बेन स्टोक्स का जीवन परिचय। | Ben Stokes Biography in Hindi

बेन स्टोक्स का जीवन परिचय। | Ben Stokes Biography in Hindi

 एक अच्छा खिलाड़ी अपनी टीम को अकेला मैच जिताने की काबिलियत रखता है उसे हर प्रकार की परिस्थिति में खेलने का तरीका पता होता है क्रिकेट में भी ऐसे बहुत से खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी टीम को अकेले कई में जी तो आए हैं आज हम बात करने वाले हैं इंग्लैंड के ऐसे ही खिलाड़ी की जिन्होंने इंग्लैंड को पहली बार विश्व विजेता बनाया हम बात कर रहे हैं बेन स्टोक्स की बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी है यह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं जबकि दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं उन्होंने इंग्लैंड को बहुत से मैचों में जीत दिलवाई है यहां तक की वर्ल्ड कप में भी इन्होंने शानदार पारी खेली थी जिसके दम पर इंग्लैंड विजेता बना था

 बेन स्टोक्स की बायोग्राफी (Biography of ben stokes)

पूरा नाम बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स
उपनाम  स्टोक्सी, बेनी, रॉकी
जन्म 4 जून 1991
जन्म स्थान क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड
आयु/उम्र  30 वर्ष (अगस्त 2021 तक)
जन्मदिन  4 जून
पेशा  क्रिकेटर
भूमिका  बैटिंग, ऑलराउंडर
राष्ट्रीयता  अंग्रेजी
धर्म  ईसाई धर्म
नेट वर्थ $40 मिलियन
हाइट
(लगभग)
1.85 मीटर या 185
सेंटीमीटर
शिक्षा  कॉकर्माउथ स्कूल

बेन स्टोक्स का जन्म (Ben Stokes born)

 बेन स्टोक्स का पूरा नाम बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स है लोग उन्हें प्यार से ,स्टोक्सी, बेनी, रॉकी कह कर बुलाते हैं वैसे तो बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मैं 4 जून 1991 को हुआ था उनका जन्म क्रिश्चियन परिवार में हुआ था लेकिन जब वे 11 साल के थे तब उनका पूरा परिवार आतर इंग्लैंड रहने लगा था तब से बेन स्टोक्स इंग्लैंड के नागरिक बन गए

 बेन स्टोक्स का परिवार (Ben stokes family)

 स्टॉक का परिवार न्यूजीलैंड से है लेकिन वह बाद में इंग्लैंड आकर रहने लगे उनके पिताजी का नाम जेरार्ड स्टोक्स है जो न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय रग्बी टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं वहीं वे न्यूजीलैंड के रग्बी टीम के कोच भी रह चुके हैं लेकिन जब उन्हें एक बार इंग्लैंड की रग्बी टीम का कोच बना दिया गया तो वे न्यूजीलैंड से इंग्लैंड पूरे परिवार के साथ ही आ गए और बाद में यही रहने लगे 2020 में ब्रेन कैंसर की वजह से इनकी मृत्यु हो गई| वही बात करें स्टाफ की माता जी का नाम दबोरा स्टोक्स है बेन स्टोक्स के पिता जी उनको क्रिकेट खेलने के लिए काफी सपोर्ट किया करते थे | वह स्टॉक्स के खेलने की प्रतिभा को समझते थे

 बेन स्टोक्स की शिक्षा (Ben Stokes education)

 बेन स्टोक्स ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा न्यूजीलैंड से प्राप्त की वहीं 11 साल की उम्र के बाद वे इंग्लैंड आकर रहने लगे इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड केकॉकर्माउथ स्कूल से शिक्षा प्राप्त की बेन स्टोक्स इंग्लैंड की स्कूल क्लब टीम की तरफ से काफी मैचों में हिस्सा लिया करते थे|

 बेन स्टोक्स का प्रारंभिक कैरियर (Ben Stokes Early Career)

