क्रिस गेल की बायोग्राफी | Chris Gayle Biography In Hindi

क्रिस गेल की बायोग्राफी  | Chris Gayle Biography In Hindi

एक अच्छे गेंदबाज के सामने एक अच्छा बल्लेबाज भी बल्लेबाजी करते समय सतर्कता बरतना है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके सामने अच्छा गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी करने में सतर्कता पड़ता है उन्हीं में से एक है यूनिवर्सल बोल बॉस यानी कि क्रिस गेल क्रिस गेल क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाज है अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के सामने खेलने से संकोच नहीं करते हैंतो फिर आज हम इस ब्लॉग में क्रिस गेल के जीवन के अनसुने रहस्य के बारे में बात करने वाले हैं

क्रिस गेल की बायोग्राफी (Chris Gayle Biography In Hindi )

नाम क्रिस्टोफर हेन्री गेल
जन्म 21 सितम्बर 1979
जन्म स्थान किंग्स्टन, जमैका
पिता डडली गेल
माता हेजल गेल
पत्नी नताशा हेरीज (natasha berridge)
बेटी ब्लश
टी शर्ट नम्बर 333
धर्म :ईसाई

उपनाम

यूनिवर्स बॉस, हेनरी, गेल-फाॅर्स, गेल स्टॉर्म, वर्ल्ड बॉस

क्रिस गेल का जन्म (Chris Gayle born)

क्रिस गेल का जन्म बात करी क्रिस गेल के जन्म की तो क्रिस गेल का जन्म किंग्सटन जमैका में हुआ था उनका जन्म 21 सितंबर 1969 में हुआ था उनका पूरा नाम क्रिस्टोफर हेन्री गेल है लोगों ने प्यार से यूनिवर्स बॉस, हेनरी, गेल-फाॅर्स, गेल स्टॉर्म, वर्ल्ड बॉस भी कहते हैं वह एकऑल राउंडरर खिलाड़ी की तरह खेलते हैं हालांकि वे बल्लेबाजी में काश प्रदर्शन करते हैं दाहिने हाथ से बॉलिंग करते हैं जबकि बाएं हाथ से बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं

क्रिस गेल का परिवार (Chris Gayle's family)

क्रिस गेल का परिवार बात करी क्रिस गेल के परिवार की तो क्रिस गेल एक गरीब परिवार में जन्मे उनका परिवार काफी गरीब था बात के उनके पिताजी की उनके पिताजी का नाम डूडले गेल था जो पुलिसकर्मी थे वही बात करेगी माता जी की उनकी माता जी का नाम हेजल गेलथा जो सड़क के किनारे मूंगफली बेचे कर अपने परिवार का जीवन यापन करती थी वही बात है उनका परिवार कचरे से कबाड़ बीनने का काम करता था

क्रिस गेल का बचपन (Chris Gayle's childhood)

हम किसी हंसते हुए व्यक्ति को देखकर उसके बारे में अंदाजा नहीं लगा सकते जिस प्रकार हम क्रिस गेल के बारे में नहीं लगा सकते हैं क्रिस गेल हमेशा में क्रिकेट में हंसते खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन हम यह नहीं जानते कि उन्होंने बचपन में कितनी मुसीबतों का सामना किया है क्रिस गेल की बात करें तो क्रिस गेल ने बचपन में काफी संघर्ष किया है जब जाकर वह आज क्रिकेट के यूनिवर्सल बॉस कहे जाते हैं बात करें क्रिस गेल ने पेट भरने के लिए कचरे भी चुना है वही एक बार आपको बता दें कि क्रिस गेल का बचपन इतनी गरीबी में गुजरा कि उन्होंने अपने पेट भरने के लिए क्या-क्या नहीं किया लेकिन आज मैं अपनी संघर्ष और मेहनत के दम पर देश के और विश्व के करोड़ों लाखों फैंस के दिलों पर राज किया करते हैं

क्रिस गेल ने एक इंटरव्यू में अपनी बचपन की संघर्ष के दिनों को याद भी किया है उन्होंने बताया था कि पेट भरने के लिए उन्होंने किस किस प्रकार के दुखों को जला है उन्होंने बताया कि मैं सड़क पर से कचरा बिना करता था उनमें से प्लास्टिक की बोतलों को छांट कर बेचा करता था जिससे मुझे पैसे मिल जाया करते थे मैं बचपन में एक बार पैसे ना होने के कारण मुझे चोरी भी करनी पड़ी थी बचपन में क्रिस गेल के सपनों के आगे गरीब गरीबी भी रोड़ा बनी

