क्रिकेट में आउट होने के 11 तरीके | Cricket me out hone ke tarike In Hindi

क्रिकेट में आउट होने के 11 तरीके | Cricket me out hone ke tarike In Hindi

क्रिकेट एक रोमांचक खेल होता है जिसके कारण सेंस क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं लेकिन जब कोई खिलाड़ी का विकेट जाता है तो फैंस और भी खुश होते हैं जबकि विपक्षी टीम काफी निराश होती हुई हमें नजर आती है क्रिकेट के मैदान में प्लेयर का आउट होना मैच का नतीजा बदल देता है आज हम उन्हीं आउट होने के 11 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें आप भी नहीं जानते होंगे

क्रिकेट में आउट होने के 11 तरीके | Cricket me out hone ke tarike:

1 बोल्ड

यह क्रिकेट के मैदान में सबसे अधिक बार देखे जाने वाला आउट है इसमें यदि बल्लेबाज गेंद को मिस कर देता है और वह गेंद जाकर सीधे स्टंप पर लगती है और दोनों बेल्स में से एक भी  बेल्स नीचे गिर जाती है तो बल्लेबाज को बोल्ड करार दिया जाता है यदि दोनों बेल्स में से एक भी बेल्स नीचे नहीं गिरती है तो बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया जाता है लेकिन यदि तीनों स्टंप में से एक भी स्टंप अपनी जगह से निकल जाता है तो भी बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है

2 कैच ऑउट

क्रिकेट के मैदान में कैच आउट होना सामान्य बात है कैच आउट होने की हम तीन तरीके बता सकते हैं इन 3 तरीकों में से बल्लेबाज किसी भी प्रकार से कैच आउट हो सकता है

  • i) विकेटकीपर ने कैच पकड़ा-
  • इस प्रकार के आउट में यदि गेंद बल्ले से लगकर पीछे खड़े विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाती है तो इस प्रकार के आउट को कॉट बिहाइंड आउट करार दिया जाता है इस प्रकार का आउट काफी करीबी मामला होता है
    • ii) कॉट एंड बोल्ड-  
    • इस प्रकार के आउट में यदि जो गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है यदि वही अपनी ही गेंद पर बल्लेबाज की कैच ले ले तो उसे कॉटन बोर्ड करार दिया जाता है
      • iii) फील्डर के द्वारा कैच पकड़ना-
      • यह सबसे अधिक बार देखकर जाने वाला कैच आउट होता है इसमें यदि क्षेत्ररक्षण में खड़े कोई भी फिल्डर यदि गेंद को बिना टप्पे खाए कैच कर लेता है तो वह कैच आउट करार दिया जाता ह

 3 स्टंम्पड

इस प्रकार के आउट में यदि कोई बल्लेबाज गेंद को मारने के लिए क्रीज़ से आगे निकलता है और उसका कोई भी शरीर का हिस्सा या बैठ क्रीज़ के अंदर नहीं होता है और वह गेंद यदि विकेटकीपर के दस्तानों में जाती है और विकेटकीपर यदि गेंद से  बेल्स को अलग कर देता है तो वह स्टंप करार दिया जाता है स्टंप ही एक ऐसा प्रकार का आउट है जिसमें कोई भी गेंद अगर गलत है तो भी बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है

4 लेग बिफोर विकेट (एलबीडब्लू)

इस प्रकार के आउट में यदि कोई गेंद बल्लेबाज के बल्ले या गलव्स के संपर्क में आए बिना बल्लेबाज के पेड़ पर लगती है और वह गेंद स्टंप पर लगने की उम्मीद की जाती है तो ऐसी दशा में बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया जा सकता है

5 रन ऑउट

यदि कोई बल्लेबाज गेम को खेल कर के रन लेने के लिए दौड़ता है लेकिन वह रन लेते वक्त क्रीज़ में नहीं पहुंच पाता है और यदि कोई फील्डर या विकेटकीपर गेंद को उठाकर विकेट पर मार देता है तो इस दिशा में बल्लेबाज को रन आउट करार दिया जाता है

6  हिट-विकेट

यदि कोई बल्लेबाज गेंद को खेलते समय बल्लेबाज के शरीर का कोई भी हिस्सा या स्पोर्ट्स एक्विपमेंट या बल्ले का हिस्सा स्टंप पर लग जाता है तो इस दशा में वह हिटविकेट करार दिया जाता

7 क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाना

इस प्रकार के आउट में यदि कोई बल्लेबाज गेंद को खेल कर फील्डिंग करने में बांदा पहुंचाता है जैसे जानबूझकर को पकड़ना गेंद के सामने आना जानबूझकर फील्डर के सामने आना तो इस दशा में फील्ड एंपायर उसे आउट करार दे सकता है

8 रिटायर्ड ऑउट

इस प्रकार के आउट में यदि कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी करते के दौरान किसी कारण वंश मैदान के बाहर जाना पड़ता है तो इस दशा में उसे रिटायर्ड आउट करार दिया जाता है इस प्रकार की दशा में अधिकतर कोई बीमारी या चोट लगने जैसी स्थिति ही होती है लेकिन वह बल्लेबाज फिर से मैदान में वापस लौट सकता है जब वह ठीक हो लेकिन इसके लिए फील्ड एंपायर की मंजूरी लेनी होती है

9 गेंद को 2 बार मारना

इस प्रकार के आउट में यदि कोई बल्लेबाज एक बार बल्ले से गेंद को टच कर दिया है और दूसरी बार जानबूझकर गेंद को बल्ले से मार रहा है तो इस दशा में बल्लेबाज को आउट करार दिया जा सकता है

10 टाइम ऑउट

इस प्रकार का आउट क्रिकेट के मैदान में बहुत ही कम बार देखा गया है इस प्रकार के आउट में यदि कोई टीम का बल्लेबाज का विकेट गिर जाता है और दूसरा बल्लेबाज यदि बहुत देर बाद आता है यानी कि तय समय में नहीं आता है तो उस स्थिति में उसे टाइम आउट करार दे दिया जाता है इस प्रकार का आउट अधिकतर T20 ओडीआई क्रिकेट में देखने को ही मिलता है

11 मांकडिंग ऑउट

इस प्रकार की आउट को गलत भी माना जाता है और सही भी माना जाता है इस प्रकार के आउट में यदि कोई बल्लेबाज गेंदबाज की गेंद फेंकने से पहले ही कृष से बाहर निकल जाता है और यदि वह गेंदबाज स्टंपर बॉल को लगा देता है तो इस दशा में मारकर आउट करार दिया जाता है