बाबर आजम का जीवन परिचय | Babar Azam Biography In Hindi

बाबर आजम का जीवन परिचय | Babar Azam Biography In Hindi

भारत के बाद यदि क्रिकेट किसी देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वह है पाकिस्तान पाकिस्तान क्रिकेट ने भी विश्व क्रिकेट को बहुत से बड़े क्रिकेटर दिए हैं जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की नींव रखी है जिनमें इमरान खान वसीम अकरम शोएब अख्तर जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद है और वर्तमान में भी पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बड़े बड़े खिलाड़ी हैं जिनमें से एक हैं बाबर आजम यानी कि पाकिस्तान के विराट कोहली

बाबर आजम वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से हैं बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो T20 के कप्तान व वनडे क्रिकेट के उप कप्तान है

बाबर आजम का जीवन परिचय(Babar Azam Biography)

Real Name Mohammed Babar Azam
Nick Name Baba
Date of Birth 15 October 1994
Age 27 Year, as of 2021
Birthday 15 October / Year
Nationality Pakistani
Religion Muslim
Home Town Lahore Pakistan
School Lahore Cricket Academy
Net Worth PKR 30 crore
Salary PKR – 65 Lakh
Debut ODI: In 2015
Pakistan vs Zimbabwe.
Test:In 2016,
Pakistan vs West Indias
T-20 :In 2016,
Pakistan vs England.
Coach Rana Sadiq
Jersey No 56

बाबर आजम का जन्म और परिवार(Birth and Family of Babar Azam)

बात करें बाबर आजम का पूरा नाम मोहम्मद बाबर आजम है. जिन्हें लोग प्यार से बाबा और बेबी भी कहते हैं| बाबर आजम का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 15 अक्टूबर 1994 को हुआ था उनका जन्म एक मुस्लिम मध्यवर्ती परिवार में हुआ था बात करें उनके पिताजी की तो उनके पिताजी का नाम आजम सिद्दीकी है वहीं उनकी माता जी का नाम शबाना आजम है| बाबर आजम के पिताजी सरकारी स्कूल में टीचर हुआ करते थे वही बाबर आजम के दो भाई है जिनका नाम सफीर आजम और फैजल आजम है वहीं उनकी बहन का नाम फारिया आजम है वहीं पाकिस्तान क्रिकेट के दो सितारे उमर अकमल और कामरान अकमल उनके कजिन भाई है|

बाबर आजम का परिवार बड़ा परिवार होने के कारण उन्हें बचपन में क्रिकेट में इतना सपोर्ट नहीं मिला क्योंकि उनके पिताजी की इनकम इतनी नहीं थी कि वह पूरे परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सकें जिसके कारण बाबर आजम को बचपन में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता था लेकिन परिवार में उनके कजिन भाई उमर अकमल और कामरान अकमल क्रिकेट में होने के कारण उनकी क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ गई जिसके कारण बाबर आजम भी क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते थे

बाबर आजम का शुरुआती केरियर(Babar Azam's Early Career)

बाबर आजम ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपने परिवार के लोगों को देखकर ही की थी जबकि उनके परिवार में शुरू से ही क्रिकेट मैच देखने का काफी शौकीन था जिसके कारण बाबर आजम बी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उनकी मां ने अपने गहने बेचकर बाबर आजम को क्रिकेट खेलने में काफी सपोर्ट किया उमर अकमल ,कामरान अकमल से बाबर आजम हमेशा क्रिकेट की सलाह लिया करते थे बाबर आजम वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे नाम है जिन्हें 2017 तक कोई नहीं जानता था लेकिन 2017 बाद उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट जहां से लोग उनके फैन हो गए और बाबर आजम ने इसके बाद पीछे मुड़कर भी नहीं देखा

बाबर आजम का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर(Babar Azam's Domestic Cricket Career)

बाबर आजम ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत एक छोटी उम्र से ही कर दी थी 2008 में उन्होंने अंडर 15 टीम में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुना गया यहां पर बाबर आजम का शानदार प्रदर्शन रहा इसके बाद बाबर आजम को 2010 और 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया गया जहां पर भी पाकिस्तान की तरफ से टॉप स्कोरर रहे| यहीं से सेक्टर का ध्यान उनकी तरफ गया इसके बाद बाबर आजम को अंडर-19 टीम का कप्तान भी बना दिया गया डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बारे में पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय टीम में हिस्सा मिल गया

बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर(Babar Azam's International Cricket Career)

बाबर आजम डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा एक बार जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पैर जमा लिए उसके बाद बाबर आजम पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ की थी उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था

बाबर आजम का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर(Babar Azam's ODI Cricket Career)

बाबर आजम ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर की शुरूआत जिंबाब्वे के खिलाफ 31 मई 2015 को की थी इसके बाद से ही बाबर आजम एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी पहचान छोड़ चुके थे उन्होंने पहले मैच में 7 गेंदों में शानदार 54 रन की पारी खेली थी वर्तमान में बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप कप्तान है साथ ही वनडे रैंकिंग में भी अच्छी पायदान पर है उनकी टक्कर हमेशा भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती रहती है| उनकी तुलना हमेशा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से होती रहती है

बाबर आजम के T20 करियर की शुरुआत(Babar Azam's T20 career begins)

