Best Cricket Bats For Professional And Casual Players । खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट बैट

Best Cricket Bats For Professional And Casual Players । खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट बैट

Best Cricket Bats For Professional And Casual Players । खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट बैट

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर क्रिकेट के प्रेमी युवा बच्चे और बुजुर्ग सभी वर्ग द्वारा पसंद किया जाने वाला खेल है । भारत में अंतरराष्ट्रीय खेल हॉकी होते हुए भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल क्रिकेट माना जाता है ।
हालांकि आजकल युग के बदलाव के साथ-साथ मैच देखने का तरीका डिजिटलाइजेशन हो गया है आधुनिक तरीके से आजकल हम मोबाइल से ही मैच देख सकते हैं ।


और क्रिकेट खेल में तीन मुख्य पहलू होते हैं गेंदबाजी बल्लेबाजी और फील्डिंग और हम बात करते हैं बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने के लिए किस प्रकार के बैट काम में लेते हैं । और कौन सी लकड़ी से बने हुए होते हैं किस उम्र के लिए कौनसे बल्ले सबसे बढ़िया रहते हैं ।

अक्सर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बल्ले चर्चा में रहते हैं जैसे विराट कोहली का बल्ला और उस पर लगने वाले स्टीकर की लिए कंपनी कितना प्राइस देती है महेंद्र सिंह धोनी सचिन तेंदुलकर सहवाग और बीए व कैटेगरी के खिलाड़ी जिन्हें बल्ले पर स्टीकर लगाने की कंपनी मोटा पैसा देती है ।

यह सब जानने की कोशिश की और यह बल्ले कैसे बनते हैं और कौन से बेस्ट बल्ले मार्केट में है ?

क्रिकेट के बैट को बनाने के लिए किस लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है(Which wood is used to make cricket bat)

अक्सर हम सबको लगता है कि क्रिकेट में बैट को बनाने के लिए किसी मजबूत लकड़ी जैसे सागवान बबूल और लंबी चलने वाली नीम की लकड़ी का इस्तेमाल होता होगा परंतु ऐसा नहीं है क्रिकेट का बैट किसी भी लकड़ी से नहीं बना हुआ होता है ।

यह काफी रिसर्च के बाद पता चला की willow बहुत ही हल्की होती है और इसको चारों तरफ आसानी से घुमाया जा सकता है और इसमें स्प्रिंग कि जैसे स्पंज भी पाया जाता है ।

और आजकल के बल्ले इसी लकड़ी से बने हुए होते हैं यह लकड़ी आमतौर पर ठंडे इलाकों में पाई जाती है जैसे इंग्लैंड, भारत की कश्मीर में अधिकतर पाई जाती है और अपनी परिपाटी के हिसाब से इसको अलग-अलग नामों से जाना जाता है । परंतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसको willow पेड़ वाली लकड़ी के नाम से ही जाना जाता है ।

क्रिकेट में किसी बल्ले का का का कितना वजन हो सकता है(What is the weight of a bat in cricket)


यह यह क्रिकेट खेलने वाले की उम्र पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी कौन सी उम्र का है मुख्य तौर पर बल्लेबाज का उम्र के अनुकूल ही बल्ले का वजन होना चाहिए । परंतु एक एवरेज उम्र के हिसाब से बल्ले का वजन 1.2 किलोग्राम से लेकर 1.4 किलोग्राम तक ही होता है और इसकी लंबाई लगभग 80 से 88 सेंटीमीटर के बीच होती है ।

क्रिकेट बैट के प्रकार(types of cricket bats)

#1-विलो क्रिकेट बैट(willow cricket bat)

 पॉपुलर विलो क्रिकेट बैट का उपयोग टेनिस बॉल के लिए किया जाता है । यह जो खिलाड़ी गिगनार होता है उसके लिए सबसे बढ़िया माना जाता है । विलो की लकड़ी हल्की होने के साथ-साथ कम उम्र के बच्चे के लिए बैठ हल्का होना जरूरी होता है । हालांकि इनकी क्वालिटी में कुछ खामियां होती है और प्राइस भी अन्य फलों की तुलना में कम होती हैं ।

Buy From Amazon

#2-कश्मीरी विलो क्रिकेट बैट(Kashmiri willow cricket bat)

यह भारत के कश्मीर में पाए जाने वाले कश्मीरी विलो के पेड़ के बने हुए होते हैं । यह हल्के होने के साथ-साथ लाल कलर के दिखते हैं । और इनमें नीचे की तरफ घुमावदार ग्रिप होती है ।

Buy From Amazon

 

#3-इंग्लिश विलो क्रिकेट बैट(English willow cricket bat)


यह बैट सफेद कलर के होने के साथ-साथ काफी मजबूत और महंगी भी होते हैं यह बल्ले व ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर में काम में लिए जाते हैं । हालांकि आजकल ऑनलाइन किसी भी साइट से जाकर आप यह बल्ला खरीद सकते हैं । परंतु अन्य फलों की तुलना थोड़े एक्सपेंसिव होते हैं परंतु यह मजबूत हल्के और स्प्रिंग जैसे स्पंज करने वाले बल्ले होते हैं जो कि बल्लेबाज के लिए एक बॉल को दूर तक पहुंचाने के लिए कम ही दम लगा कर पहुंचाया जा सकता है । 

Buy From Amazon

 

टॉप 10 बेस्ट क्रिकेट बैट (Top 10 Best Cricket Bat)

Cricket bats Approximate price on Amazon Buy From Amazon
SG Scorer Classic Kashmir Willow Cricket Bat Rs 1,508 Buy From Amazon
KOOKABURRA Adult Kashmir-Willow Cricket Rs 1,560 Buy From Amazon
new balance DC-280 / TC-260 Kashmir Willow Cricket Bat Rs 1,799 Buy From Amazon
DSC Scorer Kashmir Willow Cricket Bat Short Handle Rs 1,505 Buy From Amazon
GM Neon Apex Kashmir Willow Cricket Bat Rs 1,861 Buy From Amazon
CEAT Pro R 10 Short Handle Kashmir Willow Cricket Bat Rs 899 Buy From Amazon
TAURO Zing 1000 Kashmir-Willow Cricket Bat Rs 1,382 Buy From Amazon
DSC Intense Xhale English Willow Professional Cricket Bat Rs 3,500 Buy From Amazon
GM Diamond Prestige Wooden English Willow Professional Cricket Bat Rs 26,300 Buy From Amazon
Astaad Run Machine English Willow Professional Cricket bat Rs 6,450 Buy From Amazon

 

 

Question 1 :क्रिकेट में बैट कितने प्रकार के होते हैं?

Answers : क्रिकेट में 3 कितने प्रकार के होते हैं | #1-विलो क्रिकेट बैट(Willow Cricket Bat),#2-कश्मीरी विलो क्रिकेट बैट,#3-इंग्लिश विलो क्रिकेट बैट.

Question 2 :क्रिकेट में बल्ले की लंबाई कितनी होती हैं?

Answers : क्रिकेट में बल्ले की लंबाई लगभग 80 से 88 सेंटीमीटर होती हैं.

Question 3 :क्रिकेट में बल्ले का वजन कितना हो सकता है?

Answers : क्रिकेट में बल्ले का वजन 1.2 किलोग्राम से लेकर 1.4 किलोग्राम तक ही होता है .