अनिल कुंबले का जीवन परिचय | Anil Kumble biography in Hindi

अनिल कुंबले का जीवन परिचय | Anil Kumble biography in Hindi

 इंसान के हौसले बुलंद होने चाहिए अगर इंसान के हौसले बुलंद है तो वह किसी भी दर्द को सह सकता है किसी भी सफलता को हासिल कर सकता है किसी भी मंजिल तक पहुंच सकता है कहते हैं हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले के हौसले भी कुछ इसी प्रकार बुलंद थे जिसके कारण ही तो उन्होंने अपना पूरा योगदान टीम इंडिया को दिया और अपने टूटे जबड़े को लेकर जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया का साथ दिया किसी योग्यता के कारण ही आज हम उन्हें जानते हैं अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से जुड़े रहे उन्होंने अपनी स्पिनरऔर शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया को काफी आगे ले जाने का कार्य किया टीम इंडिया के कप्तान भी रहे और कोचभी रहे 

 अनिल कुंबले का क्रिकेट में रोल

 अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 1990 से शुरुआत की भारतीय टीम के कुछ समय के लिए कप्तान भी रहे वह कोच भी रहे अनिल कुंबले राइट आर्म लेग स्पिनर है साथ ही वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं अनिल कुंबले ने अपनी कलाइयों का जादू दिखाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ना आसान बात नहीं है उनकी गेंदे बल्लेबाज को समझने में काफी दिक्कत होती थी 

 अनिल कुंबले का का जन्म

अनिल कुंबले का पूरा नाम अनिल राधाकृष्ण कुंबले है उनकी लंबाई 6’1” FEET होने के कारण लोगों ने प्यार से जोंबो कह कर बुलाते हैं अनिल कुंबले का जन्म बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ था उनका जन्म 17 अक्टूबर 1970 को एक मध्यवर्ती ब्राह्मण परिवार में हुआ था

 अनिल कुंबले का परिवार

 अनिल कुंबले का परिवार एक हिंदू ब्राह्मण परिवार था उनके पिताजी का नाम राधाकृष्ण कुंबले था वहीं उनकी माता जी का नाम सरोज था उनके एक भाई भी है जिनका नाम दिनेश कुंबले है

अनिल कुंबले की शिक्षा

अनिल कुंबले क्रिकेट में जितना रूचि रखते थे पढ़ाई में भी उतनी ही रुचि रखते थे उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हौली सेंट इंग्लिश स्कूल, कोरमंगला, बेंगलुरु से प्राप्त की जबकि उन्होंने उन्हें कॉलेज की शिक्षा नेशनल कॉलेज, बेंगलुरु, R.V. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु से प्राप्त की उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हैअनिल कुंबले के माता पिता का सपना था कि उनका बेटा एक इंजीनियर बने अनिल कुंबले ने यह सपना तो पूरा किया लेकिन वह क्रिकेट से जुड़ गए|

 अनिल कुंबले का प्रारंभिक जीवन

 अनिल कुंबले ने अपने प्रारंभिक जीवन की शुरुआत एक छोटी उम्र में कर दी थी वे पढ़ाई में तो रुचि रखती ही थे लेकिन साथ में उन्होंने क्रिकेट को भी अपना प्रोबेशन बनाया स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट टीम से जुड़ गए थे पूर्वी जब 13 साल के थे उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवा दिया था यहां पर अनिल कुंबले स्कूल के बाद जाया करते थे और देर रात तक प्रैक्टिस किया करते थे 

 अनिल कुंबले के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 19 साल की उम्र में कर्नाटक की टीम की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला जहां पर अपना पहला मैच उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेला और पहले मैच में ही उन्होंने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करके दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया

 अनिल कुंबले के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 टीम में हो गया जहां पर उन्होंने 6 महीने में इतना शानदार प्रदर्शन किया कि उनका चयन भारत की इंटरनेशनल टीम में हो गया|

 अनिल कुंबले का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

 अनिल कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी कलाइयों का जादू 1990 से दिखाना शुरू किया यहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला एकदिवसीय मुकाबले के रूप में खेला था

 अनिल कुंबले का एकदिवसीय क्रिकेट केरियर

 अनिल कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 25 अप्रैल 1990 को की थी अपने पहले मुकाबले में अनिल कुंबले ने 10 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट हासिल किया था

 अनिल कुंबले ने एकदिवसीय क्रिकेट में 227 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 337 विकेट लिए इसमें उन्होंने दो बार पांच विकेट भी लिए एकदिवसीय क्रिकेट में उनका बॉलिंग इकोनामी की 4.31 रहा

