Asia Cup history and all time winners list | एशिया कप के विजेताओं और आंकड़ों पर एक नज़र

Asia Cup history and all time winners list | एशिया कप के विजेताओं और आंकड़ों पर एक नज़र

 क्रिकेट में कई टूर्नामेंट ऐसे होते हैं जो क्रिकेट के मजे को दोगुना कर देते हैं इस प्रकार बीसीसीआई और सभी क्रिकेट बोर्ड से लगातार नई नई क्रिकेट टूर्नामेंट कराने लगे हैं यह क्रिकेट टूर्नामेंट क्रिकेट प्रशंसकों क्रिकेट से जोड़कर रखने का काम करता है आज हम क्रिकेट के एक ऐसे ही टूर्नामेंट के बारे में बात करने वाले हैं तो हम बात करने वाले हैं एशिया कप की एशिया कप एशिया के देश ही खेल सकते हैं और यह एक T20 फॉर्मेट है

 एशिया कप की शुरुआत(Asia Cup begins)

 तो बात करें एशिया कप की शुरुआत 13 अप्रैल 1984 को हुई थी यानी कि अब तक एशिया कप के 14 संकरण खेले जा चुके हैं एशिया कप पहले 50 ओवरों का खेला जाता था लेकिन 2016 के बाद इसे T20 फॉर्मेट में करवाने का निर्णय लिया गया  शुरुआत में एशिया कप यूएई में कराया गया लेकिन कुछ समय बाद ही यूएसए एशिया कप का बहिष्कार कर दिया गया इसके बाद यह टूर्नामेंट भारत श्रीलंका पाकिस्तान बांग्लादेश आदि में होने लगे

 एशिया कप में कौन सी टीम में भाग लेती है( Which team participates in Asia Cup)

 बात करें एशिया कप में ऐसे की टीमें ही भाग ले सकती है एशिया कप के पहले संस्करण में भारत पाकिस्तान और श्रीलंका तीन टीमों ने ही हिस्सा लिया था जिसमें भारत जीतने में सफल रहा था इसके बाद 1985 में भारत एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाया था इसके बाद 1996 एशिया कप में श्रीलंका भारत बांग्लादेश पाकिस्तान आदि देशों ने भाग लिया था इसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ती गई एशिया कप में सबसे सफल टीम भारत है भारत ने अब तक सात बार एशिया कप जीता है

 एशिया कप कब खेला जाता है(When is the Asia Cup played?)

 एशिया कप 2 साल में एक बार खेला जाता है इसमें एशिया की सभी टीमें भाग ले सकती हैं इसमें भारत बांग्लादेश पाकिस्तान श्रीलंका जैसी टीमों को सीधा प्रवेश मिल जाता है जबकि हांगकांग यूएई  अफगानिस्तान आदि को प्रवेश लेने के लिए मैच जीतने पड़ते हैं 

 एशिया कप में सभी टीमों को ग्रुप में डिवाइड कर दिया जाता है जिसमें एक ग्रुप और भी ग्रुप होता है सभी टीमें अपने अपने ग्रुप में मैच खेलती है और जो टीम सबसे ज्यादा मैच खेलती है वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाती है इसके बाद उनकी टक्कर एक दूसरे ग्रुप की टीमों से होते हैं और जो टीम क्वार्टर फाइनल में जीत जाती है वैसे मी फाइनल में पहुंचती है सेमीफाइनल में जो टीम जीतेगा फाइनल  पहुंच जाती है

 एशिया कप के संकरण( Asia Cup hybrids)

क्रमांक वर्ष प्रारूप विजेता टीम रनर अप टीम मेजबान
01 1984 एकदिवसीय भारत श्रीलंका यूएई
02 1986 एकदिवसीय श्रीलंका पाकिस्तान श्रीलंका
03 1988 एकदिवसीय भारत श्रीलंका बांग्लादेश
04 1990–91 एकदिवसीय भारत श्रीलंका भारत
05 1995 एकदिवसीय भारत श्रीलंका UAE
06 1997 एकदिवसीय श्रीलंका भारत श्रीलंका
07 2000 एकदिवसीय पाकिस्तान श्रीलंका ग्वालियर
08 2004 एकदिवसीय श्रीलंका भारत श्रीलंका
09 2008 एकदिवसीय श्रीलंका भारत चंदेरी, अशोकनगर
10 2010 एकदिवसीय भारत श्रीलंका श्रीलंका
11 2012 एकदिवसीय पाकिस्तान बांग्लादेश बांग्लादेश
12 2014 एकदिवसीय श्रीलंका पाकिस्तान बांग्लादेश
13 2016 टी -20 भारत बांग्लादेश  बांग्लादेश
14 2018 एकदिवसीय भारत बांग्लादेश  UAE