 बेन स्टोक्स का प्रारंभिक कैरियर आसान नहीं रहा उनका परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं थी लेकिन उनके पिताजी एक स्पोर्ट्समैन होने के नाते वह बेन स्टोक्स के टैलेंट को समझते थे जिसके कारण वह बेन स्टोक्स का सपोर्ट किया करते थे बेन स्टोक्स स्कूल क्लब टीम की तरफ से खेला करते थे और उस वक्त वे स्कूल टीम के कप्तान भी थे बेन स्टॉक के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड की डोमेस्टिक टीम में जगह मिल गई

 बेन स्टोक्स का डोमेस्टिक क्रिकेट केरियर (Domestic Cricket Career of Ben Stokes)

 बेन स्टोक ने अपने डोमेस्टिक के लिए करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में की थी उन्होंने 2009 में ओवल में डरहम के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था इस साल उन्होंने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद बेन स्टोक्स को अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी जाकर मिल गई |  उनका प्रथम श्रेणी में डेब्यू मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के खिलाफ हुआ था। उसी साल उन्होंने एसेक्स के खिलाफ डरहम के लिए अपनी चैम्पियनशिप की शुरुआत की। उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया था।  2015 में बेन स्टोक्स बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम का हिस्सा बने।

 बेन स्टोक्स का इंटरनेशनल केरियर (International Career of Ben Stokes)

 बेन स्टोक्स का टेस्ट कैरियर (Ben Stokes' Test Career)

बेन स्टोक्स के लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की तरफ से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में 5 दिसंबर 2013 को खेला अपने पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में मात्र 1 रन ही बना सके जबकि दूसरी पारी में 28 रन बनाए पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल किए|
बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान रचे हैं ()

उन्होंने TAST में सबसे तेज 250 का रिकॉर्ड बनाया जिसके लिए उन्होंने केवल 196 गेंदें लीं

258 रन के साथ, उनके नाम 6 स्थान पर खेलते हुए एक TAST पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

वह इयान बॉथम के बाद इंग्लैंड के लिए TAST में 4,000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे क्रिकेटर थे।

वह 11 छक्कों के साथ एक TAST पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

उन्होंने इंग्लैंड के लिए TAST में अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक लगाया।

एशेज में खेली थी कभी न भूलने वाली पारी (Never forget the innings played in the Ashes)


इंग्‍लैंड  ने बेन  के नाबाद शतक ((135) एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट में एक विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था. ऑस्‍ट्रेलिया के 359 रन के लक्ष्‍य को इंग्‍लैंड ने 9 विकेट गंवा कर हासिल किया. बेन स्‍टोक्‍स इंग्‍लैंड की जीत के नायक रहे जिन्‍होंने अकेले दम पर टीम को हार के शिकंजे से बाहर निकाला और फिर जीत दिला दी. उन्‍होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्‍के लगाए और कंगारूओं से जीत छीन ली. आखिर में वे क्रैंप्‍स से जूझ रहे थे लेकिन उन्‍होंने हार नहीं मानी. जब इंग्‍लैंड के पास केवल एक विकेट बचा था तब इस ऑलराउंडर ने तूफानी रूप अपनाया और चौके-छक्‍कों की बौछार कर दी. आखिरी बल्‍लेबाज जैक लीच ने उनका बखूबी साथ दिया और विकेट पर डटे रहे. आखिरी विकेट के लिए स्‍टोक्‍स और लीच ने 76 रन जोड़े जिसमें लीच का योगदान केवल एक रन था.

