सचिन तेंदुलकर जीवनी - Biography of Sachin Tendulkar in Hindi Jivani

सचिन तेंदुलकर जीवनी - Biography of Sachin Tendulkar in Hindi Jivani
सचिन तेंदुलकर की जीवनी एक नजर में – Sachin Tendulkar Information in Hindi
नाम सचिन रमेश तेंदुलकर
निक नाम क्रिकेट के भगवान , लिटिल मास्टर , मास्टर ब्लास्टर
कार्य बैट्समेन
आयु 48 वर्ष
राशी कुम्भ
नागरिकता भारतीय
होमटाउन मुंबई , महाराष्ट्र , इंडिया
स्कुल इंडियन एजुकेशनसोसाइटी , न्यू इंग्लिश स्कूल बांद्रा (पूर्व) , मुम्बई शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल दादर , मुंबई
कॉलेज खालसा कॉलेज
धर्म हिन्दू
समाज ब्राह्मण
पता 19 – ए , पैरी क्रॉस रोड , बांद्रा (वेस्ट ) मुंबई
हॉबी वाचेज , परफ्यूम , सीडी कलेक्ट कrun ा , संगीत सुनना
शिक्षा ड्रॉपआउट
मेरीटियल स्टेटस विवाहिक
शादी की तारीख 24 मई 1995
बेटिंग स्टाइल राईट हैंडेड
बोलिंग स्टाइल राईट-आर्म लेग स्पिन , ऑफ स्पिन , मीडियम पेस
सचिन तेन्दुलकर का जन्म, प्रारंभिक जीवन, परिवार – Sachin Tendulkar History in Hindi

सचिन 24 अप्रैल, 1973 में मुंबई के एक ब्राह्राण परिवार में जन्में थे। यह अपनी माता-पिता की सबसे छोटी संतान थे। उनके पिता रमेश तेंदुलकर एक मराठी उपन्यासकार और लेखक थे, जबकि इनकी मां रजनी एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट के रुप में काम करती थी। सचिन तेन्दुलकर का जन्म,

 प्रारंभिक जीवन, परिवार – Sachin Tendulkar History in Hindi

इनके 3 और सौतेले भाई-बहन है, जो पिता की पहली पत्नी के बच्चे हैं। उनका बचपन बांद्रा के साहित्य सहवास कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में शानदार तरीके से बीता। वे अपने बचपन में काफी शरारती थे, यहां तक की बचपन में उनकी शरारतों से उनके पड़ोसी तक परेशान रहते थे।

वहीं उन्हें शुरु में टेनिस खेलना पसंद था। वे के प्रमुख टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकनेरो को अपना आदर्श मानते थे।

सचिन तेंदुलकर जी के बड़े भाई अजीत जी ने उनके क्रिकेट खेलने के को गंभीरता से लिया और उन्हें इस में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यही नहीं उनके भाई ने सचिन तेंदुलकर मुंबई के शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर से भी मिलवाया।

सचिन जी की शिक्षा – Sachin Tendulkar Education

अपनी शुरुआती दिनों में सचिन तेंदुलकर जी पढ़ाई में अच्छे नहीं थे। वे एक मध्यम श्रेणी के विद्यार्थी थे। इनकी शुरुआती शिक्षा बांद्रा की इंडयिन एजुकेशन सोसायटी की न्यू इंग्लिश स्कूल में हुई थी।

वहीं बाद में क्रिकेटर और कोच रमाकांत आचरेकर जी ने सचिन तेंदुलकर जी की क्रिकेट खेल प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हें दादर के ही शारदाश्रम विद्या मंदिर हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी कrun े की सलाह दी, दरअसल इस स्कूल की टीम काफी अच्छी है और इस स्कूल से बड़े खिलाड़ी भी निकले हैं।

इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए सचिन तेंदुलकर जी मुंबई के खालसा कॉलेज चले गए और फिर इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही रोक दिया और क्रिक्रेट में न सिर्फ अपना करियर बनाया, बल्कि दुनिया को अपने क्रिकेट खेलने से हैरत में डाल दिया। उनकी अद्भुत क्रिकेट खेल प्रतिभा के चलते ही आज उन्हें ”क्रिकेट के भगवान” की संज्ञा दी जाती है।

सचिन का क्रिकेट की दुनिया में आगमन – Sachin Tendulkar Career

जब सचिन जी 11 साल के थे, तभी उन्होंने क्रिकेट शुरु कर दिया था। वहीं शिवाजी पार्क में जब सचिन अपने गुरु रमाकांत जी के मार्गदर्शन में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे तो उनके कोच स्टंप पर एक रुपए का सिक्का रख देते थे।