 अनिल कुंबले का टेस्ट क्रिकेट कैरियर

 अनिल कुंबले भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में रहे हैं उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में अनेकों रिकॉर्ड बनाए हैं अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 9 अगस्त 1990 को की थी अपने पहले मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे|

 अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 619 विकेट हासिल किए हैं जहां पर उन्होंने 8 बार 10 विकेट हासिल किए हैं जबकि 5 बार 35 विकेट हासिल किए हैं टेस्ट में उनकी बोलिंग की इकोनामी 2.7 रहती थी अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिनमें सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आगे रहे हैं इसके अलावा उन्होंने टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले  गेंदबाज रहे हैं उन्होंने कारनामा 8 बार किया है|

 अनिल कुंबले का T20 क्रिकेट केरियर

अनिल कुंबले ने भारत के अंतरराष्ट्रीय टीम की तरफ से कोई भी T20 मुकाबला नहीं खेला है हालांकि वे आईपीएल में खेल चुके हैं

 अनिल कुंबले का आईपीएल कैरियर

 अनिल कुंबले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल चुके हैं उन्होंने आईपीएल का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 26 अप्रैल 2008 को खेला था अनिल कुंबले आईपीएल में 42 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 45 विकेट हासिल किए हैं|

 अनिल कुंबले का क्रिकेट रिकॉर्ड

Bowling Statistics

  Test ODI T20I IPL
Mat 132 271 - 42
Inn 236 265 - 42
Balls 40850 14496 - 965
Runs 18355 10412 - 1058
Wkt 619 337 - 45
BBI 74 / 10 12 / 6 - 5 / -
BBM 149 / 14 12 / 6 - 5 / -
Eco 2.7 4.31 - 6.58
Avg 29.65 30.9 - 23.51
5W 35 2 - 1
10W 8 0 - 0

अनिल कुंबले की वाइफ

 अनिल कुंबले ने 1999 में चेतना रामतीर्थ से शादी कर ली |चेतना रामतीर्थ कि पहले शादी हो चुकी थी उनकी एक बेटी भी थी लेकिन उनकी शादी टूट गई जिसके बाद उन्होंने 1999 में अनिल कुंबले से शादी कर ली अनिल कुंबले के तीन बच्चे हैं जिनमें एक चेतना के पहले पति से है अनिल के बच्चों का नाम  स्वस्ति और आरुणि (बेटियां), मायस (बेटा) है|

 अनिल कुंबले के रिकॉर्ड

अनिल कुंबले उन गिने-चुने भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने 21 टेस्ट खेलने के कम समय में 100 विकेट लिए।

कुंबले प्रथम स्पिनर तथा द्वितीय भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1998 में 200 विकेट लेने का आंकड़ा पार किया।

1999 में पाकिस्तान के विरुद्ध दिल्ली में खेलते हुए अनिल कुंबले ने 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट लेने का करिश्मा कर दिखाया। वह ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी थे।

भारत की ओर से टेस्ट मैचों में 500 और 600 विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज

कुंबले ने मार्च 2007 तक कुल 113 टैस्ट मैच खेले, जिनमें कुल 547 विकेट लिए।

एक दिवसीय मैचों से सन्यास लेने तक अनिल ने कुल 271 वन डे मैच खेले जिसमें उन्होने 337 विकेट लिए।

1994 में उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 10 ओवर में 33 रन पर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

भारत की ओर से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेनेवाले गेंदबाज। कुंबले ने 1990 से 2008 के बीच चले अप्ने टेस्ट जीवन में खेले 132 टेस्ट मैचों में 40850 गेंदे फेंककर 18355 रन देकर 29.65 की औसत से 619 विकेट लिए।

कपिल देव के बाद ये दूसरे बॉलर थे अपने टेस्ट करियर में 400 विकेट लिए।

ये पहले भारतीय ख़िलाड़ी थे जिन्होंने साल में सबसे अधिक विकेट लिए थे जिसकी संख्या 61 थी।

अनिल कुंबले को 1995 में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया।

 अनिल कुंबले को मिले पुरस्कार

अनिल कुंबले को 1995 में भारत सरकार द्वारा ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

1996 में विजडन क्रिकेटर्स ऑफ़ द इयर में से एक।

 2005 में भारत सरकार का नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फ़ेम, 2015 में ICC का एक खेल पुरस्कार है।

 अनिल कुंबले की नेट वर्थ 

Net Worth (2021) $ 11 Million
Net Worth In Indian Rupees 82 Crore INR
Profession Cricketer
Monthly Income And Salary Rs. 45 Lakhs +
yearly Income Rs. 5 Crore +
Last Updated October 2021