अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय | Ajinkya Rahane Biography In Hindi

अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय | Ajinkya Rahane Biography In Hindi

 भारत जैसे देश में क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह माना जाता है और यहां हर क्रिकेटर को उसको साबित करने के लिए मेहनत भी करनी पड़ती है तब जाकर आज भारत में क्रिकेट इतनी ऊंचाइयों पर है तो आज के इस ब्लॉग में हम एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बात करने वाले हैं जो एक गरीब परिवार से निकलकर इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में आगे आया और कई मौकों पर भारत को मैच जिताए वह बल्लेबाज और कोई नहीं वह इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे है तो आज हम अजिंक्य रहाणे के जीवन के बारे में बात करने वाले हैं

  अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (Ajinkya Rahane biography)

पूरा नाम अजिंक्य मधुकर रहाणे
उपनाम  अज्जू, जिंक्स, मिस्टर
डिपेंडेबल v2.0
जन्म 6 जून 1988
जन्म स्थान अश्वि केडी, अहमदनगर,
महाराष्ट्र
आयु/उम्र 33 वर्ष ( जून 2021 तक )
जन्मदिन 6 जून
व्यवसाय  क्रिकेटर
भूमिका बल्लेबाज
राष्ट्रीयता  भारतीय
धर्म  हिन्दू धर्म
नेट वर्थ ज्ञात नहीं
पिता  मधुकर बाबूराव रहाणे
( सिविल इंजीनियर )
माता  सुजाता रहाणे
बहन  अपूर्वा रहाणे
बेटी  आर्या
पत्नी  राधिका धोपावकर
( m. 2014 )
भाई  सशंक रहाणे
वैवाहिक
स्थिति
विवाहित

अजिंक्य रहाणे का परिवार(Ajinkya Rahane's family)

अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को अहमद नगरी महाराष्ट्र मुंबई में हुआ था . अजिंक्य रहाणे एक मराठी परिवार से हैं| तो बात करें उनके पिताजी की उनके पिताजी का नाम मधुकर बाबूराव रहे हैं जो एक सिविल इंजीनियर हुआ करते थे वहीं उनकी माता जी का नाम सुजाता रानी है वहीं इनके एक बहन भी है जिनका नाम अपूर्ण आ रहा है इनका एक भाई भी है जिसका नाम सशंक रहाणे है जबकि उनकी एक बेटी है जिनका नाम आर्य है जबकि इनकी पत्नी का नाम राधिका धोपावकर हैजबकि उनकी एक बेटी है जिनका नाम आर्य है जबकि इनकी पत्नी का नाम राधिका धोपावकर है

 अजिंक्य रहाणे की शिक्षा( Ajinkya Rahane's Education)

 तो बात करें अजिंक्य रहाणे की शिक्षा की और अजिंक्य रहाणे क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई में भी काफी रूचि रखते थे वह महाराष्ट्र के एसपी जोशी हाई स्कूल से पढ़ाई किए हुए हैं जबकि वह बीकॉम तक की पढ़ाई किए हुए हैं

 अजिंक्य का शुरुआती केरियर(Ajinkya's early career)

 तो बात करें अजिंक्य रहाणे के शुरुआती कैरियर का तो अजिंक्य रहाणे का शुरुआती करियर काफी परेशानियों में गुजरा अजिंक्य रहाणे का परिवार एक मध्यवर्ती परिवार था जिसके कारण वह क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे को अच्छी कोचिंग ज्वाइन नहीं करवा सकता था जिसके कारण अजिंक्य रहाणे ने अपने इलाके के ही पास के क्रिकेट क्लब ज्वाइन किया लेकिन जैसे-जैसे अजिंक्य रहाणे बड़े होते गए उनका क्रिकेट भी उतना ही निकाल कर बाहर आने लगा जिसके कारण अजिंक्य रहाणे धीरे-धीरे क्रिकेट में अपने पैर जमाने लगे जब जाकर वे 17 साल की उम्र में उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे से क्रिकेट सीखना प्रारंभ किया | अजिंक्य 7 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे

