बहस छिड़ गई थी लेकिन अंपायर ने उन्हें बीच बचाव करके इस लड़ाई को रोक दिया.

Question 15 :गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी की लड़ाई क्यों हुई?

Answers : महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के बीच में भी काफी लंबे समय तक लड़ाइयां चलती रही हालांकि यह लड़ाइयां अभी भी चल रही है लेकिन यह वास्तविक तौर पर कभी भी सामने नहीं आई है लेकिन रीजन हमेशा हमें ही नजर आते रहते हैं हालांकि की बातें यह होती है कि 2011 के बाद में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में बदलाव लाने के लिए गौतम गंभीर को टीम से अलग करने के लिए सिलेक्टर्स को कहा था जब से ही गौतम गंभीर लगातार महेंद्र सिंह धोनी से गुस्सा हो गई के अलावा गौतम गंभीर और अरविंद केजरीवाल के बीच में भी लड़ाई हो चुकी है यह लड़ाई किसी अश्लील और अपमानजनक पर्चे के विवरण पर गौतम गंभीर का हिस्सा होने पर कहा था गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को करारा जवाब भी दिया था.

Question 16 :गौतम गंभीर का राजनीतिक कैरियर क्या है?

Answers : गौतम गंभीर का अब तक का राजनीतिक करियर भी काफी शानदार रहा है कि 2019 में राजनीति से जुड़े और वे 2019 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ कर अपने राजनीतिक करियर की शुभारंभ किया उन्होंने पूर्व दिल्ली से लोकसभा चुनाव में खड़े हुए और वहां से शानदार जीत हासिल भी कि वे अतिशी मरलेना को हराकर लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की.