आर्थिक तंगी के कारण क्रिस गेल कोई भी क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन नहीं कर पाए लेकिन उनके टैलेंट और हुनर और जज्बे के कारण गरीबी भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाई

क्रिस गेल का क्रिकेट करियर (Cricket career of Chris Gayle)

क्रिस गेल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत जमैका की ओर से खेलते हुए की थी वह प्रारंभ में इतनी अच्छी क्रिकेटर नहीं थे क्योंकि वे क्रिकेट एकेडमी में इतनी प्रैक्टिस नहीं किए थे लेकिन उन्होंने अपने पहले ही वनडे में मात्र एक ही रन बनाया था लेकिन गेल हार नहीं मानी वे लगातार कोशिश करते गए और परफेक्ट हो गए गेल की लाख कोशिशों के बाद उन्हें पहला वनडे मैच भारत के सामने खेला 1999 में 2002 में वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक ही साल में 1000 रन बना डाले क्रिस गेल क्रिकेट वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं

इसके बाद क्रिस गेल का लगातार प्रदर्शन अच्छा जारी रहा और क्रिस गेल ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा क्रिस गेल ने अपने क्रिकेट करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे वह कई बार विवादों में भी आए वे कई बार मैदान में धूम्रपान और शराब के कारण भी विवादों में आए लेकिन क्रिस गेल का इस पर कुछ भी फर्क नहीं पड़ा और वे अपने क्रिकेट को आगे ले जाते रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिनमें किसी भी क्रिकेटर द्वारा तोड़ पाना काफी मुश्किल है क्रिस गेल का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट वनडे और टी-20 में तीनों फॉर्मेट में काफी बेहतर रहा है खासकर के T20 में क्रिस गेल का प्रदर्शन लाजवाब रहा है

क्रिस गेल का आईपीएल करियर-

बात करी क्रिस गेल के आईपीएल के लिए की तो क्रिस गेल ने अपने आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत 2009 में की है जिसकी अब तक आईपीएल की तीन टीमों से खेल चुके हैं सबसे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला करते थे उसके बाद में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ लंबे समय तक खेले उसके बाद अब वे पंजाब की टीम की तरफ से खेलते हैं बात करें उनके आईपीएल करियर की तो अब तक आईपीएल में 140 मैच खेल लिए जहां पर उन्होंने 4950 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने आईपीएल में 357 छक्के लगाए हैं जो कि सबसे ज्यादा है उन्होंने आईपीएल काहाईएस्ट स्कोर 175 है जो कि अब तक का सबसे ज्यादा हाईएस्ट स्कोर है

क्रिस गेल के क्रिकेट रिकार्ड्स (Cricket records of Chris Gayle)

क्रिस गेल Batting Statistics (Chris Gayle Batting Statistics)

  Test ODI T20I IPL
Mat 103 301 74 140
Inn 182 294 70 139
Runs 7215 10480 1854 4950
Avg 42.19 37.7 29.43 40.24
SR 60.28 87.2 139.19 149.46
HS 333 215 117 175
NO 11 16 7 16
100s 15 25 2 6
50s 37 54 14 31
4s 1046 1128 155 404
6s 98 331 121 357

क्रिस गेलBowling Statistics (Chris Gayle Bowling Statistics)

  Test ODI T20I IPL
Mat 103 301 74 140
Inn 104 199 29 38
Balls 7109 7424 375 554
Runs 3120 5926 433 729
Wkt 73 167 19 18
BBI 34 / 5 46 / 5 15 / 2 21 / 2
BBM 81 / 6 46 / 5 15 / 2 21 / 2
Eco 2.63 4.79 6.93 7.9
Avg 42.74 35.49 22.79 40.5
5W 2 1 0 0
10W 0 0 0 0

क्रिस गेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू (Chris Gayle debut in international cricket)