बाबर आजम ने अपने T20 करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 7 सितंबर 2016 को की थी बाबर आजम ने अपने पहले मैच में 15 रन बनाए थे नॉट आउट बाबर आजम T20 क्रिकेट में विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान से हटाकर अपनी जगह जमा चुके हैं और लंबे समय तक आईसीसी की टॉप पायदान पर रह चुके हैं वर्तमान में बाबर आजम पाकिस्तान T20 क्रिकेट के कप्तान है

बाबर आजम के tast करियर की शुरुआत(Babar Azam's test career started)

बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 अक्टूबर 2016 को की थी जहां पर बाबर आजम ने अपनी पहली पारी में 69 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में बाबर आजम ने21 रन बनाए थे बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर 3 पोजीशन पर खेलते हुए नजर आते हैं

बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू(Babar Azam's debut in international cricket)

बाबर आजम Test debut(Babar Azam Test Debut)

vs West Indies at Dubai International Cricket Stadium, Oct 13, 2016

बाबर आजमODI debut(Babar Azam ODI debut)

vs Zimbabwe at Gaddafi Stadium, May 31, 2015

बाबर आजमT20 debut(Babar Azam T20 Debut)

vs England at Emirates Old Trafford, Sep 07, 2016

बाबर आजम और विराट कोहली में बेस्ट कौन है(Who is the best between Babar Azam and Virat Kohli)

बाबर आजम और विराट कोहली एक ऐसे खेल का हिस्सा है जहां पर किसी भी खिलाड़ी की तुलना करना एक आम बात नहीं है हर खिलाड़ी में अपने खेलने का तरीका और खेलने का टैलेंट अलग होता है फिर भी आपको हम बता दें कि तजुर्बे और रिकॉर्ड के हिसाब से बाबर आजम से बेस्ट हैं विराट कोहली दोनों ही प्लेयर अपने देश के लिए काफी अच्छा करते हुए नजर आते हैं

बाबर आजम की गर्लफ्रेंड(Babar Azam Girlfriend)

बाबर आजम के अफेयर कई लड़कियों के साथ रह चुके हैं वैसे बात करें बाबर आजम की गर्लफ्रेंड का नाम सना खान है लेकिन उन्होंने बाबर आजम पर शारीरिक हिंसा और यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है उनकी कई गर्लफ्रेंड रह चुकी है

बाबर आजम की नेटवर्थ(Babar Azam net worth)

बाबर आजम की नेटवर्थ भारतीय रुपयों में 31 करोड़ के लगभग है जिनमें उन्हें हर साल पीएसएल से एक सीजन खेलने के 10000000 रुपए मिलते हैं

 

Question 1 : विराट कोहली और बाबर आजम में बेस्ट बल्लेबाज कौन है?

Answers : बाबर आजम और विराट कोहली एक ऐसे खेल का हिस्सा है जहां पर किसी भी खिलाड़ी की तुलना करना एक आम बात नहीं है हर खिलाड़ी में अपने खेलने का तरीका और खेलने का टैलेंट अलग होता है फिर भी आपको हम बता दें कि तजुर्बे और रिकॉर्ड के हिसाब से बाबर आजम से बेस्ट हैं विराट कोहली दोनों ही प्लेयर अपने देश के लिए काफी अच्छा करते हुए नजर आते हैं.

Question 2 :बाबर आजम की गर्लफ्रेंड कौन है?

Answers : बाबर आजम के अफेयर कई लड़कियों के साथ रह चुके हैं वैसे बात करें बाबर आजम की गर्लफ्रेंड का नाम सना खान है लेकिन उन्होंने बाबर आजम पर शारीरिक हिंसा और यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है उनकी कई गर्लफ्रेंड रह चुकी है.

Question 3 :बाबर आजम का जन्मदिन कब है?

Answers : बाबर आजम का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 15 अक्टूबर 1994 को हुआ था.

Question 4 :बाबर आजम कहां के रहने वाले हैं?

Answers : पाकिस्तान के लाहौर.

Question 5 :बाबर आजम के पिताजी का क्या नाम है?

Answers : उनके पिताजी की तो उनके पिताजी का नाम आजम सिद्दीकी है.

Question 6 :उमर अकमल कामरान अकमल बाबर आजम के क्या लगते हैं?

Answers : पाकिस्तान क्रिकेट के दो सितारे उमर अकमल और कामरान अकमल उनके कजिन भाई है|.

Question 7 :बाबर आजम की नेटवर्थ कितनी है?

Answers : बाबर आजम की नेटवर्थ भारतीय रुपयों में 31 करोड़ के लगभग है जिनमें उन्हें हर साल पीएसएल से एक सीजन खेलने के 10000000 रुपए मिलते हैं .

Question 8 :बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में debut कब किया?

Answers :

  • बाबर आजम Test debut(Babar Azam Test Debut)
  • vs West Indies at Dubai International Cricket Stadium, Oct 13, 2016
  • बाबर आजमODI debut(Babar Azam ODI debut)
  • vs Zimbabwe at Gaddafi Stadium, May 31, 2015
  • बाबर आजमT20 debut(Babar Azam T20 Debut)
  • vs England at Emirates Old Trafford, Sep 07, 2016
.

Question 9 :बाबर आजम का जर्सी नंबर क्या है?

Answers : बाबर आजम का जर्सी नंबर 56 है.