क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय | bhuvneshwar Kumar biography in hindi

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय | bhuvneshwar Kumar biography in hindi

 एक तेज गेंदबाज बनने के लिए एक खिलाड़ी को काफी मेहनत करनी पड़ती है उसे अपनी गति ,ताकत ,लाइन, फोकस, सभी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है एक तेज गेंदबाज को अपनी गति के साथ साथ गेंद को डालना काफी मुश्किल होता है चाहे वह गेंद योकर हो ,स्विंग हो, नकलबॉल हो | तेज गेंदबाज को बल्लेबाज को समझने का समय कम मिलता है और जो गेंदबाज यह समझ जाता है वह सफल गेंदबाज बन जाता है आज हम एक ऐसे ही भारतीय मध्यम गति के फास्ट बॉलर की बात करने वाले हैं हम बात कर रहे हैं 'द स्विंग किंग' भुवनेश्वर कुमार भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के मध्यम गति के तेज गेंदबाज है जो अपनी इन स्विंग आउट सिंह के लिए जाने जाते हैं इसी के साथ साथ में नकल बोल भी अच्छी करते हैं भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट समय में खेलते हुए नजर आते हैं भारतीय क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट करियर शानदार रहा है हालांकि वे बहुत बार चोटिल होते हुए हमें नजर आए हैं

 भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय(Biography of Bhuvneshwar Kumar)

पूरा नाम भुवनेश्वर कुमार सिंह
उपनाम भूवी
जन्म 5 फरवरी 1990
जन्म स्थान मेरठ, उत्तर प्रदेश, इंडिया
आयु/उम्र 31 वर्ष ( जून 2021 तक )
जन्मदिन 5 फरवरी
व्यवसाय क्रिकेट
भूमिका तेज गेंदबाज
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
  जर्सी नंबर: #15 (अंतर्राष्ट्रीय)

भुवनेश्वर कुमार का जन्म(Bhuvneshwar Kumar born)

 बात करे भुवनेश्वर कुमार का पूरा नाम भुवनेश्वर कुमार सिंह है | भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को हुआ था उनका जन्म उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ में हुआ था उत्तर प्रदेश में ही बड़े हुए हैं| एक हिंदू परिवार से हैं जबकि उनकी जाति गुर्जर है

 भुवनेश्वर कुमार का परिवार  (Bhuvneshwar Kumar's family)

 बात करें भुवनेश्वर कुमार का परिवार एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार है जो एक संयुक्त और खुशहाल परिवार है उनका परिवार उत्तर प्रदेश से ही है बात करें उनके पिताजी की तो उनका नाम किरण पाल सिंह है जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की जॉब पर है वहीं उनकी माता जी का नाम इंद्रेश पाल सिंह है जो एक हाउसवाइफ है वही उनके एक बहन भी है जिसका नाम रेखा अधाना है उनके बड़े भाई का नाम शिजान (बड़ा भाई) है भुवनेश्वर कुमार के परिवार ने भुवनेश्वर को क्रिकेट में काफी सपोर्ट किया है जिसके कारण आज इस मुकाम पर है

 भुनेश्वर कुमार का शुरुआती कैरियर (Early career of Bhuneshwar Kumar)

भुवनेश्वर कुमार को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही था वे अपने स्कूल की टीम की तरफ से खेला करते थे और उस वक्त वे स्कूल टीम के कप्तान भी थे उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत 10 साल की उम्र से कर दी थी जबकि उनकी बहन ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए कहा था 13 साल की उम्र में भुवनेश्वर कुमार के क्रिकेट टैलेंट को देखते हुए उनके पिताजी ने उन्हें मेरठ के बादशाह क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया यहां पर भुवनेश्वर कुमार के बॉलिंग कोच संजय रस्तोगी की थी संजय रस्तोगी ने भुवनेश्वर कुमार को क्रिकेट के कई गुण सिखाए भुवनेश्वर कुमार की हैबिट काफी अच्छी थी जिसके कारण वे जल्द चीजों को सीख जाते थे उनके कोच ने ही उन्हें गेंद को कैसे सिविंग किया जाता है सिखाया था भुवनेश्वर कुमार को शुरू में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन वे धीरे-धीरे एक अच्छे तेज गेंदबाज बनते चले गए भुवनेश्वर कुमार ने अपनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से काफी टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया और लगातार शानदार प्रदर्शन करते चले गए जिसके कारण उनके कोच उनसे काफी प्रभावित हुई

 भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट कैरियर (Cricket career of Bhuvneshwar Kumar)

 भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के हर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके दम पर उन्हें लगातार सफलता मिलती रही है

 भुवनेश्वर कुमार का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर(Domestic Cricket Career of Bhuvneshwar Kumar)

 भुवनेश्वर कुमार के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 17 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी का मुकाबला बंगाल के खिलाफ खेला था इसके अलावा वे नॉर्थ जोन के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने 3.3 इकोनामी से 1 विकेट चटकाए जबकि 128 रन भी बनाए टीम में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने इसके अलावा उन्होंने कई बल्लेबाजों के शानदार साझेदारी की उस मैच में मैन ऑफ द मैच बने इस मैच के बाद से ही भुवनेश्वर कुमार सबकी नजरों में आ गए थे 2008 में उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला और उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ फाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गई इसके अलावा दिलीप ट्रॉफी में भी भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला जहां से उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई

 भुवनेश्वर कुमार का अंतरराष्ट्रीय कैरियर( International career of Bhuvneshwar Kumar)

 डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ ओडीआई सीरीज में खेलने का मौका मिला

  भुनेश्वर कुमार का T20 केरियर( T20 career of Bhuneshwar Kumar)

 भुवनेश्वर कुमार T20 क्रिकेट के एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत भी एक टी-20 मुकाबले से ही की थी उन्होंने अपना पहला T20 मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 25 दिसंबर 2012 को खेला था भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे उनका यह डेब्यू करियर काफी शानदार रहा 2021 तक भुवनेश्वर कुमार ने 51 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं जहां पर वे 50 विकेट हासिल कर चुके हैं जबकि उनका इकोनामी भी 7 से नीचे रहा है

भुवनेश्वर कुमार का वनडे केरियर(Bhuvneshwar Kumar's ODI career)

 भुवनेश्वर कुमार का वनडे के यह काफी शानदार रहा उन्होंने अपने वनडे का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई स्वामी स्टेडियम में 30 दिसंबर 2012 को खेला था अपने पहले ही मैच में ही भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था और 9 ओवर में 3 की इकोनॉमी से 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे भुवनेश्वर कुमार वनडे में अब तक लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं वे अपनी स्विंग से बल्लेबाज को चकमा दे देते हैं भुनेश्वर कुमार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार करते हैं

भुवनेश्वर कुमार ने 2021 तक वनडे में 119 मैच खेले हैं जिनमें वे 141 विकेट हासिल किए हैं जबकि 548 रन भी बनाए हैं

 भुवनेश्वर कुमार का टेस्ट कैरियर(Test career of Bhuvneshwar Kumar)

 भुवनेश्वर कुमार ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई स्टेडियम में 22 फरवरी 2013 को खेला था भुवनेश्वर कुमार का टेस्ट करियर चोट की वजह से लंबा नहीं रह पाया है जिसके कारण उन्होंने अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले हैं भुवनेश्वर कुमार ने 2021 तक 21 टेस्ट मैचों में भाग लिया है जहां पर 63 विकेट हासिल कर चुके हैं जबकि 552 रन भी बनाए हैं

 भुवनेश्वर कुमार का आई पी एल केरियर( IPL career of Bhuvneshwar Kuma)

अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की थी हालांकि इस टीम में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला इसके बाद 2011 में उन्हें पुणे वॉरियर्स की टीम में खरीद लिया जहां पर उन्हें देवी का मौका मिला और उन्होंने अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के सामने 8 मई 2011 को ख्याल आता और अपने पहले मुकाबले में ही भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे इसके बाद 2014 से भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है और यहां पर वह खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार की वजह से ही सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी डिपार्टमेंट मजबूत है

 भुवनेश्वर कुमार की वाइफ( bhubaneswar kumar wife)

 भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर 2017 को अपने घर मेरठ में शादी कर ली थी उनकी पत्नी का नाम नूपुर नागर है जो एक इंजीनियर है इससे पहले नूपुर नागर भुवनेश्वर कुमार की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है

 भुवनेश्वर कुमार की नेटवर्थ(Bhuvneshwar Kumar net worth)

Estimated Net worth

Rs. 65 Crore INR

Annual Income

Rs. 9 Crore INR

Luxury Cars

Rs. 1.5-2 Crore INR

IPL Salary

Rs. 8.5 Crore

Remuneration from BCCI

Rs. 2-2.5 Crore INR

Brand endorsement fee

Rs. 1 Crore INR

भुवनेश्वर कुमार का अंतर्राष्ट्रीय करियर (International career) 

इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू: 22 फरबरी 2013 ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ

ओडीआई: 30 दिसंबर 2012 पाकिस्तान के खिलाफ

टी 20: 25 दिसंबर 2012 पाकिस्तान के खिलाफ

Question 1 :भुवनेश्वर कुमार की जाति क्या है?

Answers : गुर्जर .

Question 2 :भुवनेश्वर कुमार का जर्सी नंबर क्या है?

Answers : 15 .

Question 3 :भुवनेश्वर कुमार का जन्मदिन कब आता है?

Answers : 5 फरवरी 1990 .

Question 4 :भुवनेश्वर कुमार का धर्म क्या है?

Answers : हिंदू धर्म .

Question 5 :भुवनेश्वर कुमार कहां के रहने वाले है?

Answers : उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ .

Question 6 :भुवनेश्वर कुमार की वाइफ कौन है?

Answers : भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर 2017 को अपने घर मेरठ में शादी कर ली थी उनकी पत्नी का नाम नूपुर नागर है जो एक इंजीनियर है इससे पहले नूपुर नागर भुवनेश्वर कुमार की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है.

Question 7 :भुवनेश्वर कुमार के पिता जी का क्या नाम है?

Answers : नके पिताजी की तो उनका नाम किरण पाल सिंह है जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की जॉब पर है.

Question 8 :भुवनेश्वर कुमार के पिताजी क्या काम करते हैं?

Answers : नके पिताजी की तो उनका नाम किरण पाल सिंह है जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की जॉब पर है .

Question 9 :भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कब किया था?

Answers : इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू: 22 फरबरी 2013 ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफओडीआई: 30 दिसंबर 2012 पाकिस्तान के खिलाफटी 20: 25 दिसंबर 2012 पाकिस्तान के खिलाफ .

Question 10 :भुनेश्वर कुमार आईपीएल में किस टीम की तरफ से खेलते हैं?

Answers : सनराइजर्स हैदराबाद .

Question 11 :भुनेश्वर कुमार की नेटवर्क कितनी है ?

Answers : Rs. 65 Crore INR.