Anuj Rawat Biography in Hindi | अनुज रावत बायोग्राफी

Anuj Rawat Biography in Hindi | अनुज रावत बायोग्राफी

Anuj Rawat Biography in Hindi | अनुज रावत बायोग्राफी

कौन है अनुज रावत (Who is Anuj Rawat?)

अनुज रावत एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज है| जो अपना घरेलू क्रिकेट उत्तराखंड टीम की तरफ से खेलते हैं| उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है | आईपीएल मेरे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं| आई पी एल 2022 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा है|

Anuj Rawat Biography

पूरा नाम अनुज वीरेंद्र पाल रावत
उपनाम अनुज
जन्म दिनांक 17 अक्टूबर 1999
जन्म स्थान रूपपुर, रामनगर, उत्तराखंड
उम्र 22 साल 2021 तक
व्यवसाय क्रिकेटर
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू
राशि मेष
गृह नगर रामनगर, उत्तराखंड
लंबाई 167 सेंटीमीटर
वजन 64 किलोग्राम
बालों का रंग काला
आंखों का रंग काला
माता ज्ञात नहीं
पिता वीरेंद्र पाल सिंह रावत
भाई प्रशांत रावत
दादी विजयंती रावत
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
अहम भूमिका विकेटकीपर
जैसी नंबर #55
कोच मेंटर सतीश पोखरियाल
बल्लेबाजी बाएं हाथ के बल्लेबाज
घरेलू राज्य टीमें दिल्ली, इंडिया अंडर-19, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली अंडर-19
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं खेला

अनुज रावत का जन्म

 अनुज रावत का पूरा नाम अनुज वीरेंद्र पाल रावत है अनुज रावत का जन्म 17 अक्टूबर 1999 को एक किसान परिवार में उत्तराखंड में हुआ| उनका धर्म हिंदू है|

अनुज रावत का परिवार

अनुज रावत का पूरा परिवार उत्तराखंड से ही है उनका परिवार सामान्यतः एक किसान परिवार है उनके पिताजी एक किसान है| उनके पिताजी का नाम वीरेंद्र पाल सिंह रावत है, जबकि उनकी माताजी एक ग्रहणी है उनके एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम प्रशांत रावत है| अनुज रावत का परिवार हमेशा से ही अनुज को क्रिकेट के प्रति काफी सपोर्ट किया करता था| अनुज रावत अपने खेत में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं|

अनुज की शुरुआती शिक्षा

 अनुज रावत पढ़ाई लिखाई में काफी इंटेलिजेंट तो नहीं हुआ करते थे लेकिन उनके पिताजी उन्हें वकील बनाना चाहते हैं| लेकिन धीरे-धीरे क्रिकेट के प्रति झुकाव को देखकर उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेटर बनाना ही सही समझा| अनुज रावत ने अपनी शुरुआती शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने अपने आगे की कॉलेज की शिक्षा द यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली” से प्राप्त की|

 अनुज रावत का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर

 अनुज रावत ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 14 साल की उम्र में ही कर दी थी जब भी 14 साल की थी तब वह अपने पिताजी के साथ खेत में जाया करते थे वहां पर क्रिकेट खेला करते हैं, उन्हें क्रिकेट खेलने में काफी मजा आता था उनके क्रिकेट के प्रति लगन और मेहनत को देखकर उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवा दिया| लेकिन कुछ समय बाद अनुज को आगे की क्रिकेट के परीक्षण के लिए दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में भेज दिया गया| वहां अनुज रावत की मुलाकात सतीश नाम के कोच से हुई कोच ने अनुज रावत के हुनर को पहचाना और कड़ी क्रिकेट ट्रेनिंग देना शुरू की। साथ में अनुज रावत ने वहीं पर अपनी पढ़ाई भी पूरी की।

 दिल्ली में जाकर अनुज रावत ने क्रिकेट में काफी मेहनत की जहां पर उन्होंने अपना पूरा ध्यान बल्लेबाजी बल्लेबाजी पर लगाया|

 अनुज रावत का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर

  •  अनुज रावत के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2017 में डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना डोमेस्टिक क्रिकेट दिल्ली की तरफ से खेला|
  • 6 अक्टूबर 2017 को अनुज रावत ने अपना डेब्यू दिल्ली की तरफ से असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दौरान खेला।
  •  इसके बाद अनुज रावत के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए 2017 में उन्हें दिल्ली की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला फर्स्ट मैं भी शानदार प्रदर्शन रहा |
  • इसके बाद अनुज रावत को दिल्ली की तरफ से लिस्ट-A में डेब्यू करने का मौका मिला उन्होंने लिस्ट क्रिकेट में 4 अक्टूबर 2019 को दिल्ली की तरफ से डेब्यू किया|
  •  इसके बाद अनुज रावत ने अपना सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी पहला T20 मुकाबला 21 फरवरी 2019 को खेला यहां पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा| इसके बाद अनुज रावत को रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला उन्होंने अपने रणजी का पहला मुकाबला 15 फरवरी 2020 दिल्ली की तरफ से खेला|
    वह भारत U19 टीम का एक हिस्सा था जिसने एशिया कप 2018 जीता था।
  • वह 2018 में श्रीलंका के खिलाफ भारत U19 टीम में टाई कप्तान थे।

अनुज राव प्रथम श्रेणीं करियर स्टेट्स

प्रारूप FC List-A T 20
मैच 19 15 22
Inns 29 12 17
NO 2 2 5
Runs 925 398 334
HS 134 95 88
Ave 34.25 39.79 27.83
BF 1697 506 284
SR 54.50 78.65 117.60
100/50 2/3 0/4 0/1

 अनुज रावत आई पी एल 2022

 अनुज रावत को आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ₹8000000में अपनी टीम में शामिल किया था,लेकिन वहां पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला इसके बाद आई पी एल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अनुज रावत को 3.40 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया जिसके बाद उन्होंने आठवीं की तरफ से अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को खेला खेला|