 

एशिया कप में सभी टीमों के रिकॉर्ड 2021 तक
टीम रिकॉर्ड (वनडे)(All Team Records in Asia Cup till 2021 Team Records (ODIs))

श्रीलंका - 50 मैच 34 जीत 16 हार जीत प्रतिशत 68.00%

भारत - 49 मैच 31 जीत 16 हार 1 टाई 1 रद्द जीत प्रतिशत 65.62%

पाकिस्तान - 45 मैच 26 जीत 18 हार 1 रद्द जीत प्रतिशत 59.09%

अफगानिस्तान - 9 मैच 3 जीत 5 हार 1 टाई जीत प्रतिशत 38.88%

बांग्लादेश - 43 मैच 7 जीत 36 हार जीत प्रतिशत 16.27%

यूएई - 4 मैच 4 हार जीत प्रतिशत 0.00%

हांगकांग - 6 मैच 6 हार जीत प्रतिशत 0.00 %

टीम रिकॉर्ड (टी20)(Team Record (T20))

भारत - 5 मैच 5 जीत जीत प्रतिशत 100.00%

अफगानिस्तान - 3 मैच 2 जीत 1 हार जीत प्रतिशत 66.66%

बांग्लादेश - 5 मैच 3 जीत 2 हार जीत प्रतिशत 60.00%

पाकिस्तान - 4 मैच 2 जीत 2 हार जीत प्रतिशत 50.00%

यूएई - 7 मैच 3 जीत 4 हार जीत प्रतिशत 42.85%

ओमान - 3 मैच 1 जीत 2 हार जीत प्रतिशत 33.33%

श्रीलंका - 4 मैच 1 जीत 3 हार जीत प्रतिशत 25.00%

हांगकांग - 3 मैच 3 हार जीत प्रतिशत 0.00%

 एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है भारत ने 2028 तक 7 बार एशिया कप जीत लिए हैं जबकि दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका है जिसने अब तक 5 बार एशिया कप जीत लिया है इसके बाद पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप जीता है

 एशिया कप 2021(Asia Cup 2021)

अगला एशिया कप 2020 में खेला जाने वाला था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया अब अगला एशिया कप 2021 में खेला जाएगा यह क्या का पाकिस्तान में खेला जाने वाला था लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे अब श्रीलंका में खेला जाएगा आठवीं में भाग लेने वाली है जिनमें भारत ,पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कोंग यूएई जबकि अफगानिस्तान पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि वह एशिया कप खेलेगा या नहीं

 

Question 1 :सन 1984 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 1984 का एशिया कप भारत ने जीता.

Question 2 : सन 1986 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 1986 का एशिया कप श्रीलंका टीम ने जीता.

Question 3 : सन 1988 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 1988 का एशिया कप भारत टीम ने जीता.

Question 4 : सन 1990 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 1990 का एशिया कप भारत टीम ने जीता.

Question 5 : सन 1995 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 1995 का एशिया कप भारत टीम ने जीता.

Question 6 : सन 1997 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 1997 का एशिया कप श्रीलंका टीम ने जीता.

Question 7 : सन 2000 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 2000 का एशिया कप पाकिस्तान टीम ने जीता.

Question 8 : सन 2004का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 2004का एशिया कप श्रीलंका टीम ने जीता.

Question 9 : सन 2008 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 2008 का एशिया कप श्रीलंका टीम ने जीता.

Question 10 : सन 2010 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 2010 का एशिया कप भारत टीम ने जीता.

Question 11 : सन 2012 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 2012 का एशिया कप पाकिस्तान टीम ने जीता.

Question 12 : सन 2014 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 2014 का एशिया कप श्रीलंका टीम ने जीता.

Question 13 : सन 2016 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 2016 का एशिया कप भारत टीम ने जीता.

Question 14 : सन 2018 का एशिया कप किस टीम ने जीता?

Answers : सन 2018 का एशिया कप भारत टीम ने जीता.