अजिंक्य रहाणे का प्रथम श्रेणी,डॉमेस्टिक करियर(Ajinkya Rahane's first-class, domestic career)

 अजिंक्य रहाणे ने अपने डोमेस्टिक करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में की थी अजिंक्य रहाणे मुंबई की तरफ से निशा ट्रॉफी में खेले लेकिन दिलचस्पी की बात यह थी कि उन्होंने इस में डेब्यू पाकिस्तान में किया था क्योंकि यह ट्रॉफी उस वक्त पाकिस्तान में हो रही थी उस समय चयनकर्ताओं की नजर में और कोई भी खिलाड़ी नहीं था जिसके कारण अजिंक्य रहाणे को चुना गया और अजिंक्य रहाणे ने वापस डेवी भी किया अजिंक्य रहाणे को अपनी देवी मैच में ही चयनकर्ताओं को अपनी काबिलियत का परिचय देना था अजिंक्य रहाणे ने वह किया कि उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में शतक ठोक दिया उन्होंने 207 गेंदों में 147 रन बनाए जिसके कारण उनकी शानदार पारी की तारीख से चालू होने लगी और उन्हें एक ओपनिंग सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जाने लगा

इस पारी के बाद अजिंक्य ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने एक और ट्रॉफी में इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के सामने खेलते हुए दुलीप ट्रॉफी में 172 रन की शानदार पारी खेली
इसके बाद ही 2007 में अजिंक्य रहाणे को मुंबई की टीम की तरफ से रणजी मैच के लिए चुना गया चुना गया इस ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे ने अपनी डेब्यू मैच में वसीम जाफर के साथ मिलकर 171 रन की साझेदारी की जिसमें अजिंक्य ने 61 रन का योगदान दिया था|

 और इस साल अजिंक्य रहाणे का रणजी ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने मुंबई की टीम की तरफ से खेलते हुए 1089 रन का शानदार योगदान दिया जिसके कारण मुंबई और38 बार रणजी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे इसके बाद अजिंक्य ने रणजी के लगातार तीन सीजन में 1000 से ज्यादा रन बनाए और भारतीय टीम का इंटरनेशनल टेस्ट टीम में चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया इसके बाद इन्होंने ईरानी ट्रॉफी में भी राजस्थान के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने 152 रन की शानदार पारी खेली और इंडिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए प्रबल दावेदार बन गए

 अजिंक्य रहाणे का अंतरराष्ट्रीय कैरियर(Ajinkya Rahane's International Career)

 अजिंक्य रहाणे का टेस्ट कैरियर

 अजिंक्य रहाणे के लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2011 में टेस्ट टीम में चुन लिया गया लेकिन 2011 में अजिंक्य रहाणे को खेलने का मौका नहीं मिला उन्हें पहला मैच 16 महीने बाद खेलने को मिला 22 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे ने अपना पहला मैच खेला उन्हें अपना पहला मैच सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने का मौका मिला उस समय में चल रहे थे जिसके कारण के कोई चांस नहीं थे लेकिन उस वक्त चोटिल हो गए थे उस वक्त गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया गया था गौतम गंभीर भी उस समय जोंडिस हो गया था जिसका फायदा नहीं उठा पाए और बहुत होगे जिसके कारण उनके उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे

 अजिंक्य रहाणे को कुछ समय के लिए टीम इंडिया से बाहर भी रहना पड़ा लेकिन 2013-14 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली जहां पर अजिंक्य रहाणे ने अपने फोन को दिखाते हुए 209 रन की शानदार पारी खेली और अजिंक्य रहाणे ने 15 फरवरी 2014 को अपना पहला टेस्ट शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया और यह शतक टीम इंडिया कि मुश्किल समय में आया था और इंडिया यह मैच जीत गई थी उसके बाद हर संख्या में काफी शानदार प्रदर्शन करते चले गए उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 371 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 393 रन बनाए 2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके थे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका भी मिला और को टेस्ट में उपकप्तान तो बना ही दिया गया था लेकिन उन्हें काफी बार कप्तानी करने का मौका भी मिला है

