क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन्हें बहुत मैच खेलने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं होती है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन्हें पहले में से ही सफलता प्राप्त हो जाती है हालांकि यह क्रिकेटर मेहनत भी काफी अच्छी करते हैं जिसके कारण इन्हें सफलता भी अच्छी ही मिलती है आज हम ऐसे ही भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बारे में बात करने वाले हैं|
पूरा नाम (Full Name) | दीपक चाहर |
पेशा (Profession) | क्रिकेटर बॉलर |
पिता का नाम (Father Name) | लोकेंद्र सिंह चाहर (रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर) |
माता का नाम (Mother Name) | फ्लोरेंस रवादा (वकील) |
बहन (Sister) | मालती चाहर (मॉडल, अभिनेत्री और मिस इंडिया 2014) |
भाई (Brother Name) | राहुल चाहर (चचेरे भाई) |
आयु (Age) | 29 वर्ष (2021) |
जन्म (Birthday, Date Of Birth) | 7 अगस्त 1992 |
जन्म स्थान (Birth place) | आगरा, उत्तर प्रदेश |
शिक्षा (Education Qualification, School) | ज्ञात नहीं |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
Caste (Cast) | जाट |
पत्नी (Marital Status/Wife) | Umarried |
Girlfriend (GF) (Affairs) | ज्ञात नहीं |
कोच (Coach) | नवेन्दु त्यागी, अमित असावा |
Cricket Debut | रणजी ट्रॉफी- 2010 -11 मे हैदराबाद के खिलाफआईपीएल (IPL)- 2011 राजस्थान रॉयलटी20– 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ |
घरेलू टीम (Domestic Team) | राजस्थान |
आईपीएल टीम (IPL Team) | Chennai Super Kings 2018 से |
होमटाउन (Hometown) | सुरतगढ़, हनुमानगढ़, राजस्थान |
Salary, Net Worth | 80 लाख |
दीपक चाहर का जन्म(Birth of Deepak Chahar)
बात करें दीपक चाहर राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले हैं उनका जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा में हुआ था वह एक हिंदू जाट परिवार से है
दीपक चाहर का परिवार(Deepak Chahar's family)
बात करें दीपक चाहर का परिवार राजस्थान से ही है उनका परिवार एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार है बात करें उनके पिताजी की तो उनके पिताजी का नाम लोकेंद्र सिंह चाहर है जो एयर फोर्स ऑफिसर रह चुके हैं हालांकि रे दीपक चाहर को अच्छा क्रिकेटर बनाने के लिए एयरपोर्ट से इस्तीफा दे दिया था वहीं उनकी माता जी का नाम फ्लोरेंस रवादा है जो एक वकील है वही उनके एक बहन भी है जिनका नाममालती चाहर जो मॉडल अभिनेत्री और 2014 मिस इंडिया रह चुकी है इसके अलावा उनका चचेरा भाई भी है जिनका नाम राहुल चाहर है जो भारतीय टीम का हिस्सा भी है स्पिनर है और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं
दीपक चाहर का शुरुआती कैरियर(Deepak Chahar's early career)
दीपक चाहर का क्रिकेट का शुरुआती के लिए आसान नहीं रहा लेकिन उनकी शानदार मेहनत के दम पर उन्हें सफलता हासिल हुई दीपक चाहर एक छोटी सी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे हालांकि राजस्थान में क्रिकेट इतना लोकप्रिय नहीं है फिर भी दीपक से एक अच्छे क्रिकेटर बनने में कामयाब होगी दीपक चाहर के परिवार ने भी दीपक चाहर को क्रिकेट खेलने के लिए काफी सपोर्ट किया उनकी परिवार की स्थिति काफी अच्छी थी जिसके कारण आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा
उनके पिताजी ने भी दीपक चाहर को अच्छा क्रिकेटर बनाने के लिए एयरपोर्ट से अपनी जॉब छोड़ दी थी दीपक चाहर ने अपनी क्रिकेट की कोचिंग हनुमानगढ़ से ही ली उन्होंने अपने घर से 50 किलोमीटर दूर क्रिकेट सीखने जाया करते थे उस समय उनके कोच नवेंदु त्यागी थे
दीपक चाहर के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण उनके कोच उनसे काफी प्रभावित हुए उन्होंने अपनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से काफी टूर्नामेंटों में भाग लिया और वहां पर भी शानदार प्रदर्शन करते चले गए
दीपक चाहर का क्रिकेट केरियर(Cricket career of Deepak Chahar)
दीपक चाहर का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर(Domestic cricket career of Deepak Chahar)
दीपक चाहर के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अपने स्टेट के लिए खेलने का मौका मिला वह डोमेस्टिक क्रिकेट राजस्थान के लिए ही खेलते थे दीपक चयन अपना रणजी का पहला मुकाबला 2010-11 में हैदराबाद के खिलाफ खेला था इस मैच में दीपक चाहर जयपुर की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट लिए थे और मात्र 10 रन दिए थे हैदराबाद की टीम इस मैच में मात्र 21 रन ही बना पाई थी और ऑल आउट हो गई थी
