ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने किया संन्यास का ऐलान, बताया कब, कहां और किसके खिलाफ लेंगे विराम

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने किया संन्यास का ऐलान, बताया कब, कहां और किसके खिलाफ लेंगे विराम

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला कुछ ही दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें 7 जून से 11 जून के बीच इस प्रतिष्ठित टाइटल को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरने वाली है, इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। शनिवार को इस महानतम सलामी बल्लेबाज ने अचानक ने अपने फैंस और हर किसी को हैरान करते हुए संन्यास लेने का मन बना लिया है।

डेविड वार्नर ने संन्यास का कर दिया ऐलान, बताया कब और कहां लेंगे संन्यास

विश्व क्रिकेट में दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में शुमार रहे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर को थामने को लेकर फैसला कर लिया है। भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टीम के लिए चुनौती के रूप में सामने आ सकने वाले डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में संन्यास को लेकर पूरी बात स्पष्ट रूप से सामने रख दी है।

अगले साल की शुरुआत में सिडनी में रिटायरमेंट की जतायी इच्छा

इस कंगारू बल्लेबाज ने अपने रिटायरमेंट के प्लान को सामने रखते हुए बताया है कि वो कब, कहां और किस मैच में अपने टेस्ट करियर को हमेशा के लिए ब्रेक लगा देंगे। इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तैयारी में लगे वार्नर ने शनिवार को बताया कि वो अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।

2024 के टी20 वर्ल्ड कप को बताया अपने करियर का आखिरी टूर्नामेंट

उन्होंने इच्छा जतायी कि इस मैच और इस मैदान में उनके करियर को समाप्त करना चाहते हैं। भारत के खिलाफ मैच को लेकर नेट सेशन में जुटे वार्नर ने संवाददाताओं के साथ बात करते हुए कहा कि, टीम में बने रहने के लिए आपको रन बनाने होंगे। मैं शुरू से कहता रहूं कि अगले साल टी20 विश्व कप शायद मेरा इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी मैच होगा। अगर मैं यहां रन बनाता हूं और ऑस्ट्रेलिया में भी खेलना जारी रखता हूं तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलूंगा। अगर मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज में रन बनाता हूं तथा पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम में चुना जाता हूं तो मैं निश्चित तौर पर वहां अपने करियर का अंत करना चाहूंगा।

2009 से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का बहुत बड़ा कद रहा है। इन्होंने बिना किसी प्रथम श्रेणी के मैच को खेले इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2009 में कदम रखा, इसके बाद तो उन्होंने एक बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एक महानतम सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने नाम को स्थापित किया। वो पिछले करीब 14 साल से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से टेस्ट में उनका बल्ला बहुत ही खामोश नजर आ रहा है। जिसके बाद अब 36-37 साल की उम्र में वो अपने करियर को ब्रेक करना चाहते हैं।

David Warner का टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी का प्रदर्शन (David Warner Batting Stats In Test)

 

David Warner टेस्ट क्रिकेट मैच में कुल 102 मैच खेले, जिनमें से 187 पारी में बैटिंग की |

  • David Warner ने टेस्ट क्रिकेट मैचों में की 71.04 की स्ट्राइक रन रेट से 8158 रन बनाए है |
  • David Warner का टेस्ट मैच में हाईएस्ट स्कोर 335 है |
  • टेस्ट मैचों में David Warner का एवरेज स्कोर 45.58 है |
  • David Warner ने टेस्ट मैच में अब तक 25 शतक लगाए हैं |
  • और 34 अर्धशतक भी लगाए हैं |
  • David Warner ने टेस्ट मैच में अब तक 3 दोहरा शतक भी लगाए हैं |
  • David Warner टेस्ट मैचों में 8 बार नॉट आउट रहे|

 

David Warner का वनडे मैचों में बल्लेबाजी का प्रदर्शन (David Warner Batting Stats In Odi)

 

David Warner वनडे क्रिकेट मैच में कुल 142 मैच खेले, जिनमें से 140 पारी में बैटिंग की |

  • David Warner ने वनडे क्रिकेट मैचों में की 95.16 की स्ट्राइक रन रेट से 6030 रन बनाए है |
  • David Warner का वनडे मैच में हाईएस्ट स्कोर 179 है |
  • वनडे मैचों में David Warner का एवरेज स्कोर 44.67 है |
  • David Warner ने वनडे मैच में अब तक 19 शतक लगाए हैं |
  • और 27 अर्धशतक भी लगाए हैं |
  • David Warner वनडे मैचों में 5 बार नॉट आउट रहे|

 

David Warner का T20 मैचों में बल्लेबाजी का प्रदर्शन (David Warner Batting Stats In T20i)

 

David Warner T20 क्रिकेट मैच में कुल 99 मैच खेले, जिनमें से 99 पारी में बैटिंग की |

  • David Warner ने T20 क्रिकेट मैचों में की 141.31 की स्ट्राइक रन रेट से 2894 रन बनाए है |
  • David Warner का T20 मैच में हाईएस्ट स्कोर 100 है |
  • T20 मैचों में David Warner का एवरेज स्कोर 32.89 है |
  • David Warner ने T20 मैच में अब तक 1 शतक लगाए हैं |
  • और 24 अर्धशतक भी लगाए हैं |
  • David Warner T20 मैचों में 11 बार नॉट आउट रहे|

 

David Warner का आईपीएल मैचों में बल्लेबाजी का प्रदर्शन (David Warner Batting Stats In Ipl)

 

David Warner आईपीएल क्रिकेट मैच में कुल 175 मैच खेले, जिनमें से 175 पारी में बैटिंग की |

  • David Warner ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में की 139.81 की स्ट्राइक रन रेट से 6311 रन बनाए है |
  • David Warner का आईपीएल मैच में हाईएस्ट स्कोर 126 है |
  • आईपीएल मैचों में David Warner का एवरेज स्कोर 41.25 है |
  • David Warner ने आईपीएल मैच में अब तक 4 शतक लगाए हैं |
  • और 60 अर्धशतक भी लगाए हैं |
  • David Warner आईपीएल मैचों में 22 बार नॉट आउट रहे|

 

David Warner का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में बल्लेबाजी का प्रदर्शन

David Warner ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सभी फॉर्मेट में T20, वनडे और टेस्ट मैचों में अब तक 14188 रन बनाए हैं | तथा 244 कुल मैच खेले हैं | David Warner ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 44 कुल शतक बनाए हैं | David Warner ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 61 कुल अर्धशतक बनाए हैं | David Warner ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 3 दोहरे भी लगाएं बनाए हैं |

David Warner का टेस्ट मैचों में गेंदबाजी का प्रदर्शन (David Warner Bowling Stats In Test)

 

David Warner टेस्ट मैचों में अब तक 102 मैच खेले हैं |

  • जिनमें से 19 पारियों में बोलिंग की है |
  • जहां पर David Warner ने 4.72 की इकोनामी से 269 रन दिए
  • और 4 विकेट भी चटकाए |
  • David Warner का किसी टेस्ट मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन बेस्ट बॉलिंग मैच {BBM} 2/45 रहा है |

 

David Warner का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में गेंदबाजी का प्रदर्शन

David Warner ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सभी फॉर्मेट में T20, वनडे और टेस्ट मैचों में अब तक 4 विकेट लिए हैं | तथा 244 कुल मैच खेले हैं |