और कहते थे कि जो भी गेंदबाज सचिन को आउट करेगा तो ये सिक्का उसका हो जाएगा और अगर कोई गेंदबाज ऐसा कrun े में असमर्थ रहा तो ये सिक्का Sachin का होगा और इस तरह कड़ी मेहनत और लगन से Sachin ने अपने क्रिकेट के अभ्यास के दौरान 13 सिक्के जीते थे, जो कि आज भी उन्होंने संजो कर रखे हैं, ये सिक्के उनके लिए महत्वपूर्ण हैं।

सचिन के क्रिकेट खेलने से प्रभावित रमाकांतजी, स्कूल के अलावा भी उन्हें अतिरिक्त समय में क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे। वहीं Sachin भी की रमाकांतजी, बातों को गंभीरता से लेकर कड़ी मेहनत से प्रैक्टिस करते थे।

वहीं सचिन के नाम पार्टनरशिप का बेहतरीन रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो कि उन्होंने शारदाश्रम विद्या मंदिर में विनोद कांबली के साथ मिलकर 664 run बनाकर बनाया था, जिसमें से 329 run उन्होंने खुद बनाए थे।

वहीं अपनी क्रिकेट प्रतिभा के चलते वे स्कूल के दिनों में ही लोकप्रिय हो गए थे और फिर बाद में सचिन और कांबली अच्छे दोस्त भी बन गए थे। वहीं आपको बता दें कि सचिन का क्रिकेट के रुझान देखते हुए उनकी बहन ने उन्हें पहला बल्ला गिफ्ट में दिया था।

मास्टर ब्लास्टर सचिन के बारे में यह भी कहा जाता है कि वे अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन जब वे MRF पेस फाउंडेशन के पास गए तो वहां के कोच डेनिस लिली ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए कहा और फिर बाद में वे विश्व के श्रेष्ठतम बल्लेबाज के रुप में उभरे।

सचिन तेंदुलकर जी का वैवाहिक जीवन – Sachin Tendulkar Marriage

सचिन जब 17 साल के थे, तब वे अंजली तेंदुलकर से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे, और करीब 5 साल बाद दोनों शादी कर ली थी। आपको बता दें कि अंजली तेंदुलकर बिजनेसमैन अशोक मेहता की बेटी हैं जो कि एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं।

वहीं एक मेडिकल छात्रा होने के चलते शुरुआत में तो अंजली तेंदुलकर की क्रिकेट में कोई खास रुचि नहीं थी, और उन्हें यह भी नहीं पता था कि सचिन क्रिकेटर हैं। हालांकि बाद में अंजली क्रिकेट में रुचि लेने लगी थीं। वहीं सचिन ने कम उम्र में ही अपनी अद्भुत क्रिकेट प्रतिभा से अपनी एक अलग पहचान बना ली थी।

इसलिए दोनों का मिलना आसान नहीं था, क्योंकि ये दोनों जहां पर भी जाते थे, वहां फैन घेर लेते थे। 24 मई, 1995 में दोनों एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के बाद दोनों को 2 बच्चे पैदा हुए जिनके नाम सारा और अर्जुन है। आज उनका परिवार एक खुशहाल जीवन जी रहा है।