 बेन स्टोक्स का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर (Ben Stokes ODI Cricket Career)

 बेन स्टोक्स ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 25 अगस्त 2011 को की थी बेन स्टोक्स अपने पहले ओडीआई मैच में मात्र 3 रन ही बना पाए थे

बेन स्टोक्स ने ओडीआई क्रिकेट में कई कीर्तिमान रचे हैं

 बेन स्टोक्स इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए 2019 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलवाई थी

 बेन स्टोक्स का T20 केरियर (Ben Stokes T20 Career)

 बेन स्टोक्स का T20 कैरियर टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट जितना पास नहीं रहा बेन स्टोक्स ने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 सितंबर 2011 को किया था हालांकि पहले टी-20 मुकाबले में बेन स्टोक्स को ना तो बैटिंग करने का मौका मिला और ना ही गेंदबाजी करने का मौका मिला

T20 वर्ल्ड कप 2016 बेन स्टोक्स का आखिरी ओवर (T20 World Cup 2016 Ben Stokes' last over)

 T20 वर्ल्ड कप 2016 का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच में खेला गया इंग्लैंड लगभग यह मुकाबला जीता वही था वेस्टइंडीज को आखिरी और में जीतने के लिए लगभग 24 रन चाहिए थे आखिरी ओवर इंग्लैंड की तरफ से डालने आते हैं बेन स्टोक्स लेकिन आखिरी और में बेन स्टोक्स के अवर में वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट एक और में लगातार छह छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को मैच जिता दिया इसी के साथ वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप 2016 जीत गया यहां पर बेन स्टोक्स के खराब प्रदर्शन के बाद कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और बेन स्टोक्स की काफी आलोचना हुई लेकिन बेन स्टोक्स के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद फिर से उन्हें टीम में जगह मिल गई और 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया

बेन स्टोक्स आई पी एल कैरियर  (Ben Stokes IPL Career)

बेन स्टोक्स ने आईपीएल के रियल की शुरुआत 2017 में की थी 2017 में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने उन्हें साड़ी ₹140000000 मैं खरीद लिया था इसी के साथ में आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए थे आईपीएल का पहला मुकाबला बेन स्टोक्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 अप्रैल 2017 को खेला था इस मैच में बेन स्टॉक में गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट हासिल किया था जबकि बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाए थे इसके बाद 2018 में बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीद लिया राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें साड़ी ₹120000000 में खरीदा था वर्तमान में बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ ही जुड़े हुए हैं

 बेन स्टोक्स के विवाद (Ben Stokes controversy)

 स्टाफ का नाम हमेशा विवादों से जुड़ा हुआ रहा है वह टीम में कई बार गलत व्यवहार के चलते सुर्खियों में रहे हैं

2003 में बेन स्टोक्स इंग्लैंड लायंस की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया गए थे वहां पर वे देर रात नौटंकी करने के कारण उनके कोच ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस इंग्लैंड भेज दिया था और उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि तुम इंग्लैंड के तरफ से खेलना चाहते हो तुम सिर्फ अपने दोस्तों के साथ नौटंकी ही कर सकते हो तब बेन स्टोक्स ने उन्हें कहा था कि मैं तुम्हें गलत साबित कर कर रहूंगा

2011 में पुलिस के साथ बदसलूकी करने के कारण में रात भर जेल में रहना पड़ा था 

2017 में बेन स्टोक्स ने 73 रनों की पारी खेली थी |उसी जित के नशा के कारन वह रात को नाईट क्लब गए  क्लब के बाहर उनकी  दो लोगो के साथ कहासुनी शुरू हुयी और बाद में यह कहासुनी लाथ बुक्के पर उतर आइ  | इसके बाद उनको पुलिस उठाकर ले गयी स्टोक्स को बाकी के दो  मैचों में खेलने नहीं दिया था |

 बेन स्टोक्स की वाइफ एंड बच्चे (Ben Stokes Wife and Children)

 बेन स्टोक्स की वाइफ का नाम क्लेयर रैटक्लिफ है उन्होंने 2017 में शादी की थी जबकि उनके दो बच्चे भी हैं जिनमें एक बेटा जिनका नाम लेटन स्टोक्स है जबकि उनकी बेटी का नाम लिब्बी स्टोक्स है

 बेन स्टोक्स की नेटवर्थ (Ben Stokes net worth)

 भारतीय मुद्रा में लगभग 80 करोड़ भारतीय रुपये   के बराबर है

 बेन स्टोक्स के पास डरहम एक शानदार लग्जरी डिजाइनर घर है। यह घर 2.2 एकड़ मे फैला हुआ है, इस घर लगभग 17 करोड़ का है।

 कार : बेन स्टोक्स का कार कलेक्शन काफी अच्छा है। बेन स्टोक्स के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं, जिनमे  मर्सिडीज AMG, रेंज रोवर, मर्सिडीज, ऑडी शामिल हैं।

 

Question 1 :बेन स्टोक्स का जन्म किस देश में हुआ था?

