All Awards of IPL 2021, Winner, Purple Cap, Orange Cap, Point Table, Man of the Tournament | आई पी एल 2021 के सभी अवॉर्ड्स ,विजेता ,पर्पल कैप ,ऑरेंज कैप ,प्वाइंट टेबल, मैन ऑफ द टूर्नामेंट

All Awards of IPL 2021, Winner, Purple Cap, Orange Cap, Point Table, Man of the Tournament |  आई पी एल 2021 के सभी अवॉर्ड्स ,विजेता ,पर्पल कैप ,ऑरेंज कैप ,प्वाइंट टेबल, मैन ऑफ द टूर्नामेंट

 आई पी एल 2021 यानी कि आईपीएल का 14 सीजन पूरी तरह सफल हो चुका है और हमें विनर मिल चुका है आई पी एल 2021 दो फेज में खेला गया जहां पर पहला फेज मार्च 2021 इंडिया में खेला गया लेकिन कोविड-19 के वजह से सीजन बीच में ही बंद करना पड़ा इसके बाद सीजन फिर से 19 सितंबर से स्टार्ट हुआ यह इस बार यूएई में खेला गया आई पी एल 2021 के सीजन में हमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले जबकि हमें यहां पर क्रिकेट के नए सितारे देखने को मिली आज आई पी एल 2021 के सीजन से जुड़े सभी सवालों के बारे में बात करने वाले हैं

 ipl points table 2021 

  ipl points table 2021 इस प्रकार रही जहां पर सभी टीमों को 14-14 मैच खेलकर क्वालीफायर में जाना था लेकिन इनमें से मात्र 4 टीमें ही क्वालीफायर कर सकती थी जो 14 -14 मैच में सबसे ज्यादा जीत चुकी थी

इनमें नंबर एक पर चेन्नई सुपर किंग नंबर दो पर दिल्ली कैपिटल्स नंबर 3 पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और नंबर चार पर कोलकाता नाइट राइडर्स थी

क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए जहां पर चेन्नई की बढ़त दिल्ली से हुई जहां पर चेन्नई जीतकर फाइनल में पहुंच गया वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बढ़त कोलकाता नाइट राइडर्स से हुई जहां पर कोलकाता जीत गया

दूसरे क्वालिफाइड मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की बढ़त हुई जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स जीत कर फाइनल में पहुंच गई

जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स पहले से मौजूद था चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला खेला गया यहां पर चेन्नई सुपर किंग 27 रन से मुकाबला जीतकर आई पी एल 2021 का किताब अपने नाम कर लिया

IPL ALL TIME WINNERS LISTV 2008-2020 देखें आईपीएल के पिछले 13 सीज़न WINNAR TEAM

 ipl points table 2021

No. Teams Played Won Lost N/R Points NRR
1 Delhi Capitals 14 10 4 0 20 +0.481
2 Chennai Super Kings 14 9 5 0 18 +0.455
3 Royal Challengers Bangalore 14 9 5 0 18 -0.140
4 Kolkata Knight Riders 14 7 7 0 14 +0.587
5 Mumbai Indians 14 7 7 0 14 +0.116
6 Punjab Kings 14 6 8 0 12 -0.001
7 Rajasthan Royals 14 5 9 0 10 -0.993
8 Sunrisers Hyderabad 14 3 11 0 6 -0.545

IPL 2021 की विजेता टीम-

आईपीएल 2020 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में शानदार वापसी की और 14 मैचों में से 9 में जीत कर क्वालीफाई कर गई यहां पर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से जीतकर फाइनल में पहुंच गई और फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आई पी एल 2021 की विनर बन गई इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स 9 बार फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि तीन बार आईपीएल का खिताब भी जीत चुकी है

 आई पी एल 2021 के सभी अवॉर्ड्स

 आई पी एल 2021 में पर्पल कैप प्लेयर

 पर्पल कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है जो पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करता है इस बार यह कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज हर्षल पटेल ने कर कर दिखाया उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट हासिल किए जहां पर उनका शानदार प्रदर्शन 27 रन देकर पांच विकेट लेना था

No. Player M Ins Ovs Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w/5w
1 Harshal Patel 15 15 56.2 459 32 5/27 14.34 8.14 10.56 1/1
2 Avesh Khan 16 16 61 450 24 3/13 18.75 7.37 15.25 0/0
3 Jasprit Bumrah 14 14 55 410 21 3/36 19.52 7.45 15.71 0/0
4 Mohammed Shami 14 14 52.4 395 19 3/21 20.78 7.50 16.63 0/0
5 Varun Chakaravarthy 16 16 64 410 18 3/13 22.77 6.40 21.33 0/0

आई पी एल 2021 ऑरेंज कैप

 आईपीएल में ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को मिलती है जो पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हैं इस बार ऑरेंज कैप के दावेदार ऋतुराज गायकवाड है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 635 रन बनाए हैं जहां पर उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रन रहा उन्होंने सीजन में एक शतक जबकि चार अर्धशतक लगाए हैं

 No. Player M Ins NO Runs HS Avg BF SR 100/50 4s/6s
1 Ruturaj Gaikwad 16 16 2 635 101* 45.35 466 136.26 1/4 64/23
2 Faf Du Plessis 16 16 2 633 95* 45.21 458 138.20 0/6 60/23
3 KL Rahul 13 13 3 626 98* 62.60 451 138.30 0/3 48/30
4 Shikhar Dhawan 16 16 1 587 92 39.13 471 124.62 0/5 63/16
5 Glenn Maxwell 15 14 2 513 78 42.75 356 144.10 0/6 48/21

आई पी एल 2021 मैन ऑफ द टूर्नामेंट

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए फाफ डु प्लेसिस ने फाइनल मुकाबले में 59 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 86 रन बनाए थे यह रन फाफ डु प्लेसिस और सीएसके के लिए काफी बहुमूल्य साबित हुई जिसके कारण फफ डू प्लेसिस को मैन ऑफ द फाइनल चुना गया

IPL 2021 सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन

 सुपर स्ट्राइक का मतलब हो गया कि सीजन में जिस बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा हो इस बार सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज सिमरन हिटमायर की रही जिनकी स्ट्राइक रेट 168 रही|

IPL 2021 एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन-

आईपीएल 2000 कि किसका अमेजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का वर्ड ऋतुराज गायकवाड को मिला

IPL 2021 ड्रीम इलेवन गेम चेंजर-

इस बार dream11 गेम चेंजर का अवार्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज हर्षल पटेल को गया

IPL 2021 सीजन में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाला खिलाड़ी

 इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने लगाए उन्होंने 30 छक्के लगाए

IPL 2021 परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन -

सीजन का सबसे शानदार कैच रवि बिश्नोई द्वारा पकड़ा गया इस कारण रवि बिश्नोई को परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन चुना गया

IPL 2021 Cred पावर प्लेयर ऑफ द सीजन-

 क्रिएट पावर प्ले ऑफ द सीजन अवार्ड वेंकटेश अय्यर को दिया गया

IPL 2021 मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर

 मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हलचल पटेल को दिया गया

IPL 2021 फेयरप्ले अवॉर्ड-

फेयरप्ले अवॉर्ड राजस्थान रॉयल्स की टीम को दिया गया