सचिन तेन्दुकर जी का क्रिकेट करियर – Sachin Tendulkar Cricket Career
  • सचिन खेल प्रतिभा से हर खिलाड़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है, उन्होंने बेहद कम उम्र से ही अपनी खेल कौशल को निखा और अपने महान क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा लिए कड़ी मेहनत शुरु कर दी थी। हालांकि, उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके पिता, भाई और उनके कोच रमाकांत जी ने उनका काफी सहयोग दिया है।
  • 1988 में भारत के इस क्रिकेटर सचिन ने स्टेट लेवल के मैच में मुंबई की तरफ से खेलकर अपने करियर की पहली100s मारी थी। वहीं पहले ही मैच में उनका नेशनल टीम के लिए चयन किया गया था। इसके करीब 11 महीने के बाद उन्होंने पहली बार INDIA TEAM की तरफ से PAK के खिलाफ मैच खेला था,
  • इसी सीरीज में पहली बार सचिन ने 1990 में ODI TAST मैच खेला। इसके साथ ही सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 119 run की शानदार पारी खेलकर कम उम्र में सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
  • सचिन जी के ODI मैच में शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर इन्हें 1996 में वर्ल्ड कप में इंडिया का कैप्टन बना दिया गया। हालांकि, इसके 2 साल बाद 1998 में ही सचिन जी ने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन 1999 में उन्हें फिर इंडियनका कैप्टन बनाया गया। आपको बता दें कि कैप्टनशिप के दौरान सचिन ने 25 में से सिर्फ 4 ही टेस्ट में ही सफलता हासिल की थी, जिसके चलते उन्होंने फिर कभी कैप्टनशिप नहीं फैसला लिया था।
  • 2001 में सचिन ऐसे पहले क्रिकेटर बने, जिन्हें ODI मैच में 10,000 run बनाए।
  •  2003 में, सचिन ने 11 मैचों में 673 run बनाए और इंडिया को जीत के करीब तक पहुंचाने वाले सभी के पसंदीदा खिलाड़ी बन गए। यह वर्ल्ड कपIND vs AUS के बीच हुआ था, जिसमें India जीत नहीं सका था, हालांकि सचिन को मैन ऑफ द (MOM) मैच के खिताब से नवाजा गया था। और अब तक वे सबके पसंदीदा खिलाड़ी बन चुके थे।
  • भारत के इस महान खिलाड़ी तेंदुलकर ने कई मैच खेलें और इस दौरान उन्हें कई संघर्षों का भी सामना पड़ा। हांलाकि, इन सबका सचिन तेंदुलकर पर असर नही पड़ा और वे लगातार खेल को निखा में लगे रहे।
  • 2007 में टेस्ट मैच में 11000 run बनाने का रिकॉर्ड बनाया एवं 2011 में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए डबल सेंचुरी (200) मारकर सीरीज में 482 run बनाए। और यह वर्ल्ड कप भारत के नाम रहा।
  • सचिन अपने करियर में खेले गए सभी वर्ल्डकप में 2000 run और 6 सेंचुरी वाले पहले क्रिकेटर हैं।
सचिन तेंदुलकर जी के रिकॉर्ड्स

Test Match रिकॉर्ड्स – Sachin Tendulkar Test Match Record

सचिन तेंदुलकर जी ने अपने करियर में करीब 200 Tast खेले हैं जिसमें उन्होंने 51 सेंचुंरी (100 ) करीब 68 HAIF century बनाई हैं।

One Day मैच रिकॉर्ड्स – Sachin Tendulkar One Day Match Record 

मास्टर ब्लास्टर सचिन जी ने अपने करियर में करीब 463 ODI खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49 सेंचुरी (100) का शानदार रिकॉर्ड बनाया है।

सचिन तेंदुलकर जी के IPL रिकॉर्ड्स – Sachin Tendulkar IPL Match Record

सचिन ने IPL मैच में भी शानदार पारी खेली है, उन्होंने अपने करियर में 78 मैच खेले हैं।

batting Statistics
 

Test

ODI

T20I

IPL

Mat 

200

463

1

78

Inn 

329

452

1

78

Runs 

15921

18426

10

2334

Avg 

53.79

44.83

10.0

33.83

SR 

54.08

86.24

83.33

119.82

HS 

248

200

10

100

NO 

33

41

0

9

100s 

51

49

0

1

50s 

68

96

0

13

4s 

2058

2016

2

295

6s 

69

195

0

29

Bowling Statistics
 

Test

ODI

T20I

IPL

Mat 

200

463

1

78

Inn 

145

270

1

4

Balls 

4240

8054

15

36

Runs 

2492

6850

12

58

Wkt 

46

154

1

0

BBI 

10 / 3

32 / 5

12 / 1

7 / 1

BBM 

14 / 3

32 / 5

12 / 1

7 / 1

Eco 

3.53

5.1

4.8

9.67

Avg 

54.17

44.48

12.0

0.0

5W 

0

2

0

0

10W 

0

0

0

0

Profile 

सचिन तेन्दुलकर जी का क्रिकेट से संयास –

 Sachin Tendulkar Retirement खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 23 DEC को 2012 को ODI क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी औरJUNUARY 2013 में मुंबई के अपने आखिरी Tast मैच में 74 run की शानदार पारी खेलते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

उनके फैन का दिल टूट गया। वे अपने क्रिकेट करियर में करीब 34000 run और 100 सेंचुरी(100) बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं, इस रिकॉर्ड को अभी कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है।

सचिन तेन्दुलकर जी को मिले सम्मान और पुरस्कार – Sachin Tendulkar Awards
  • 2013 में देश के दिग्गज क्रिकेटर सचिन को भारत सरकार भारत रत्न” दिया गया था। इसी के साथ वे इस सम्मान को प्राप्त वाले देश के सबसे कम उम्र के वे1st खिलाड़ी बन गए थे।
  •  1999 में उन्हें पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  •  1997 में उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए राजीवगांधी खेलरत्न पुरस्कार से नवाजा गया था। वे इस पुरस्कार को पाने वाले पहले क्रिकेटर हैं।
  •  2008 में मास्टर ब्लास्टर जी को पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया था।