Answers : बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मैं 4 जून 1991 को हुआ था .

Question 2 :बेन स्टोक्स क्रिकेट किस देश की तरफ से खेलते हैं?

Answers : बेन स्टोक्स क्रिकेट इंग्लैंड देश की तरफ से खेलते हैं.

Question 3 :बेन स्टोक्स का जन्म कब हुआ था?

Answers : बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मैं 4 जून 1991 को हुआ था .

Question 4 :बेन स्टोक्स का धर्म क्या है?

Answers : उनका जन्म क्रिश्चियन परिवार में हुआ था.

Question 5 :बेन स्टोक्स नेटवर्क कितनी है?

Answers : भारतीय मुद्रा में लगभग 80 करोड़ भारतीय रुपये के बराबर है.

Question 6 :बेन स्टोक्स की हाइट कितनी है?

Answers : 1.85 मीटर या 185सेंटीमीटर.

Question 7 :बेन स्टोक्स के पिताजी की डेथ कैसे हुई?

Answers : 2020 में ब्रेन कैंसर की वजह से इनकी मृत्यु हो गई|.

Question 8 :बेन स्टोक्स आईपीएल में किस टीम की तरफ से खेलते हैं?

Answers : वर्तमान में बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ ही जुड़े हुए हैं.

Question 9 :राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स को कितने में खरीदा?

Answers : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें साड़ी ₹120000000 में खरीदा था .

Question 10 :बेन स्टोक्स को जेल क्यों जाना पड़ा?

Answers : स्टाफ का नाम हमेशा विवादों से जुड़ा हुआ रहा है वह टीम में कई बार गलत व्यवहार के चलते सुर्खियों में रहे हैं2003 में बेन स्टोक्स इंग्लैंड लायंस की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया गए थे वहां पर वे देर रात नौटंकी करने के कारण उनके कोच ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस इंग्लैंड भेज दिया था और उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि तुम इंग्लैंड के तरफ से खेलना चाहते हो तुम सिर्फ अपने दोस्तों के साथ नौटंकी ही कर सकते हो तब बेन स्टोक्स ने उन्हें कहा था कि मैं तुम्हें गलत साबित कर कर रहूंगा2011 में पुलिस के साथ बदसलूकी करने के कारण में रात भर जेल में रहना पड़ा था 2017 में बेन स्टोक्स ने 73 रनों की पारी खेली थी |उसी जित के नशा के कारन वह रात को नाईट क्लब गए क्लब के बाहर उनकी दो लोगो के साथ कहासुनी शुरू हुयी और बाद में यह कहासुनी लाथ बुक्के पर उतर आइ | इसके बाद उनको पुलिस उठाकर ले गयी स्टोक्स को बाकी के दो मैचों में खेलने नहीं दिया था |.

Question 11 :बेन स्टोक्स की वाइफ का क्या नाम है?

Answers : बेन स्टोक्स की वाइफ का नाम क्लेयर रैटक्लिफ है उन्होंने 2017 में शादी की थी जबकि उनके दो बच्चे भी हैं जिनमें एक बेटा जिनका नाम लेटन स्टोक्स है जबकि उनकी बेटी का नाम लिब्बी स्टोक्स है.

Question 12 :बेन स्टोक्स के पास कौन-कौन से कार हैं?

Answers : बेन स्टोक्स का कार कलेक्शन काफी अच्छा है। बेन स्टोक्स के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं, जिनमे मर्सिडीज AMG, रेंज रोवर, मर्सिडीज, ऑडी शामिल हैं.