Career Information

क्रिस गेलTest debut

vs Zimbabwe at Queen's Park Oval, Mar 16, 2000

क्रिस गेलLast Test

vs Bangladesh at Arnos Vale Ground, Sep 05, 2014

क्रिस गेलODI debut

vs India at Toronto CSCC, Sep 11, 1999

क्रिस गेलT20 debut

vs New Zealand at Eden Park, Feb 16, 2006

क्रिस गेलIPL debut

vs Delhi Capitals at Arun Jaitley Stadium, May 22, 2008

क्रिस गेल के रिकॉर्ड (Chris Gayle records)

क्रिस गेल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी है

क्रिस गेल टेस्ट मैच में दो बार तीन शतक मारने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं

T20 में सबसे अधिक स्कोर 175 रन बनाए हैं क्रिस गेल दुनिया के पहले खिलाड़ी है

विश्व कप में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी है वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज के खिलाड़ी है

क्रिस गेल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं

क्रिस गेल T20 में 10000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं

क्रिस गेल आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं

क्रिस गेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है

क्रिस गेल के रिकॉर्ड क्रिस गेल ने आईपीएल में 30 गेंदों में ही शतक लगाए हुए हैं

क्रिस गेल बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी शानदार करते हैं

क्रिस गेल इनकम (Chris Gayle Income)

गेल आईपीएल 2014 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी में से एक थे उनकी सालाना सैलरी की बात करें तो 7.5 डॉलर मिलियन उनकी सालाना इनकम है वहीं उनकी नेटवर्थ लगभग 35 मिलियन डॉलर है

क्रिस गेल के अवार्ड(Chris Gayle Award)

2006 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे

2006 में 2010 में जमैका स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर चुने गए थे

2011 में आईपीएल में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं

2011 में अधिकतम छक्के मारने का पुरस्कार जीत चुके हैं

आईपीएल 2012 में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं

आईपीएल 2012 में सबसे अधिक छक्के मारने का पुरस्कार जीत चुके हैं

आईपीएल 2013 में सबसे अधिक छक्के मारने का पुरस्कार जीत चुके हैं

आईपीएल 2015 में सबसे अधिक छक्के मारने का पुरस्कार जीत चुके हैं

क्रिस गेल की पत्नी और गर्लफ्रेंड (Chris Gayle wife and girlfriend)

बात करी क्रिस गेल की पर्सनल लाइफ की तो क्रिस गेल ने अभी तक शादी नहीं की है वह अपनी गर्लफ्रेंड नताशा बेरिज के साथ ही रिलेशनशिप में है लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है उनकी गर्लफ्रेंड से उनका एक बेटी भी है जिनका नाम ब्लश (बेटी) है

Question 1 :क्रिस गेल का पूरा नाम क्या है? ?

Answers : क्रिस्टोफर हेन्री गेल.

Question 2 :क्रिस गेल का जन्म कब और कहां हुआ? ?

Answers : 21 सितम्बर 1979,किंग्स्टन, जमैका.

Question 3 :क्रिस गेल के पिताजी का क्या नाम है? ?

Answers : डडली गेल .

Question 4 :क्रिस गेल की माता जी का क्या नाम है? ?

Answers : हेजल गेल .

Question 5 : क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने शतक लगाए ?हैं?

Answers : 42 शतक लगाए हैं.

Question 6 :क्रिस गेल ने आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं? ?

Answers : यल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ लंबे समय तक खेले उसके बाद अब वे पंजाब की टीम की तरफ से खेलते हैं.

Question 7 :क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब देवी किया? ?

Answers : vs India at Toronto CSCC, Sep 11, 1999.

Question 8 :क्रिस गेल की पत्नी का क्या नाम है? ?

Answers : वह अपनी गर्लफ्रेंड नताशा बेरिज के साथ ही रिलेशनशिप में है लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है.

Question 9 :क्रिस गेल की बेटी का क्या नाम है? ?

Answers : उनकी गर्लफ्रेंड से उनका एक बेटी भी है जिनका नाम ब्लश (बेटी) है.

Question 10 :क्रिस गेल किस नाम से जानते हैं क्रिस गेल बचपन में क्या किया करते थे??

Answers : सड़क पर से कचरा बिना करता था उनमें से प्लास्टिक की बोतलों को छांट कर बेचा करता था जिससे मुझे पैसे मिल जाया करते थे मैं बचपन में एक बार पैसे ना होने के कारण मुझे चोरी भी करनी पड़ी थी.