इसके अलावा तेंदुलकर जी को 1994 में अर्जुन पुरस्कार, 2001 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, 2010 में एल जी पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड, 2011 में BCCI क्रिकेटर ऑफ द ईयर समेत अन्य कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

यही नहीं उनकी प्रतिभा को देखते हुए भारतीय पोस्टल सर्विस ने मास्टर ब्लास्टर का एक डाक टिकट भी जारी किया था। वे महान समाजसेवी मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय थे, जिनके जीते जी डाक टिकट जारी किया गया।

तेन्दुलकर जी से जुड़ी कुछ रोचक और महत्वपूर्ण तथ्य – Facts about Sachin Tendulkar
  • क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू वं लगातार 185 ODI मैच खेलने के साथ विदेशी में Tsat मैचों में सबसे ज्यादा 8705 run बनाने का रिकॉर्ड सचिनके नाम हैं।
  • इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के नाम 90 अलग मैदानों में खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
  • सचिन के पिता रमेश जी ने मशहूर संगीतकार सचिन देव वर्मन के नाम पर उनका नाम सचिन रखा था।
  • सचिन तेंदुलकर अपने लैफ्ट हैंड से लिखते है, जबकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी वे अपने राइट हैंड से करते हैं।
  • सचिन तेंदुलकर को नींद में चलने और बोलने की बीमारी है।
  • सचिन तेंदुलकर गणेश चतुर्थी केको साल का सबसे अहम मानते हैं।
  • 2003 में सचिन जी ने बॉलीवुड फिल्म ”स्टम्पड” में अभिनय किया था।

भारत के इस महान खिलाड़ी सचिन जी ने आज संयास जरूर ले लिया है, लेकिन आज भी लोगों के दिल में उनके लिए उतना है प्यार और सम्मान है।

सचिन तेंदुलकर जी ने न सिर्फ अपनी सफलता की ऊंचाइयों को छुआ, बल्कि भारत को दुनिया भर में गौरान्वित किया है, सचिन तेंदुलकर पर हर भारतीय को गर्व है।

Question 1 :गॉड ऑफ क्रिकेट कौन है?

Answers : सचिन तेंदुलकर.

Question 2 :रमेश तेंदुलकर क्या काम किया करते थे?

Answers : उनके पिता रमेश तेंदुलकर एक मराठी उपन्यासकार और लेखक थे.

Question 3 :सचिन की मां क्या काम करती थी?

Answers : इनकी मां रजनी एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट के रुप में काम करती थी.

Question 4 :सचिन तेंदुलकर कितने बहन भाई हैं?

Answers : इनके 3 और सौतेले भाई-बहन है, जो पिता की पहली पत्नी के बच्चे हैं.

Question 5 :सचिन तेंदुलकर कहां तक पढ़े हुए हैं?

Answers : 10वीं फेल.

Question 6 :सचिन तेंदुलकर कौन सी क्लास फेल है?

Answers : 10वीं फेल.

Question 7 :सचिन तेंदुलकर के कितने बच्चे हैं?

Answers : 2 बच्चे पैदा हुए जिनके नाम सारा और अर्जुन है.

Question 8 :सचिन तेंदुलकर की बेटी का क्या नाम है?

Answers : सारा तेंदुलकर.

Question 9 :सचिन तेंदुलकर को कौन से राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं?

Answers : 2013 में देश के दिग्गज क्रिकेटर सचिन को भारत सरकार भारत रत्न” दिया गया था। इसी के साथ वे इस सम्मान को प्राप्त वाले देश के सबसे कम उम्र के वे1st खिलाड़ी बन गए थे। 1999 में उन्हें पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 1997 में उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए राजीवगांधी खेलरत्न पुरस्कार से नवाजा गया था। वे इस पुरस्कार को पाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। 2008 में मास्टर ब्लास्टर जी को पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया था।इसके अलावा तेंदुलकर जी को 1994 में अर्जुन पुरस्कार, 2001 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, 2010 में एल जी पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड, 2011 में BCCI क्रिकेटर ऑफ द ईयर समेत अन्य कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।यही नहीं उनकी प्रतिभा को देखते हुए भारतीय पोस्टल सर्विस ने मास्टर ब्लास्टर का एक डाक टिकट भी जारी किया था। वे महान समाजसेवी मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय थे, जिनके जीते जी डाक टिकट जारी किया गया।.

Question 10 :सचिन तेंदुलकर को कौन सी बीमारी है?

Answers : सचिन तेंदुलकर को नींद में चलने और बोलने की बीमारी है.