दीपक चाहर के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अपने स्टेट के लिए खेलने का मौका मिला वह डोमेस्टिक क्रिकेट राजस्थान के लिए ही खेलते थे दीपक चयन अपना रणजी का पहला मुकाबला 2010-11 में हैदराबाद के खिलाफ खेला था इस मैच में दीपक चाहर जयपुर की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट लिए थे और मात्र 10 रन दिए थे हैदराबाद की टीम इस मैच में मात्र 21 रन ही बना पाई थी और ऑल आउट हो गई थी इसके बाद दीपक का डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन राजस्थान के लिए कई गहरे टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद दीपक चाहर को 2011 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीद लिया
दीपक चाहर का आईपीएल क्रिकेट कैरियर(IPL cricket career of Deepak Chahar)
दीपक चाहर रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया जिसके कारण उन्हें 2011 में राजस्थान रोहित की टीम ने खरीद लिया हालांकि यहां पर चोटिल होने के कारण दीपक चाहर को मैच खेलने का मौका नहीं मिला इसके बाद दीपक चाहर लगातार दो साल अपनी फिटनेस के चलते क्रिकेट से दूर रहे इसके बाद 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने उन्हें खरीदा यहां पर दीपक चाहर 2 साल रहे 20161और 2017 हालांकि यहां पर दीपक चाहर को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन 2018 में दीपक चाहर की किस्मत चमकी उन्हें 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपना बना लिया और इस साल दीपक चाहरने 12 मैच खेले और शानदार प्रदर्शन किया इसके बाद 2019 में भी सीएसके की तरफ से खेलते हुए दीपक चौहान ने पूरे सीजन में 22 विकेट लिए दीपक चाहर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए 2020 में भी वे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बने रहे और 2020 में भी दीपक चाहरने शानदार प्रदर्शन किया दीपक चाहर ने अपना आईपीएल का पहला मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 मई 2016 को खेला था
दीपक चाहर का अंतरराष्ट्रीय कैरियर(International career of Deepak Chahar)
दीपक चाहर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ ओ डी आई क्रिकेट से की थी उन्होंने अपना पहला मुकाबला 25 सितंबर 2018 को खेला था और अपने पहले मुकाबले में4 ओवर डाले थे और एक विकेट हासिल किया था|
दीपक चाहर ने अपने T20 करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 25 जुलाई 2021 को की थी इस मैच में दीपक चाहर ने 3 ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे
दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड(Deepak Chahar's girlfriend)
दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भरद्वाज है दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड को आईपीएस 2021 में लाइव टीवी पर ग्राउंड में प्रपोज किया अच्छी बात यह है कि जया भरद्वाज ने भी यहाँ सभी के सामने हामी भरी आपको बता दें कि जया बॉलीवुड एक्टर और वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं
DeepakChaharnet worth
Name | Deepak Chahar |
Net Worth (2021) | $6 Million |
Net Worth In Indian Rupees | 44 Crore INR |
Profession | Cricketer |
Monthly Income And Salary | 70 Lakhs + |
yearly Income | 8 Crore + |
Answers : दीपक चाहर का जर्सी नंबर 90 है.
Question 2 :दीपक चाहर कहां के रहने वाले हैं?Answers : सुरतगढ़, हनुमानगढ़, राजस्थान.
Question 3 :दीपक चाहर के भाई का क्या नाम है?Answers : राहुल चाहर (चचेरे भाई).
Question 4 :दीपक चाहर की बहन कौन है?Answers : मालती चाहर (मॉडल, अभिनेत्री और मिस इंडिया 2014)उनके पिताजी का नाम लोकेंद्र सिंह चाहर है जो एयर फोर्स ऑफिसर रह चुके हैं.
Question 5 :दीपक चाहर के पिताजी क्या काम करते थे?Answers : 44 Crore INR.
Question 6 :दीपक चाहर की नेटवर्थ कितनी है?Answers : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम.
Question 7 :दीपक चाहर आईपीएल में किस टीम की तरफ से खेलते हैं?Answers : .
Question 8 :दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड कौन है?Answers : दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भरद्वाज है दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड को आईपीएस 2021 में लाइव टीवी पर ग्राउंड में प्रपोज किया अच्छी बात यह है कि जया भरद्वाज ने भी यहाँ सभी के सामने हामी भरी आपको बता दें कि जया बॉलीवुड एक्टर और वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं.
Question 9 :दीपक चहर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत कब की?Answers : दीपक चाहर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ ओ डी आई क्रिकेट से की थी उन्होंने अपना पहला मुकाबला 25 सितंबर 2018 को खेला था और अपने पहले मुकाबले में4 ओवर डाले थे और एक विकेट हासिल किया था| दीपक चाहर ने अपने T20 करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 25 जुलाई 2021 को की थी इस मैच में दीपक चाहर ने 3 ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे.
Question 10 :दीपक चाहर के कोच कौन है?Answers : नवेन्दु त्यागी, अमित असावा .
Question 11 :दीपक चाहर की जाति क्या है?Answers : दीपक चाहर की जाति जाट है.