 अजिंक्य रहाणे का एक दिवसीय कैरियर

 टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और 3 सितंबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने अपना पहला वनडे मैच खेला और पहले ही मैच में अजिंक्य रहाणे ने शानदार 40 रन बनाए

अजिंक्य रहाणे का T20 करियर

अजिंक्य रहाणे ने अपना T20 करियर की शुरुआत गत 30 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ ही की थी और उन्होंने अपने पहले ही मैच में 49 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन अजिंक्य रहाणे T20 क्रिकेट में इतने सफल नहीं हो पाई

अजिंक्य रहाणे आईपीएल करियर(Ajinkya Rahane IPL Career)

अजिंक्य रहाणे ने अपना पहला आईपीएल का मैच 27 अप्रैल 2008 को खेला था उन्होंने अपना डेब्यू मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से किया था जहां पर पहले मैच में जीरो पर आउट हो गए थे जिसके बाद से अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन आगे नहीं करता ही रहा अजिंक्य रहाणे लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल चुके हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं अजिंक्य रहाणे इसके अलावा मुंबई इंडियंस और पुणे वॉरियर्स के साथ भी खेल चुके हैं फिलहाल अजिंक्य रहाणे 2020 से दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और वहां पर काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं

 अजिंक्य रहाणे की वाइफ( Ajinkya Rahane's wife)

 अजिंक्य रहाणे की वाइफ बात करे अजिंक्य रहाणे की पत्नी की अजिंक्य रहाणे की पत्नी का नाम राधिका धोपावकर है तो राधिका धोपावकर अजिंक्य रहाणे की लंबे समय से प्रेमिका थी और उन्होंने मार्च 2014 में शादी कर ली उनसे उनकी एक बेटी भी है जिनका नाम आर्या रहाणे है

Ajinkya Rahane Net Worth(Ajinkya Rahane Net Worth)

Name Ajinkya Rahane
Net Worth (2021) $9 Million
Net Worth In Indian Rupees Rs. 65 Crore
Profession Indian Cricketer
Monthly Income And Salary 50 Lakhs +
yearly Income 6 Crore +
Last Updated September 2021
Question 1 :अजिंक्य रहाणे 1 साल में कितना पैसा कमा लेते हैं?

Answers : Rs. 65 Crore.

Question 2 :अजिंक्य रहाणे के लोग और किस नाम से जानते हैं?

Answers : अज्जू, जिंक्स, मिस्टरडिपेंडेबल v2.0.

Question 3 :अजिंक्य रहाणे की पत्नी का नाम क्या है?

Answers : राधिका धोपावकर.

Question 4 :अजिंक्य रहाणे ने अपनी बेटी का नाम क्या रखा?

Answers : आर्या.

Question 5 :अजिंक्य रहाणे ने शादी कब की?

Answers : मार्च 2014.

Question 6 :अजिंक्य रहाणे कौन से स्कूल में पढ़े हुए हैं?

Answers : वह महाराष्ट्र के एसपी जोशी हाई स्कूल से पढ़ाई किए हुए हैं .

Question 7 :अजिंक्य रहाणे कौन सी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किए?

Answers : अजिंक्य 7 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे.

Question 8 :अजिंक्य रहाणे आईपीएल में किस टीम के कप्तान रह चुके हैं?

Answers : राजस्थान रॉयल्स.

Question 9 :अजिंक्य रहाणे के पिताजी क्या काम करते हैं?

Answers : ( सिविल इंजीनियर ).

Question 10 :अजिंक्य रहाणे डोमेस्टिक क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हैं?

Answers : मुंबई की तरफ से.

Question 11 :अजिंक्य रहाणे कहां तक पढ़े हुए हैं?

Answers : वह बीकॉम तक की पढ़ाई कि.