जब हम छोटे थे तो हम सोचते थे कि भारत में ही गरीब लोग होते हैं और जो विदेश के लोग होते हैं वह सभी लोग अमीर होते हैं लेकिन जैसे जैसे हम बड़े हुए हमें समझ में आने लगा कि जिन बड़े लोगों को हम आज देख रहे हैं उन्होंने बड़े बनने के लिए अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है तब जाकर आज हम उन्हें जानते हैं जबकि क्रिकेट तो एक ऐसी चीज है जिसमें नेपोटिज्म में भी नहीं चलता क्योंकि जो अच्छा खेलेगा वह टीम में रहेगा और जो खराब खेलेगा वह टीम से बाहर रहेगा चाहे वह किसी पैसे वाले का बच्चा हो या किसी क्रिकेटर का यह हमने बहुत बार देखा है तो आज के इस उदाहरण के साथ हम बात करने वाले हैं ऑस्ट्रेलिया के ओपनर लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बारे में तो उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बात करने वाले हैं
डेविड वॉर्नर की बायोग्राफी | David Warner biography
पूरा नाम | डेविड अन्द्रेव वार्नर |
निकनेम | Lioyd,Mario,Bull,Canon,The reverend,pocket size dynamo |
व्यवसाय | क्रिकेटर |
भौतिक शैली और अन्य |
|
ऊंचाई | इन cm-170cm इन m-1.70m इन फीट inches -5’7” |
वजन | इन किलोग्राम -65kg इन पाउंड्स -143Ibs |
बॉडी मेजरमेंट | चेस्ट -38 इनचेस विस्ट -30 इनचेस बाइसेप्स -12 इनचेस |
क्रिकेट |
|
इंटरनेशनल डेब्यू | ODI-18 जनवरी 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में Test-1 अगस्त 2011 न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ब्रिस्बने में T20-11 जनवरी 2011 साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेल्बौर्ने में |
जर्सी नंबर | #31(ऑस्ट्रेलिया ) #31(IPL) |
घरेलु टीम | Delhi daredevils,Durham,Middlesex,New south wales,Nothecen Districts,Sunrisers Hydrabad,Sydney Thunder |
पसंदीदा शॉट | पुल शॉट |
अवार्ड्स | 2012-द ब्रदमन यंग क्रिकेटर ऑफ़ द इयर (new south wales) 2016,2017-एलन बॉर्डर मैडल |
कोच/मेंटर | Wayne geber |
पर्सनल लाइफ |
|
जन्म तारीख | 27 ओक्टोम्बेर 1986 |
वय(2020) | 34 वर्ष |
जन्म टिकान | Paddington,New south wales,Austrelia |
राष्ट्रीयता | ऑस्ट्रेलियन |
गृहनगर | Matraville,New south wales,Australia |
स्कूल |
|
एजुकेशन क्वालिफिकेशन | 12th |
धर्म | क्रिस्चैन |
फ़ूड हब्बित | नॉन-वेजिटेरियन |
पत्ता | A mansion in Mermaid Avenue Maroubra,New south wales |
होब्बिएस | travelling,राइटिंग,गोल्फिंग स्विमिंग |
गर्लफ्रेंड और अन्य |
|
वैवायीक स्थिति | विवाहित |
गर्लफ्रेंड | कैंडिस वार्नर (Ironwomen surfhife saver ) Model |
शादी की तारीख | 4 अप्रैल 2015 |
|
|
फॅमिली |
|
वाइफ | कैंडिस वार्नर |
चिल्ड्रेन | Daughter-Ivymae (2014),Indirae(2016),Isla rose (2019) |
पेरेंट्स | फादर-होवार्ड वार्नर (वर्क इन हैवी मशीनरी शॉप ) मदर –लोर्रिने वार्नर (नर्स ) |
भाई | स्टेवन वार्नर |
पसंदीदा चीजे |
|
क्रिकेटर | बल्लेबाज –विराट कोहली ,KL राहुल गेंदबाज –भुव्श्नेश्वर कुमार |
क्रिकेट ग्राउंड | Melbourne cricket ground,melbourne |
मनी फैक्टर |
|
सैलरी | IPL सैलरी -$12.5 रिटेनर फी -350,000 T20 फीस -$10000 ODI फीस -$5000 Test फीस -$20000 |
नेट वर्थ | $10 मिलियन |
डेविड वॉर्नर का जन्म David Warner born
बात करें डेविड वॉर्नर का नाम डेविड एंड्रीव है जबकि लोग उन्हें लोऐड ,कैनन ,पॉकेट साइज डायनेमो,मेरीओ ,के नाम से भी जानते हैं डेविड वॉर्नर का जन्म 27 अक्टूबर 1986 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के शहर पेडिंग्टन में हुआ था डेविड वॉर्नर क्रिश्चियन धर्म से हैं जबकि उनका जन्म एक मध्यवर्ती परिवार में हुआ था
डेविड वॉर्नर का परिवार( David Warner's family
डेविड वॉर्नर का परिवार एक मध्यवर्ती परिवार था जिसके कारण डेविड वॉर्नर ने अपने बचपन में काफी मुश्किलों का सामना किया है
