टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों की हुई छुट्टी और रोहित शर्मा बने कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों की हुई छुट्टी और रोहित शर्मा बने कप्तान

एकदिवसीय विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना पड़ा था। वनडे वर्ल्ड कप के पश्चात टीमें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। इस टूर्नामेंट में लगभग 6 से 7 महीने का समय है। उससे पहले भारतीय प्रशसकों का फेमस टूर्नामेंट आईपीएल सीजन 17वां शुरू होगा, जिसमें सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों पर टीमों ने काफी मात्रा में पर्स को खर्च किया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह रिज़र्व हो गई है। यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कराने वाली है। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है जो अभी से जोड़-सोर से तैयारियों में लगी हुई है और टीमों की कमजोरी से लेकर मजबूती पर काम कर रही है। इसी बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है।

यह भी पढ़े:- वर्ल्ड कप के घातक कप्तान रोहित शर्मा ने तैयार की टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग 11, सीनियर खिलाड़ियों की हुई वापसी

हार्दिक पांड्या समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों की होगी छुट्टी  

हार्दिक पांड्या समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों की होगी छुट्टी  

हार्दिक पांड्या को 2022 में टी20 के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हरिक पांड्या चोट की वजह से बाहर हो गए थे और अभी तक उनकी वापसी के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं और आधिकारिक रूप से जानकारी मिली है कि आईपीएल समेत टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या नहीं देखने को मिलेंगे। इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ में मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और रिंकू सिंह का नाम शामिल है।

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान

रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच के बाद टी20 में हिटमैन को बतौर कप्तान नहीं देखा गया था। हालांकि, उसके बाद से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान सभालते हुए नज़र आए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन कुल मिलाकर 6 महीने बाद होने वाला है और रोहित शर्मा दोबारा टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर रहेंगे, तो हिटमैन को टीम की भूमिका संभालनी होगी और फैंस इसे देखकर काफी उत्साहित होंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी