अक्षर पटेल का जीवन परिचय | Axar Patel Biography in Hindi

अक्षर पटेल का जीवन परिचय | Axar Patel Biography in Hindi

 गुजराती लोगो की बात ही कुछ और होती है यह किसी दूसरे का देख दिखावा नहीं करते वे सुनते सबकी है लेकिन करते अपनी हैं | चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े | जिस प्रकार भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट को अपना करियर माना वह भी तो एक गुजराती ही है | तो चलो अक्षर पटेल के बारे में बात करते हैं

अक्षर पटेल का जीवन परिचय

जन्म तिथि 23 जनवरी, 1994
जन्म स्थान आनंद, गुजरात, भारत
पूरा नाम अक्षर राजेशभाई पटेल
उपनाम अक्कू
माता का नाम प्रीतिबेन पटेल
पिता का नाम राजेश पटेल
लम्बाई फीट में –  6 feet सेंटीमीटर में –  183 cm मीटर में –  1.83 m
परिवार संशिप पटेल (बड़े भाई) शिवांगी पटेल (बड़ी बहन)
आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला
जर्सी का नंबर 20 (India) 20 (IPL)

अक्षर पटेल का जन्म

  अक्षर पटेल का पूरा नाम अक्षर राजेशभाई पटेल है जबकि लोगों ने प्यार से बापू कह कर बुलाते हैं यह नाम अक्षर को महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था और उनकी खेलने की स्टाइल को देखते हुए उन्हें जयसूर्या भी कहते हैं,,अक्षर पटेल का जन्म गुजराती परिवार में हुआ उनका जन्म 20 जनवरी 1994 को आनंद, गुजरात में हुआ|

अक्षर पटेल का नाम अक्षर कैसे पड़ा

 इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है जब अक्षर पटेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर ली थी तो भी स्कूल जब छोड़ रहे थे तो उन्होंने स्कूल लीव सर्टिफिकेट बनाते वक्त स्कूल के प्रिंसिपल ने सर्टिफिकेट पर गलती से “Akshar” के जगह “Axar” लिख दिया। और तभी से यह नाम ऐसा ही चलता आ रहा है।

अक्षर पटेल का परिवार

 अक्षर पटेल का परिवार एक गुजराती परिवार था उनके पिताजी का नाम राजेश पटेल का जबकि उनकी माता जी का नाम प्रीति बेन पटेल था उनके एक बड़ा भाई भी था जिनका नाम संशिप पटेल था जबकि उनकी बड़ी बहन का नाम शिवांगी पटेल था|

अक्षर पटेल की शिक्षा

 अक्षर पटेल पढ़ाई में काफी होशियार हुआ करते थे लेकिन उनको पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में रुचि थी उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नडियाद से की जबकि उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा धर्मसिंह देसाई विश्वविद्यालय से प्राप्त की उन्होंने क्रिकेट के चलते इंजीनियरिंग छोड़ दी थी यानी अक्षर पटेल इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट है|

 अक्षर पटेल का प्रारंभिक क्रिकेट केरियर

 अक्षर पटेल ने अपने प्रारंभिक क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 12 साल की उम्र मैं कर दी थी हालांकि उनकी माताजी नहीं चाहती थी कि वे एक क्रिकेटर बने लेकिन उनके पिताजी और दादी चाहती थी कि वह उन्हें टीवी पर खेलते हुए देखें अक्षर पटेल ने भी बचपन में काफी कठिनाइयों का सामना किया है एक बार एक्सीडेंट के दौरान उन्हें काफी चोट लगी थी जिसके कारण वे कितने छोड़कर इंजीनियरिंग पूरी करना चाहते थे लेकिन उनकी दादी चाहती थी कि वे अपने टैलेंट को दुनिया के सामने दिखाएं तब फिर से अक्षर पटेल ने क्रिकेट में वापसी कर ली|

 अक्षर पटेल के कोच दिनेश नानावटी, वी.विकेटराम, मुकंद परमेश थे

 अक्षर पटेल का डोमेस्टिक क्रिकेट

 साल 2010 में उनका चयन गुजरात की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ लेकिन एक्सीडेंट होने के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए

लेकिन साल 2012 में उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला हालांकि उन्होंने इस सीरीज में मात्र एक ही मैच खेला इसके बाद उनका कैरियर धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा

साल 2013 में उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का फिर से मौका मिला इस सीजन में अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और साथ मैच में 369 रन बनाए और 29 विकेट हासिल किए उनके शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद साल 2014 में बीसीसीआई द्वारा अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला

 डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद 2013 में उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया

 अक्षर पटेल का आईपीएल करियर

 डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद 2013 में उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया हालांकि इस साल उन्हें क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन साल 2014 में उनका रणजी सीजन अच्छा रहने के बाद 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उन्हें खरीद लिया और इस सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया उन्होंने 6.22 की शानदार इकोनॉमिक्स के साथ 16 विकेट हासिल किए | उन्हें उस साल आईपीएल में “Emerging player of the tournament” का पुसरकर भी मिला।

 5 साल तक किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे अक्षर पटेल को 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और वर्तमान में अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ ही जुड़े हुए हैं|

 अक्षर पटेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

 साल 2014 में किंग इलेवन पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन के बाद अक्षर पटेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला एकदिवसीय क्रिकेट मैच के रूप में खेला|

 अक्षर पटेल का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर

 अक्षर पटेल ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 15 जून 2014 को की थी अपने पहले मुकाबले में अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 1 विकेट हासिल किया था

 अक्षर पटेल एकदिवसीय क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं 2021 तक उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 38 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 181 रन जबकि 45 विकेट हासिल किए हैं|

 अक्षर पटेल का T20 क्रिकेट कैरियर

 अक्षर पटेल ने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ 17 जुलाई 2015 को की थी अपने पहले मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे |

 अक्षर पटेल का टेस्ट क्रिकेट कैरियर-

 अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 2021 में की थी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 2021 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद पुणे टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 13 फरवरी 2021 को खेला था अपने पहले मुकाबले में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट हासिल किए जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने और भी शानदार प्रदर्शन किया और में 60 रन देकर 5 विकेट हासिल किए

 इसके बाद इस सीरीज में अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन लगातार जारी रखा इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबलों में 27 विकेट हासिल कर लिए

 अक्षर पटेल की गर्लफ्रेंड

 अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है

 अक्षर पटेल की इनकम

Name Axar Patel
Net Worth (2021) $4.5 Million
Net Worth In Indian Rupees 30 Crore INR
Profession Cricketer
Monthly Income And Salary $ 40000+ USD
yearly Income $ 0.5 Million

 अक्षर पटेल की आईपीएल इनकम

Year Team
2021  (Retain) Delhi Capitals
2020  (Retain) Delhi Capitals
2019 Delhi Capitals
2018 Kings XI Punjab
2017 Kings XI Punjab
2016 Kings XI Punjab
2015 Kings XI Punjab
2014 Kings XI Punjab
2013 Mumbai Indians