तो बात करें डेविड वॉर्नर का परिवार सिडनी के शहर से ही है बात के उनके पिताजी का नाम होवार्ड वॉर्नर है जो एक मशीनरी शॉप में काम किया करते थे जबकि उनकी माताजी लोर्रिने वार्नर (नर्स ) है जो एक हॉस्पिटल में नर्स हुआ करती थी जबकि उनका एक भाई भी है जिस जिनका नाम स्टेवन वार्नर है जबकि उनकी वाइफ का नाम कैंडिस वॉर्नर है जबकि डेविड वॉर्नर के तीन बच्चे हैं
डेविड वॉर्नर की शिक्षा(David Warner's education)
डेविड वॉर्नर का ध्यान पढ़ाई में कम था जबकि इस पोस्ट में ज्यादा था जिसके कारण डेविड वॉर्नर बचपन से ही पढ़ाई में कम जान दिया करते थे डेविड वार्नर ने अपनी पढ़ाई सिडनी के शहर में ही की है उन्होंने Matraville public school hillsdale,New south wales,randwick New south wales से अपनी पढ़ाई पूरी की है उन्होंने केवल 12वीं तक की पढ़ाई की है और उनके कॉलेज का नाम हिलसैंडल कॉलेज है
डेविड वॉर्नर का प्रारंभिक कैरियर( David Warner's early career)
डेविड वॉर्नर का परिवार काफी गरीब परिवार था जिसके कारण डेविड वॉर्नर के क्रिकेट के सपनों को पूरा नहीं कर पाता था लेकिन वह उन्हें पढ़ाई करने के लिए काफी कहा करता था डेविड वॉर्नर बचपन में क्रिकेट खेलने के काफी शौक थे जिसके कारण वह अपने पिताजी से बल्ले के पैसे मांगे करते थे लेकिन आर्थिक कमजोरी होने के कारण डेविड वार्नर के सपनों को पूरा नहीं किया जा सकता था लेकिन बचपन में उनके पिताजी उन्हें एक बल्ला देते हैं जो प्लास्टिक का होता है लेकिन वह डेविड वॉर्नर से कहते हैं कि इसे बल्ले को संभाल कर रखना आ गई है बल्ला टूट जाएगा तो उसे नया लाकर नहीं देंगे जिसके कारण उसकी संभाल कर रखते थे
डेविड वॉर्नर कोच ने भी डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी को शानदार बनाने के लिए काफी मेहनत की है डेविड वॉर्नर के बचपन के कोच व्हेन ई ग्रैबड थे शुरू में डेविड वॉर्नर दाएं हाथ के बल्लेबाज थे लेकिन बाय दाएं हाथ से डेविड वॉर्नर पावर जनरेट नहीं कर पाते थे जिसके कारण डेविड वॉर्नर के कोच ने उन्हें बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए कहा
डेविड वार्नर को बचपन में परिवार की तरफ से कोई भी पॉकेट मनी नहीं मिलती थी जिसके कारण डेविड वॉर्नर हफ्ते के आखिरी दिन स्कूल नहीं जाते थे तब वह न्यूज़पेपर बाटा करते थे और स्कूल के टाइम के लिए पैसे जुटाए करते थे और हर क्रिसमस पर अपने माता-पिता के लिए गिफ्ट भी लिया करते थे
डेविड वार्नर का क्रिकेट कैरियर(David Warner's cricket career)
डेविड वॉर्नर का डोमेस्टिक कैरियर(David Warner's Domestic Career)
डेविड वार्नर लगातार अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दिया करते थे जिसके कारण उनकी बल्लेबाजी लगातार अच्छी होती जा रही थी जिसके कारण वर्ष 2009 में उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और इसी के साथ डेविड वॉर्नर लगातार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा मेहनत करते रहे
डेविड वार्नर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ( David Warner's International Cricket)
डेविड वॉर्नर का T20 कैरियर
डेविड वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 मैच के तौर पर खेला था उन्होंने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 11 जनवरी 2009 को खेला था जहां से T20 में डेविड वॉर्नर का अब तक लगातार शानदार प्रदर्शन रहा है और डेविड वार्नर में T20 में ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके साथ ओपनिंग बल्लेबाज बदलता रहता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ओपनिंग के लिए पहली पसंद बने हुए हैं उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए
डेविड वॉर्नर का ओडीआई कैरियर
अपने ओडीआई करियर की शुरुआत भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी श्री से की थी जिसमें T20 में डेब्यू किया था डेविड वार्नर ने ओडीआई क्रिकेट में देवी 18 जून 2009 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था यहां पर पहले मैच में डेविड वार्नर को ओपनिंग का मौका मिला लेकिन वह 5 रन बनाकर डेल स्टेन का शिकार हो गए थे हालांकि बाद के मैचों में डेविड वॉर्नर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए हमें नजर आ रहे हैं
डेविड वार्नर का टेस्ट केरियर
लगातार t20और ओडीआई में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना पहला टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ गाबा क्रिकेट ग्राउंड में 1 दिसंबर 2011 को खेला यहां पर भी डेविड वॉर्नर को ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन वह पहले मैच में मात्र 3 रन ही बना पाए पहली पारी में और दूसरी पारी में भी डेविड वार्नर का प्रदर्शन काफी खराब रहा उस पारी में डेविड वॉर्नर मात्र 12 रन ही बना पाए लेकिन यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से 9 विकेट से जीत गया था हालांकि बाद के टेस्ट मैचों में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन लगातार शानदार होता रहा और अब तक लगातार डेविड बने हुए हैं
डेविड वॉर्नर का आईपीएल करियर
डेविड वार्नर का अब तक का आईपीएल का यह भी काफी शानदार रहा डेविड वार्नर ने आईपीएल की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से की थी जहां पर उन्होंने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 मई 2009 को खेला था इस सीजन में डेविड वॉर्नर मात्र 163 रन ही बना पाए लेकिन कुछ सालों बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल कर लिया गया जहां पर उन्हें 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का कप्तान भी बना दिया गया डेविड वॉर्नर ने इस मौके को नहीं छोड़ा और बतौर कप्तान हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2016 का विनर भी बना दिया इस सीजन में डेविड वॉर्नर का काफी शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने सीजन में 848 रन बनाए और डेविड वार्नर आईपीएल में 4 शतक लगा चुके हैं डेविड वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 1 साल का ₹120000000 देते हैं
डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट खेलने पर बैन क्यों लगा
डेविड वार्नर ने अपने क्रिकेट करियर में काफी मुश्किलों का सामना भी किया है लेकिन उन मुश्किलों से डेविड वॉर्नर ने मुंह नहीं मोड़ा जिसके कारण आज भी भी काफी शानदार प्लेयर है साल 2018 में डेविड वॉर्नर के लिए काफी बुरा सारा 2018 में डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग के केस में उन्हें क्रिकेट से 1 साल दूर रहने की सजा मिली और साथ में उन्हें लाइफटाइम क्रिकेट की कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया इस गलती से शर्मिंदा हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान को अपने आप पर हावी नहीं होने दिया और एक बार फिर से उठ खड़े हुए उनका वर्ल्ड कप 2019 से पहले हट गया उस समय क्रिकेट के जो पंडित होते थे वह कहा करते थे कि डेविड वार्नर के इस बैन के बाद खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और यह साबित किया डेविड वार्नर ने
डेविड वॉर्नर की वाइफ और बच्चे(David Warner's wife and children)
बात करें डेविड वॉर्नर की शादी कैंडिस वार्नर से हुई थी उनकी शादी अप्रैल 2015 में हुई थी डेविड वॉर्नर की पत्नी एक मॉडर्न और आयरन वूमेन है डेविड वॉर्नर के 3 बच्चे भी हैं जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है तो बात करें डेविड वार्नर की पहली बेटी का जन्म 2 सितंबर 2014 में हुआ था जिसका नाम इवी मे वार्नर ( 2014) है जिनका जन्म वही बात करें दूसरी बेटी का जन्म 2016 में हुआ था जिनका नाम इडी रे वार्नर (2016) जबकि उनके बेटे का जन्म 2019 में हुआ था जिनका नाम isia रोज है इंस्टाग्राम पर डेविड वॉर्नर की पूरी फैमिली मौजूद है क्योंकि डेविड वार्नर को शॉर्ट वीडियोस बनाने का काफी शौक है डेविड वॉर्नर की बेटी उनकी वाइफ हमें लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं और काफी वीडियो बनाते हुए भी नजर आते हैं
डेविड वॉर्नर की इनकम(David Warner income)
बात करें डेविड वॉर्नर की कुल संपत्ति की तो उनकी अनुमानित आय ₹800000000 है जबकि उनकी 1 महीने की आई एक करोड रुपए जब की वार्षिक आय लगभग ₹200000000 डेविड वार्नर का सिडनी में एक शानदार घर है जिसकी कीमत ₹200000000 है जबकि डेविड वॉर्नर के पास लैंबोर्गिनी ,ऑडी जैसी शानदार कारभी है
डेविड वॉर्नर को मिले अवार्ड(David Warner received the award)
- 2012 – The Bradman Young Cricketer of the Year
- 2016, 2017 एलन बॉर्डर पदक (Alan Border Medal)
-
कार कलेक्शन
Lamborghini Huracan
Mercedes MeclarenP1
David Warner IPL 2020 team and price
आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से डेविड वॉर्नर हमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ खेलते हुए नजर आ रहे थे जहां पर एक कप्तान भी थे और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे जहां पर 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को चैंपियंस बनाने में कामयाब भी रहे थे लेकिन इस बार हैदराबाद की टीम ने उन्हें रिटर्न नहीं किया जहां पर आईपीएल ऑक्शन नई टीम मिल चुकी है |इस बार उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है।
Answers : Lioyd,Mario,Bull,Canon,The reverend,pocket size dynamo.
Question 2 :डेविड वॉर्नर का पूरा नाम क्या है?Answers : डेविड अन्द्रेव वार्नर.
Question 3 :डेविड वॉर्नर की लंबाई क्या है?Answers : डेविड वॉर्नर की लंबाई फीट inches -5’7है.
Question 4 :डेविड वार्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कब किया?Answers : ODI-18 जनवरी 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट मेंTest-1 अगस्त 2011 न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ब्रिस्बने मेंT20-11 जनवरी 2011 साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेल्बौर्ने में.
Question 5 :डेविड वॉर्नर का जर्सी नंबर क्या है?Answers : #31(ऑस्ट्रेलिया )#31(IPL).
Question 6 :डेविड वार्नर को कौन-कौन से अवार्ड मिल चुके हैं?Answers : 2012-द ब्रदमन यंग क्रिकेटर ऑफ़ द इयर (new south wales)2016,2017-एलन बॉर्डर मैडल.
Question 7 :डेविड वॉर्नर कहां के रहने वाले हैं?Answers : डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियन के रहने वाले हैं.
Question 8 :डेविड वार्नर कौन से स्कूल में पढ़े हुए हैं?Answers : Matraville public school hillsdale,New south wales,randwick New south wales.
Question 9 :डेविड वॉर्नर कहां तक पढ़े हुए?Answers : डेविड वॉर्नर12th तक पढ़े हुए.
Question 10 :डोनर की वाइफ का क्या नाम है?Answers : कैंडिस वार्नर (Ironwomen surfhife saver ) Model.
Question 11 :डेविड वॉर्नर की बच्चों का नाम क्या है?Answers : डेविड वॉर्नर के 3 बच्चे भी हैं जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है तो बात करें डेविड वार्नर की पहली बेटी का जन्म 2 सितंबर 2014 में हुआ था जिसका नाम इवी मे वार्नर ( 2014) है जिनका जन्म वही बात करें दूसरी बेटी का जन्म 2016 में हुआ था जिनका नाम इडी रे वार्नर (2016) जबकि उनके बेटे का जन्म 2019 में हुआ था जिनका नाम isia रोज है इंस्टाग्राम पर डेविड वॉर्नर की पूरी फैमिली मौजूद है _ बात करें डेविड वॉर्नर की कुल संपत्ति की तो उनकी अनुमानित आय ₹800000000 है जबकि उनकी 1 महीने की आई एक करोड रुपए जब की वार्षिक आय लगभग ₹200000000 डेविड वार्नर का सिडनी में एक शानदार घर है जिसकी कीमत ₹200000000 है जबकि डेविड वॉर्नर के पास लैंबोर्गिनी ,ऑडी जैसी शानदार कारभी है.
Question 12 :डेविड वार्नर 1 साल में कितना पैसा कमा लेते हैं?Answers : .